Sunday, March 28, 2021

होरी खेलन कू आई राधा प्यारी / मीराबाई

होरी खेलन कू आई राधा प्यारी हाथ लिये पिचकारी॥
....हाथ लिये पिचकारी।।
कितना बरस के कुंवर कन्हैया कितना बरस राधे प्यारी॥
....हाथ लिये पिचकारी।।
सात बरस के कुंवर कन्हैया बारा बरस की राधे प्यारी॥
....हाथ लिये पिचकारी।।
अंगली पकड मेरो पोचो पकड्यो बैयां पकड झक झारी॥
....हाथ लिये पिचकारी।।
मीरा कहे प्रभु गिरिधर नागर तुम जीते हम हारी॥
....हाथ लिये पिचकारी।।

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...