दिल बला से निसार हो जाए
आप को ए'तिबार हो जाए
क़हर तो बार बार होता है
लुत्फ़ भी एक बार हो जाए
ज़िंदगी चारा-साज़-ए-ग़म न सही
मौत ही ग़म-गुसार हो जाए
या ख़िज़ाँ जाए और बहार आए
या ख़िज़ाँ ही बहार हो जाए
दिल पे माना कि इख़्तियार नहीं
और अगर इख़्तियार हो जाए
No comments:
Post a Comment