Thursday, March 22, 2018

पानी का गीत / तारादत्त निर्विरोध

पानी के दरपन पै यों कंकरी न मारो
बिम्बों का जीवन बिखर जायेगा ।

पानी के भीतर भी रहता है पानी,
पानी के ऊपर भी बहता है पानी ।
सागर के पानी को हाथों से तोला तो
लहरों का कंचन उतर जाएगा ।

संभव न पानी के पानी को आँकना,
लगता ज्यों अपने ही भीतर से झाँकना ।
यौवन को दोषों की आँखों से देखा तो
परदे का बचपन उघर जायेगा ।

खारा या मीठा हो पानी तो पानी,
गंदलाया फिर भी सजल है कहानी ।
मोती तलाशोगे निर्जल की तहों से तो
दलदल का दर्शन उभर जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...