Saturday, May 23, 2020

आदमी ज़िन्दा रहे किस आस पर / दरवेश भारती

आदमी ज़िन्दा रहे किस आस पर
छा रहा हो जब तमस विश्वास पर

भर न पाये गर्मजोशी से ख़याल
इस क़दर पाला पड़ा एहसास पर

वेदनाएँ दस्तकें देने लगें
इतना मत इतराइये उल्लास पर

जो हो खुद फैला रहा घर-घर इसे
पायेगा क़ाबू वो क्या सन्त्रास पर

नासमझ था, देखा सागर की तरफ़
जब न संयम रख सका वो प्यास पर

सत्य का पंछी भरेगा क्या उड़ान
पहरुआ हो झूठ जब आवास पर

दुख को भारी पड़ते देखा है कभी
आपने 'दरवेश' हास-उपहास पर

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...