तुम कहाँ हो ?
यहाँ नहीं
वहाँ नहीं
शायद अन्दर हो
पर हर कन्दरा के मुख पर
भारी शिला का बोझ है --
मैं भी
यहाँ नहीं
वहाँ नहीं
शायद अन्दर हूँ
पर यह जो बाहर है
मेरा यह 'मैं'
यह स्वयं एक शिला है
अन्दर के मार्ग पर रखा
एक कठिन अवरोध --
और यों मेरा
स्वयं तक न पहुँच पाना
एक ऐसी दूरी है
जो सदा एक प्रश्न की तरह
ध्वनित होती रहती है
तुम कहाँ हो ?
यहाँ नहीं
वहाँ नहीं
शायद अन्दर हो
पर हर कन्दरा के मुख पर
भारी शिला का बोझ है --
मैं भी
यहाँ नहीं
वहाँ नहीं
शायद अन्दर हूँ
पर यह जो बाहर है
मेरा यह 'मैं'
यह स्वयं एक शिला है
अन्दर के मार्ग पर रखा
एक कठिन अवरोध --
और यों मेरा
स्वयं तक न पहुँच पाना
एक ऐसी दूरी है
जो सदा एक प्रश्न की तरह
ध्वनित होती रहती है
तुम कहाँ हो ?
No comments:
Post a Comment