Tuesday, December 17, 2019

एक चाँद / टोनी कक्कड़

एक चाँद आसमाँ  पे रात भर ठहरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है

एक चाँद आसमाँ  पे रात भर ठहरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
कोई भी ले जाए उसको
जाने उसका हक़ है उसको, बोलो ना
जाने दो....
जाने दो....
जाने दो....
इस बात पे... फिर कभी बात कर लेंगे
रह गये जो हिसाब, वो तेरे साथ कर लेंगे

शायद ये पता है चाँद को
चाँद किसी का भी नहीं है
बँटा-बँटा सा ही है
एक तरफ़ा नहीं है
कुछ देर और है....
अब रात ढल रही
फिर जाएगा ये चाँद
कहीं दूर
मेरे रास्ते का मैं...
तेरे सफर का तू...
संग ले चला सुरूर
आ आ

रह गए जो सवाल...
वो कल रात कर लेंगे
जाने दो....
जाने दो....
जाने दो....
इस बात पे... फिर कभी बात कर लेंगे

(Listen to the song from movie 'LOEV' here on YouTube)

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...