Friday, October 30, 2020

क्या सरोकार अब किसी से मुझे / ज़िया जालंधरी

क्या सरोकार अब किसी से मुझे
वास्ता था तो था तुझी से मुझे

बे-हिसी का भी अब नहीं एहसास
क्या हुआ तेरी बे-रूख़ी से मुझे

मौत की आरज़ू भी कर देखो
क्या उम्मीदें थीं जिंदगी से मुझे

फिर किसी पर न ए‘तिबार आए
यूँ उतारो न अपने जी से मुझे

तेरा ग़म भी न हो तो क्या जीना
कुछ तसल्ली है दर्द ही से मुझे

कितना पुरकार हो गया हूँ कि था
वास्ता तेरी सादगी से मुझे

कर गए किस क़दर तबाह ‘ज़िया’
दुश्मन अंदाज़-ए-दोस्ती से मुझे

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...