Thursday, January 3, 2019

बना घोंसला पिंजरा पंछी / जानकीवल्लभ शास्त्री

बना घोंसला पिंजरा पंछी !

अब अनंत से कौन मिलाये 
जिससे तू खुद बिछड़ा पंछी !

सुखद स्वप्न लख किसी सुदिन का 
चुन-चुन पल-छिन तिनका-तिनका
रहा मूल से दूर-दूर, पर --
डाल-पात तो झगड़ा पंछी !

अग्नि जले तब विफल न इंधन
मुक्ति करम का मर्म, न बंधन 
उड़ा हाय !जो सबसे आगे 
वह अपने से बिछड़ा पंछी

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...