Sunday, February 18, 2018

मेरा मेरा छोड़ गँवारा / दादू दयाल

मेरा मेरा छोड़ गँवारा, 
सिरपर तेरे सिरजनहारा।

अपने जीव बिचारत नाहीं, 
क्या ले गइला बंस तुम्हारा॥

तब मेरा कत करता नाहीं, आवत है हंकारा।
काल-चक्रसूँ खरी परी रे, बिसर गया घर-बारा॥

जाइ तहाँका संयम कीजै, बिकट पंथ गिरधारा।
दादू रे तन अपना नाहीं, तौ कैसे भयो सँसारा॥

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...