Friday, January 29, 2021

You're A Blessing Indeed / Edgar Andrade Baguio

You came a day after a world's first taste of terror,
When all calculations were in error;
From deep pockets to empty long tables,
Where all were shaken like twisted cables;
Still, you're such a blessing indeed!

Grown fast from nursery to Senior High,
You amused your five siblings with your cry;
Which sounds like a guitar, piano or frog,
Allowing some insects to dance in smog;
You're a funny blessing indeed!

Later you struggled a lot to employ,
A stern balance of chores or play a toy;
Which cost you very dear lessons anew,
Leaving you with precious rites to renew;
You're such a pure blessing indeed!

Now that you're approaching your manhood stage,
Forget not the power that goes with age;
Came from inner tones to a booster din,
Flashing your life's mission: some souls to win;
Yes son, you're a blessing indeed!

Thursday, January 28, 2021

दरवाज़ों का नाम नहीं है / दिनेश जुगरान

यह कैसी बस्ती है
अनजानी
न छज्जे हैं
न आँगन
दरवाज़ों का नाम नहीं है
आवाज़ों के जंगल में
कोई भी हैरान नहीं है
भय से काँपती
पुतलियों में
बन्द हैं
गरम ओस के टुकड़े
सुबह का कोई नाम नहीं है

आसमानों में लिखे हैं
हादसों के क़िस्से
दीवारों पर टँगे हैं
चीख के धब्बे
दोपहर की लम्बी परछाइयों में
आश्वासनों की पहचान नहीं है
पत्थरों में नहीं होती
प्रतिस्पर्धा
देते हैं एक-दूसरे को
स्थान
रहने का
और बन जाते हैं
एक दीवार

इस बस्ती की
पहचान यही है

Wednesday, January 27, 2021

आरत-भारत / नाथ कवि

हे दीन दयाल कृपाल गुपाल,
बिना तुम संकट माँहि समाज।
हम दीन दुखी अति ही किसान,
हैं वसनहीन घर में न नाज॥

कहें ‘नाथ’ टेर कर ना अबेर,
अपना सा फिर करदे सुराज।
अभिमानन के कर मान चूर,
आ भारत की रख लाज आज॥

Tuesday, January 26, 2021

Living Hell / Dorsey Baker

when the world becomes
a nightmare
it's a living hell

when the world
becomes a nightmare
you know very well
that it is a
living hell

the smile upon
your face it becomes
a frown
skies full
of thunder
and lightning
heavy rain
comes down
when the world
becomes a
nightmare
it's a living hell
the wind blows wide
across the sky
the storm
touches earth
with it's flickering eye
when the world
becomes a nightmare
it's a living hell

Monday, January 25, 2021

The Life That I Have / Leo Marks

The life that I have
Is all that I have
And the life that I have
Is yours

The love that I have
Of the life that I have
Is yours and yours and yours.

A sleep I shall have
A rest I shall have
Yet death will be but a pause
For the peace of my years
In the long green grass
Will be yours and yours and yours.

Saturday, January 23, 2021

हम स्वागत गान सुनायें क्या? / बलबीर सिंह 'रंग'

हम स्वागत गान सुनायें क्या?

ओ विप्लव गायन के गायक
स्वातन्त्र्य समर के नवनायक
जीवन के नवजीवन दायक
शब्दों से तुम्हें सजायें क्या?
हम स्वागत गान सुनायें क्या?

हम दीन हीन मन से मलीन
पाकर तुम जैसा रस प्रवीण
जग हमको कहता पराधीन
यह दुःख अपना समझायें क्या?
हम स्वागत गान सुनायें क्या?

जिस संस्था के हैं आप नूर
वह करती तुमको दूर-दूर
तब हो जाता मन चूर-चूर
हम इसका भेद बतायें क्या?
हम स्वागत गान सुनायें क्या?

हम पड़े आज पर के पाले
तुम स्वतन्त्रता के मतवाले
तुम बंगाली विषयर काले
काले पर रंग चढ़ायें क्या?
हम स्वागत गान सुनायें क्या?

(नोट - कवि द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को समर्पित)

Friday, January 22, 2021

कृष्ण / हसरत मोहानी

मथुरा कि नगर है आशिक़ी का
दम भरती है आरज़ू इसी का

हर ज़र्रा-ए-सर-ज़मीन-ए-गोकुल
दारा है जमाल-ए-दिलबरी का

बरसाना-ओ-नंद-गाँव में भी
देख आए हैं जल्वा हम किसी का

पैग़ाम-ए-हयात-ए-जावेदाँ था
हर नग़्मा-ए-कृष्ण बाँसुरी का

वो नूर-ए-सियाह या कि हसरत
सर-चश्मा फ़रोग़-ए-आगही का

Thursday, January 21, 2021

गिलहरी / नरेश मेहन

पेड़ से उतर कर
बहुत चहकती-फुदकती थी
मेरे आंगन में
बच्चों की तरह
कभी पूँछ हिलाती
मेरे गुड़िया की तरह
कभी मुंह बनाती
अठखेलियाँ करती

कभी पेड़ पर
कभी मुंडेर पर
चढ़ती-उतरती
निकल जाती पास से
एक बच्ची की तरह
मुझे
बहुत अच्छी लगती थी
वह गिलहरी
ठीक मेरी बेटी की तरह ।

मैं चाहता था
यूं ही खेलती रहे
मेरे आंगन में
मेरी बच्ची
और यह गिलहरी ।
मगर एक दिन
काट दिया गया वह पेड़
एक विशाल भवन के लिए ।

पेड़ के साथ ही
चली गई गिलहरी
न जाने कहाँ
कर गई सूना मेरा जहाँ
ठीक उसी तरह
चली गई थी
पराई होकर
जैसे
मेरी बेटी!

Wednesday, January 20, 2021

Song of the Moon / Claude McKay

The moonlight breaks upon the city's domes,
And falls along cemented steel and stone,
Upon the grayness of a million homes,
Lugubrious in unchanging monotone.
Upon the clothes behind the tenement,
That hang like ghosts suspended from the lines,
Linking each flat to each indifferent,
Incongruous and strange the moonlight shines.

There is no magic from your presence here,
Ho, moon, sad moon, tuck up your trailing robe,
Whose silver seems antique and so severe
Against the glow of one electric globe.

Go spill your beauty on the laughing faces
Of happy flowers that bloom a thousand hues,
Waiting on tiptoe in the wilding spaces,
To drink your wine mixed with sweet drafts of dews.

Tuesday, January 19, 2021

All The Faces / Creed Bratton

I saw a friend today it had been a while
And we forgot each other's names
But it didn't matter because deep inside
The feeling still remained the same

We talked of knowing one before you've met
And how you feel more than you see
And other worlds that lie in spaces in between
And angels you can see

And all the faces that I know
Have that same familiar glow
I think I must have known them somewhere once before
All the faces that I know

And all the faces
We see each and every day
When I get home at night
You're the face I need

And when my mind's absorbed on my private little screen
And I'm walking blind through a sea of unknown men
I hear a voice reminding me there across the street
Walks an old forgotten friend

We don't have to say a word
It's really better left unsaid
Just lights through eyes that recognize
All the faces that I know
All the faces that I know

And all the faces
We see each and every day
When I get home at night
You're the face I need
When I get home at night
You're the only face I need

Monday, January 18, 2021

चलो, मेला चलें / जयप्रकाश त्रिपाठी

शब्द हैरान, परेशान चलो, मेला चलें।
सजी है दिल्ली में दुकान, चलो, मेला चलें।

नहीं जुटा किराया, जोड़ता, जुटाता रहा,
जेब में कैसे पड़े जान, चलो, मेला चलें।

अब कहाँ ख़ून-पसीने की बात होती है,
वाह रे मेरा हिन्दुस्तान, चलो, मेला चलें।

मेरे छप्पर में टँगी लालटेन छोटी-सी,
वहाँ बड़े-बड़े मकान, चलो, मेला चलें।

हर तरफ भीड़ है, भरमार है किताबों की,
ठाट से बिक रहा है ज्ञान, चलो, मेला चलें।

बिक रहे, जिनकी खरीदारी के तमाशे हैं
सजा-धजा प्रगति मैदान, चलो, मेला चलें।

ढोल पीटें कि उसने क्या गजब का लिक्खा है,
फूँक मारें, भरें उड़ान, चलो, मेला चलें।

कबाड़ भी है, बेहिसाब है अगड़म-बगड़म
नाचे, गाएँ, तोड़ें तान, चलो, मेला चलें।

Sunday, January 17, 2021

The Shepherd / William Blake

How sweet is the shepherd's sweet lot!
From the morn to the evening he strays;
He shall follow his sheep all the day,
And his tongue shall be filled with praise.

For he hears the lambs' innocent call,
And he hears the ewes' tender reply;
He is watchful while they are in peace,
For they know when their shepherd is nigh.

Saturday, January 16, 2021

हे भारत के राम जगो! / श्याम सुन्दर रावत

हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूँ,
सौ धर्मों का धर्म एक, बलिदान बताने आया हूँ ।
सुनो हिमालय कैद हुआ है, दुश्मन की जंजीरों में
आज बता दो कितना पानी, है भारत के वीरो में,
खड़ी शत्रु की फौज द्वार पर, आज तुम्हे ललकार रही,
सोये सिंह जगो भारत के, माता तुम्हे पुकार रही ।
रण की भेरी बज रही, उठो मोह निद्रा त्यागो,
पहला शीष चढाने वाले, माँ के वीर पुत्र जागो।
बलिदानों के वज्रदंड पर, देशभक्त की ध्वजा जगे,
और रण के कंकण पहने है, वो राष्ट्रभक्त की भुजा जगे ।।

अग्नि पंथ के पंथी जागो, शीष हथेली पर धरकर,
जागो रक्त के भक्त लाडले, जागो सिर के सौदागर,
खप्पर वाली काली जागे, जागे दुर्गा बर्बंडा,
और रक्त बीज का रक्त चाटने, वाली जागे चामुंडा ।
नर मुंडो की माला वाला, जगे कपाली कैलाशी,
रण की चंडी घर घर नाचे, मौत कहे प्यासी प्यासी,
रावण का वध स्वयं करूँगा, कहने वाला राम जगे,
और कौरव शेष न एक बचेगा, कहने वाला श्याम जगे ।।

परशुराम का परशु जगे, रघुनन्दन का बाण जगे ,
यदुनंदन का चक्र जगे, अर्जुन का धनुष महान जगे,
चोटी वाला चाणक्य जगे, पौरुष का पुरष महान जगे
और सेल्यूकस को कसने वाला, चन्द्रगुप्त बलवान जगे ।
हठी हमीर जगे जिसने, झुकना कभी नहीं जाना,
जगे पद्मिनी का जौहर, जागे केसरिया बाना,
देशभक्ति का जीवित झण्डा, आजादी का दीवाना,
और वह प्रताप का सिंह जगे, वो हल्दी घाटी का राणा ।।

दक्खिन वाला जगे शिवाजी, खून शाहजी का ताजा,
मरने की हठ ठाना करते, विकट मराठो के राजा,
छत्रसाल बुंदेला जागे, पंजाबी कृपाण जगे,
दो दिन जिया शेर के माफिक, वो टीपू सुल्तान जगे ।
कनवाहे का जगे मोर्चा, जगे झाँसी की रानी,
कलवाहे का जगे मोर्चा, पानीपत मैदान जगे,
जगे भगत सिंह की फांसी, राजगुरु के प्राण जगे ।।

जिसकी छोटी सी लकुटी से (बापू ), संगीने भी हार गयी,
हिटलर को जीता वे फौजेे, सात समुन्दर पार गयी,
मानवता का प्राण जगे, और भारत का अभिमान जगे,
उस लकुटी और लंगोटी वाले, बापू का बलिदान जगे।
आजादी की दुल्हन को जो, सबसे पहले चूम गया,
स्वयं कफ़न की गाँठ बाँधकर, सातों भावर घूम गया,
उस सुभाष की शान जगे, उस सुभाष की आन जगे,
ये भारत देश महान जगे, ये भारत की संतान जगे ।।

क्या कहते हो मेरे भारत से चीनी टकराएंगे ?
अरे चीनी को तो हम पानी में घोल घोल पी जाएंगे,
वह बर्बर था वह अशुद्ध था, हमने उनको शुद्ध किया,
हमने उनको बुद्ध दिया था, उसने हमको युद्ध दिया ।
आज बँधा है कफ़न शीष पर, जिसको आना है आ जाओ,
चाओ-माओ चीनी-मीनी, जिसमें दम हो टकराओ
जिसके रण से बनता है, रण का केसरिया बाना,
ओ कश्मीर हड़पने वाले, कान खोल सुनते जाना ।।

रण के खेतो में जब छायेगा, अमर मृत्यु का सन्नाटा,
लाशो की जब रोटी होंगी, और बारूदों का आटा,
सन सन करते वीर चलेंगे, जो बामी से फन वाला,
फिर चाहे रावलपिंडी वाले हो, या हो पेकिंग वाला ।
जो हमसे टकराएगा, वो चूर चूर हो जायेगा,
इस मिटटी को छूने वाला, मिटटी में मिल जायेगा,
मैं घर घर में इन्कलाब की, आग लगाने आया हूँ,
हे भारत के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूं ।।

(Recommendation: Listen to the goosebump givng recital of the poem by Ashutosh Rana Ji here)

Friday, January 15, 2021

नेलपालिश / वर्तिका नन्दा

जब भी सपने बुनने की धुन में होती हूं
गाती हूं अपने लिखे गीत
अपने कानों के लिए
तो लगाने लगती हूं जाने-अनजाने अपने नाखूनों पर नेलपालिश।

एक-एक नाखून पर लाल रंग की पालिश
जब झर-झर थिरकने लगती है
मैं और मेरा मन-दोनों
रंगों से लहलहा उठते हैं।

इसलिए मुझसे
मेरे होठों की अठखेलियों का हक
भले ही लूटने की कोशिश कर लो
लेकिन नेलपालिश चिपकाने का
निजी हक
मुझसे मत छीनना।
नाखूनों पर चिपके ये रंग
मेरे अश्कों को
जरा इंद्रधनुषी बना देते हैं और
मुझे भी लगने लगती है
जिंदगी जीने लायक।

तुम नहीं समझोगे
ये नाखून मुझे चट्टानी होना सिखाते हैं।
इनके अंदर की गुलाबी त्वचा
मन की रूई को जैसे समेटे रखती है।

ये लाल-गुलाबी नेलपालिश की शीशियां
मेरे बचपन की सखी थीं
अब छूटते यौवन का प्रमाण।

ड्रैसिंग टेबल पर करीने से लगी ये शीशियां
मुझे सपनों के ब्रश को
अपने सीने के कैनवास पर फिराने में मदद करती हैं।
ये मेरा उड़नखटोला हैं।
मुझे इनसे खेलने दो।

पत्रकार होने से क्या होता है?
मन को भाती तो
नेलपालिश की महक ही है,
माइक की खुरदराहट नहीं।

Thursday, January 14, 2021

Acquainted With The Night / Robert Frost

I have been one acquainted with the night.
I have walked out in rain - and back in rain.
I have outwalked the furthest city light.

I have looked down the saddest city lane.
I have passed by the watchman on his beat
And dropped my eyes, unwilling to explain.

I have stood still and stopped the sound of feet
When far away an interrupted cry
Came over houses from another street,

But not to call me back or say good-bye;
And further still at an unearthly height,
One luminary clock against the sky

Proclaimed the time was neither wrong nor right.
I have been one acquainted with the night.

Wednesday, January 13, 2021

Taking Turns / Jeanie Greensfelder

I pass a woman on the beach.
We both wear graying hair,
feel sand between our toes,
hear surf, and see blue sky.
I came with a smile.
She came to get one.

No. I'm wrong.

She sits on a boulder
by a cairn of stacked rocks.
Hands over her heart,
she stares out to sea.
Today's my turn to hold the joy,
hers the sorrow.

Tuesday, January 12, 2021

श्रमिक / धीरेन्द्र अस्थाना

लफ्ज़ दर लफ्ज़
ज़िन्दगी जीता
कभी धरती के सीने को
फाड़कर उगाता जीवन;

पहाडों को फोडकर;
निकालता नदियाँ ।

जिसकी पसीने की
हर एक बूँद दर्शन का
ग्रन्थ रचती ।

उसके जीवन का
हर गुजरता क्षण
ऋचाएँ रचता;

हर सभ्यता का निर्माता
तिरष्कृत और बहिष्कृत
ही रहा सदियों से।

Monday, January 11, 2021

प्रारब्ध हो तुम / नंदा पाण्डेय

सुनो!!
तुम प्रारब्ध हो मेरे
ये तो नहीं कहूँगी...पर हाँ
तुम एक शुरुआत जरूर हो
मेरी जिंदगी के उस पन्ने की
जिसमें वसंत तो है
पर वो खुशबु नहीं है
जिसकी कल्पना
मैंने की थी...!!

तुम अंत होंगे
ये भी मैं नहीं जानती...!!

हाँ कभी - कभी
ऐसा लगता है
कहीं सब कुछ छूट गया तो...?
मुझे तुम्हारे बेरुखेपन पर
शंका होती है...

मिलते हो तो,
पल दो पल लगता है कि
हमेशा मेरे भीतर बहते हो
कभी बेगाने थे ही नहीं...
और जब नहीं
मिलते हो
तो लगता है
कोई सपना था, जो
आँख खुलते ही टूट गया...!

अब जल्दी से
आ जाओ
और बरस जाओ
सावन की घटा बन कर
भिगो कर रख दो
समूचा अस्तित्व मेरा
दिल चाहता है
बहती जाऊँ मैं भी
सृजन की नदी में,
तुम्हारे साथ-साथ...और
बिना थके
बटोरती रहूँ
सारे संवाद...!!

पर तुम मिलते कहाँ हो...

Sunday, January 10, 2021

A Light In The Attic / Shel Silverstein

There's a light on in the attic.
Though the house is dark and shuttered,
I can see a flickerin' flutter,
And I know what it's about.
There's a light on in the attic.
I can see it from the outside.
And I know you're on the inside... lookin' out.

Saturday, January 9, 2021

The Oak Tree / Johnny Ray Ryder Jr

A mighty wind blew night and day
It stole the oak tree's leaves away
Then snapped its boughs and pulled its bark
Until the oak was tired and stark

But still the oak tree held its ground
While other trees fell all around
The weary wind gave up and spoke.
How can you still be standing Oak?

The oak tree said, I know that you
Can break each branch of mine in two
Carry every leaf away
Shake my limbs, and make me sway

But I have roots stretched in the earth
Growing stronger since my birth
You'll never touch them, for you see
They are the deepest part of me

Until today, I wasn't sure
Of just how much I could endure
But now I've found, with thanks to you
I'm stronger than I ever knew

Friday, January 8, 2021

Alone / Maya Angelou

Lying, thinking
Last night
How to find my soul a home
Where water is not thirsty
And bread loaf is not stone
I came up with one thing
And I don't believe I'm wrong
That nobody,
But nobody
Can make it out here alone.

Alone, all alone
Nobody, but nobody
Can make it out here alone.

There are some millionaires
With money they can't use
Their wives run round like banshees
Their children sing the blues
They've got expensive doctors
To cure their hearts of stone.
But nobody
No, nobody
Can make it out here alone.

Alone, all alone
Nobody, but nobody
Can make it out here alone.

Now if you listen closely
I'll tell you what I know
Storm clouds are gathering
The wind is gonna blow
The race of man is suffering
And I can hear the moan,
'Cause nobody,
But nobody
Can make it out here alone.

Alone, all alone
Nobody, but nobody
Can make it out here alone.

Thursday, January 7, 2021

पेड़ / धनंजय वर्मा

रास्ते का पेड़
दुपहरिया में तप
पत्तियों की ताल पे
झुमक झूम झूमर गीत गाता है ।
राह का थका
हर मुसाफिर
तने पर सर रख
सुस्ताता है
पत्तियों की तालियों से
सुर मिला
गुनगुनाता है
पसीने की बूँद पोंछ
थकान उसे सौंप
चला जाता है ।
जो भी आता है
अपना कर साँस भर
छाँह पा जाता है ।
मैं किसे अपनाऊँ
साँस भर
छाँह कहाँ पाऊँ...?

Wednesday, January 6, 2021

अँधेरे का मुसाफ़िर / सर्वेश्वरदयाल सक्सेना

यह सिमटती साँझ,
यह वीरान जंगल का सिरा,
यह बिखरती रात, यह चारों तरफ सहमी धरा;
उस पहाड़ी पर पहुँचकर रोशनी पथरा गयी,
आख़िरी आवाज़ पंखों की किसी के आ गयी,
रुक गयी अब तो अचानक लहर की अँगड़ाइयाँ,
ताल के खामोश जल पर सो गई परछाइयाँ।
दूर पेड़ों की कतारें एक ही में मिल गयीं,
एक धब्बा रह गया, जैसे ज़मीनें हिल गयीं,
आसमाँ तक टूटकर जैसे धरा पर गिर गया,
बस धुँए के बादलों से सामने पथ घिर गया,
यह अँधेरे की पिटारी, रास्ता यह साँप-सा,
खोलनेवाला अनाड़ी मन रहा है काँप-सा।
लड़खड़ाने लग गया मैं, डगमगाने लग गया,
देहरी का दीप तेरा याद आने लग गया;
थाम ले कोई किरन की बाँह मुझको थाम ले,
नाम ले कोई कहीं से रोशनी का नाम ले,
कोई कह दे, "दूर देखो टिमटिमाया दीप एक,
ओ अँधेरे के मुसाफिर उसके आगे घुटने टेक!"

Monday, January 4, 2021

A Little While, A Little While / Emily Jane Brontë

A little while, a little while,
The noisy crowd are barred away;
And I can sing and I can smile
A little while I've holyday !

Where wilt thou go my harassed heart ?
Full many a land invites thee now;
And places near, and far apart
Have rest for thee, my weary brow -

There is a spot 'mid barren hills
Where winter howls and driving rain
But if the dreary tempest chills
There is a light that warms again

The house is old, the trees are bare
And moonless bends the misty dome
But what on earth is half so dear -
So longed for as the hearth of home ?

The mute bird sitting on the stone,
The dank moss dripping from the wall,
The garden-walk with weeds o'ergrown
I love them - how I love them all !

Shall I go there? or shall I seek
Another clime, another sky,
Where tongues familiar music speak
In accents dear to memory ?

Yes, as I mused, the naked room,
The flickering firelight died away
And from the midst of cheerless gloom
I passed to bright unclouded day -

A little and a lone green lane
That opened on a common wide
A distant, dreamy, dim blue chain
Of mountains circling every side -

A heaven so clear, an earth so calm,
So sweet, so soft, so hushed in air
And, deepening still the dreamlike charm,
Wild moor-sheep feeding everywhere -

That was the scene - I knew it well
I knew the pathways far and near
That winding o'er each billowy swell
Marked out the tracks of wandering deer

Could I have lingered but an hour
It well had paid a week of toil
But truth has banished fancy's power
I hear my dungeon bars recoil -

Even as I stood with raptured eye
Absorbed in bliss so deep and dear
My hour of rest had fleeted by
And given me back to weary care -

Sunday, January 3, 2021

Savior / Maya Angelou

Petulant priests, greedy
centurions, and one million
incensed gestures stand
between your love and me.

Your agape sacrifice
is reduced to colored glass,
vapid penance, and the
tedium of ritual.

Your footprints yet
mark the crest of
billowing seas but
your joy
fades upon the tablets
of ordained prophets.

Visit us again, Savior.
Your children, burdened with
disbelief, blinded by a patina
of wisdom,
carom down this vale of
fear. We cry for you
although we have lost
your name.

Saturday, January 2, 2021

अभी तो सूरज उगा है / नरेंद्र मोदी

आसमान में सिर उठाकर
घने बादलों को चीरकर
रोशनी का संकल्प लें
अभी तो सूरज उगा है।

दृढ़ निश्चय के साथ चलकर
हर मुश्किल को पार कर
घोर अंधेरे को मिटाने
अभी तो सूरज उगा है।

विश्वास की लौ जलाकर
विकास का दीपक लेकर
सपनों को साकार करने
अभी तो सूरज उगा है।

न अपना न पराया
न मेरा न तेरा
सबका तेज बनकर
अभी तो सूरज उगा है।

आग को समेटते
प्रकाश को बिखेरता
चलता और चलाता
अभी तो सूरज उगा है।

Friday, January 1, 2021

मुस्कानों के बीज / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु

पलकों के तट चूमकर, कहे नयन-जलधार ।
बीते हैं पल दर्द के, हुआ नया भिनसार ।।

जीवन कहते हैं जिसे, है सुख-दुख का मेल ।
ख़ुशियाँ दो पल जो मिलें, लेकर दुख भी झेल ।।

अब खूँटी पर टाँग दे, नफ़रत-भरी कमीज़ ।
बोना है नव वर्ष में, मुस्कानों के बीज ।।

भाई ने परदेस से, किया बहिन को फोन ।
तेरी खुशियों से बड़ा, मेरा जग में कौन ।।

घर में या परदेस में ,सबसे मुझको प्यार ।
सबके आँगन में खिले, फूलों का संसार ।।

नए साल से हम कहें-करलो दुआ कुबूल ।
माफ़ करें हर एक की, जो-जो खटकी भूल ।।

मुड़-मुड़कर क्या देखना, पीछे उड़ती धूल ।
फूलों की खेती करो, हट जाएँगे शूल ।।

अधरों पर मुस्कान ले, कहता है नव वर्ष ।
छोड़ उदासी को यहाँ, आ पहुँचा है हर्ष ।।

जितनी खुद से है हमें ,जीवन की हर आस ।
उससे भी ज़्यादा हमें, तुम पर है विश्वास ।।

जिसके मन में नेह है,सच्ची है हर साँस ।
और मीत से प्यार है, वह पहले ही पास ।।

तुम जैसे होंगे जहाँ ,इस धरती पर लोग ।
स्वर्ग बनेगे घर -नगर , मिट जाएँगे सोग ॥

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...