Saturday, December 22, 2018

कौन उसे रो लेता था / जयंत परमार

कौन उसे रो लेता था
मेरा दुख तो तन्हा था

शाम ढली तो तन्हा पेड़
किसको सदाएँ देता था

हाथ हिलाती थी खिड़की
शाम का आख़िरी तारा था

काँपते बर्गों गुल की तरह
हाल हमारे दिल का था

काग़ज़ पर खिड़की खींची
जिसमें तेरा चेहरा था।

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...