बना घोंसला पिंजरा पंछी !
अब अनंत से कौन मिलाये
जिससे तू खुद बिछड़ा पंछी !
सुखद स्वप्न लख किसी सुदिन का
चुन-चुन पल-छिन तिनका-तिनका
रहा मूल से दूर-दूर, पर --
डाल-पात तो झगड़ा पंछी !
अग्नि जले तब विफल न इंधन
मुक्ति करम का मर्म, न बंधन
उड़ा हाय !जो सबसे आगे
वह अपने से बिछड़ा पंछी
अब अनंत से कौन मिलाये
जिससे तू खुद बिछड़ा पंछी !
सुखद स्वप्न लख किसी सुदिन का
चुन-चुन पल-छिन तिनका-तिनका
रहा मूल से दूर-दूर, पर --
डाल-पात तो झगड़ा पंछी !
अग्नि जले तब विफल न इंधन
मुक्ति करम का मर्म, न बंधन
उड़ा हाय !जो सबसे आगे
वह अपने से बिछड़ा पंछी
No comments:
Post a Comment