Tuesday, April 21, 2020

वो जो तेरे फ़क़ीर होते हैं / अब्दुल हमीद अदम

वो जो तेरे फ़क़ीर होते हैं
आदमी बे-नज़ीर होते हैं

देखने वाला इक नहीं मिलता
आँख वाले कसीर होते हैं

जिन को दौलत हक़ीर लगती है
उफ़! वो कितने अमीर होते हैं

जिन को क़ुदरत ने हुस्न बख़्शा हो
क़ुदरतन कुछ शरीर होते हैं

ज़िंदगी के हसीन तरकश में
कितने बे-रहम तीर होते हैं

वो परिंदे जो आँख रखते हैं
सब से पहले असीर होते हैं

फूल दामन में चंद रख लीजे
रास्ते में फ़क़ीर होते हैं

है ख़ुशी भी अजीब शय लेकिन
ग़म बड़े दिल-पज़ीर होते हैं

ऐ 'अदम' एहतियात लोगों से
लोग मुनकिर-नकीर होते हैं

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...