Wednesday, January 27, 2021

आरत-भारत / नाथ कवि

हे दीन दयाल कृपाल गुपाल,
बिना तुम संकट माँहि समाज।
हम दीन दुखी अति ही किसान,
हैं वसनहीन घर में न नाज॥

कहें ‘नाथ’ टेर कर ना अबेर,
अपना सा फिर करदे सुराज।
अभिमानन के कर मान चूर,
आ भारत की रख लाज आज॥

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...