Wednesday, July 1, 2020

आइने के सामने / ध्रुव शुक्ल

आइने के सामने, बाती जब आती है।
बाती को बुलाती है, बाती ही बुलाती है।

बाती ख़ूब हँसती है, बाती को हँसाती है।
बाती घूम जाती है, बाती को घुमाती है।

बाती जब पकड़ती है, बाती को पकड़ती है।
हाथ नहीं आती है, बाती रूठ जाती है।

बाती ही मनाती है, बाती को मनाती है।
बाती चली जाती है, बाती रह जाती है।

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...