Thursday, October 4, 2018

दिल बला से निसार हो जाए / चराग़ हसन हसरत

दिल बला से निसार हो जाए
आप को ए'तिबार हो जाए
क़हर तो बार बार होता है
लुत्फ़ भी एक बार हो जाए
ज़िंदगी चारा-साज़-ए-ग़म सही
मौत ही ग़म-गुसार हो जाए
या ख़िज़ाँ जाए और बहार आए
या ख़िज़ाँ ही बहार हो जाए
दिल पे माना कि इख़्तियार नहीं
और अगर इख़्तियार हो जाए

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...