Thursday, December 31, 2020

New-Year’s Eve And New-Year’s Day / Bessie Rayner Parkes

Good bye, Old Year!
And with thee take
Thanks for the gifts to every land
Thou broughtest in thy bounteous hand,
And all that thou hast taught to hearts thy lingering steps forsake.

Good bye, Old Year!
The Past awaiteth thee,
Who ruleth in her power alone
The kingdom of Oblivion.
Silent she sits in ebon chair;
Falling mists of dusky hair
Veil her dark eyes' glorious shine,
Full of wise help, and truth divine.
Silent, unless a fitful sound,
As from some cavern underground,
Steal from her lips; the company
Of ancient Years that round her be,
Then chanting, one by one, give tongue
To old experience in their song.

Good bye, Old Year!
Thou goest forth alone,
As we shall do: thy pages gay,
Seasons and months who round thee play,
Attend thee to Earth's farthest verge, then back! to greet thy son.

Hail, New-born Year!
Cradled in morning clouds
Golden and white. I cannot see
Thy face--'tis wrapp'd in mystery;
But Spring for thee is painting flowers,
And Summer decks her woven bowers;
Rich Autumn's sheaves will soon be reap'd,
With store of fruits in sunbeams steep'd,
And one by one with gentle hand folds back thy sunlit shrouds.

Hail, New-born Year!
Shining and beautiful.
Thou wilt step forth in plenitude
Of youth and its rejoicing mood.
Last child of the half-century,
And time of coming victory
Over the spirits of night and sin,
Whose howlings of defeat begin:
Thou bringest hope, and labour bless'd
In visions of successful rest,
Bringest great thoughts, and actions wrought
In fire upon that forge of thought,
And with the soul of earnestness I think thy youths are full.

Hail, New-born Year!
My utterance is too weak
To tell of all I think thou bringest,
To echo back the song thou singest;
But the very winds of Heaven, for those who listen to them, speak.

Wednesday, December 30, 2020

जाने किस किस का ख़याल आया है / दुष्यंत कुमार

जाने किस किस का ख़याल आया है
इस समुंदर में उबाल आया है

एक बच्चा था हवा का झोंका
साफ़ पानी को खँगाल आया है

एक ढेला तो वहीं अटका था
एक तू और उछाल आया है

कल तो निकला था बहुत सज-धज के
आज लौटा तो निढाल आया है

ये नज़र है कि कोई मौसम है
ये सबा है कि वबाल आया है

हम ने सोचा था जवाब आएगा
एक बेहूदा सवाल आया है

Tuesday, December 29, 2020

गीत-अगीत / रामधारी सिंह "दिनकर"

गीत, अगीत, कौन सुंदर है?
  गाकर गीत विरह की तटिनी
  वेगवती बहती जाती है,
  दिल हलका कर लेने को
  उपलों से कुछ कहती जाती है।
  तट पर एक गुलाब सोचता,
  "देते स्‍वर यदि मुझे विधाता,
  अपने पतझर के सपनों का
  मैं भी जग को गीत सुनाता।"
   गा-गाकर बह रही निर्झरी,
   पाटल मूक खड़ा तट पर है।
   गीत, अगीत, कौन सुंदर है?
  बैठा शुक उस घनी डाल पर
  जो खोंते पर छाया देती।
  पंख फुला नीचे खोंते में
  शुकी बैठ अंडे है सेती।
  गाता शुक जब किरण वसंती
  छूती अंग पर्ण से छनकर।
  किंतु, शुकी के गीत उमड़कर
  रह जाते स्‍नेह में सनकर।
   गूँज रहा शुक का स्‍वर वन में,
   फूला मग्‍न शुकी का पर है।
   गीत, अगीत, कौन सुंदर है?
  दो प्रेमी हैं यहाँ, एक जब
  बड़े साँझ आल्‍हा गाता है,
  पहला स्‍वर उसकी राधा को
  घर से यहाँ खींच लाता है।
  चोरी-चोरी खड़ी नीम की
  छाया में छिपकर सुनती है,
  'हुई न क्‍यों मैं कड़ी गीत की
  बिधना', यों मन में गुनती है।
   वह गाता, पर किसी वेग से
   फूल रहा इसका अंतर है।
   गीत, अगीत, कौन सुन्‍दर है?

Monday, December 28, 2020

क्यों खुद को तड़पाती हो / तारकेश्वरी तरु 'सुधि

सावन-पतझड़ की बातों में
क्यों खुद को तुम उलझाती हो
छँट जाएगा जीवन का तम
नाहक खुद को तड़पाती हो।

मैं तेरे उर की पीड़ा से,
हूँ तनिक नहीं अनजान सखी।
कुछ दिन इसको अपनाकर जी ,
ये बात जरा बस मान सखी।
है पीड़ा आज नई तेरी,
तब सहन नहीं कर पाती हो
सावन पतझड़ की...............

नित हूक ह्रदय में उठती है,
रातें भी संग- संग जगती है।
लरजे़ ये लब ख़ामोश हृदय,
आँख़ें चुपके से बहती हैं।
मैं जानूँ तुम सारे आँसू
पीड़ा सारी पी जाती हो।
सावन,पतझड़ की...........

ये जीवन बहता पानी-सा,
चुन लेगा खु़द अपनी राहें।
जो गुज़र चुका तू भूल उसे,
नव सपने फैलाते बाँहें।
निज को झूठी उम्मीदों से,
तुम आख़िर क्यो बहलाती हो?
सावन पतझड़ की..............

Sunday, December 27, 2020

Just the Way You Are / Deluke Muwanigwa

You want perfection from me
Do a list let me see
Of what a flawless me would be
Carte blanche, do it be free

Perhaps a little taller?
My drive a little smaller?
The way I talk?
Perhaps even the way i walk?

Go deep
Nothing skip
My complexion?
A complication?

When you are done comparing
When are done conferring
Know that I've gone near and far
I love you just the way you are

Psychologically pleasing
Physiologically teasing
My one and only baby mama
I love you just the way you are

Saturday, December 26, 2020

ग़रीबी जब मिलन की आस में अड़चन लगाती है / संजय मिश्रा 'शौक'

गरीबी जब मिलन की आस में अड़चन लगाती है
वो बिरहा में झुलसते जिस्म पर चन्दन लगाती है

महकती है बदन में उसके हिन्दुस्तान की खुशबू
कि वो तालाब की मिट्टी से जब उबटन लगाती है

जवानी देखती है खुद को रुसवाई के दर्पण में
फिर अपने आप पर दुनिया के सब बंधन लगाती है

कुंवारी चूड़ियों की दूर तक आवाज आती है
वो जब चौका लगती है, वो जब बासन लगाती है

उदासी में तेरी यादों की चादर ओढ़कर अक्सर
मेरी तन्हाई अपनी आँख में आंजन लगाती है

कभी तो आईना देखे तेरे दिल में भरी नफरत
हमेशा दूसरों के वास्ते दरपन लगाती है

Friday, December 25, 2020

हम से महरूम है / अजय कृष्ण

अभी हाल-हाल तक हमने लिखनी शुरू की थी ख़ुशी और उत्साह की कविता दोस्ती, पहाड़, नीले आसमान की कविता जोश की उल्लास की उम्मीदों के उफान की कविता.... पढ़ी थी हमने, स्कूलों में, कालेजों में
निराला और प्रसाद की प्रेम-कविता
समझा था कि जिन्होंने
जीवन में प्रेम और स्नेह बहुत कम पाया
कैसे अधिकार से लिखा है प्रेम पर
बहुत अच्छा लगा था हमें तब....

वक़्त आया
हम लिखने लगे लू की कविता
खीझ और आक्रोश की कविता
ख़याल था हम भी करते हैं
प्रेम दोस्त से, दुश्मन से, प्रकृति से
समाज से, परिवार से, मूल्यों से
हम भी लिखेंगे और ख़ूब लिखेंगे
प्रेम की कविता

वक़्त आया
हम लिखने लगे बिछोह की कविता
बिखराव का काव्य....
हम चाहते थे लिखना 'जीत' की कविता
हम लिखने लगे हार की, दुख की
मौत की कविता

रोटी के अभाव में नहीं पले थे हम
माँ-बाप ने, दादा-दादी ने नाना-नानी ने
बड़े ही जतन से पाला था हमें

अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़े थे हम
बबुआ और बुचिया नाम रखा गया हमारा
रोटी-तरकारी और भात-दाल के साथ-साथ
कैडबरी चॉकलेट भी खूब खाया था हम ने
दुलार में सहक के माटी थे हम ....

किसे हक था हम से अधिक
सुन्दर कल्पनाओं के रमणियों और राजकुमारों पर
ममता, मोह, माया पर
कौन बेहतर लिख सकता था
बेवफ़ाई पर भी हमसे
जो पनपे सदैव
स्नेह और वफ़ा की क्यारी पर

और आज हम यहाँ हैं
लिख रहे हैं कविता अन्धकार की
स्याह और धुँधले क्षितिज की
लिख रहे हैं कविता हम श्मशान की.....
हम से महरूम है
प्रेम की पहली कविता
बेवफ़ाई की बात
क्या करें हम

Thursday, December 24, 2020

हर बृहस्पितवार को / नंद चतुर्वेदी

मैं तुम्हारा बन्द खिड़कियाँ खुलने तक
इन्तजार करता
यह कैसा घर है कितना सुनसान
ब्राह्मणों का घर पवित्र और डरावना

साल-दर-साल
वसन्त में एक चिड़िया आती थी
पुराने फ्रेम में लगी
तस्वीर पर चोंच मारने के लिए
उन दिनों वाली वह विकल चिड़िया
जब भी आती मैं खिड़की खोल देता
एक उदास दिन की सांझ
बचती थी दिगन्त में

खिड़की खुलते ही
इस ऐश्वर्यशाली घर की
सब दरारें नजर आने लगतीं
ऊपर तक आच्छादित जाले
जिर्ण और रंगविहिन छत
बाहर पत्ते रहित निर्वाक् पेड़

दिन बदल गये हों शायद
पूरी दुनिया के
मैं जल्दी-जल्दी चढ़ता
अपनी छत पर
वहीं से दिखतीं
बृहस्पतिवार के हाट से लौटतीं
स्त्रियाँ
गठियावात से बेहाल
हर वक्त ठिठुरती, नंग पैर
इतने से सामान से सन्तुष्ट
पुरूष सिर झुकाकर चलते
जेब में रखते
कपड़े में बँधे बीज
आने वाली फसल के लिए

ये कौन-सी स्त्रियाँ हैं
कौनसे पुरूष हर बार चलते
थोड़ी ढीली पंडलियों से
कुछ पहले से धीमे गातीं
इन रास्तों पर
हर बृहस्पतिवार को

मैं चुपचाप तुम्हें देखने को
खिड़की खोलता
कहीं पूरा मोहल्लाा ही तो देख सुन नहीं लेगा
जहाँ सन्नाटे में
गुजरती हैं दीप्तिहीन तरूणियाँ
अपनी पतली कलाइयों से पकड़े
पानी भरे गगरे

शाम को निकलते
धँसी आँखों वाले छैले
ताजा मोगरे की फूलमालाएँ पहने
रेशमी रूमाल बाँधे
दारू पिये
किसी फिल्म में
पिटी लड़की का गीत गाते

खिड़कियाँ बन्द करते ही
तुम चली जातीं
हजारों मील के फासले पर
तन्हा बर्फ में लिपटी चिड़िया की तरह
सफेद और काँपती

मैं तुरन्त उस अँधेरे और
पलास्तर गिरे घर में
अपनी पुरानी लालटेन जलाता
सात रंगो वाली लालटेन
देखता कि वहाँ फिर से
चमक गयी हैं
गाँव की सब स्त्रियाँ
जो बृहस्पतिवार के हाट से लौटती है।
बची हुई सूरज की रोशनी में
अपने गाँव की तरफ देखतीं
कुछ पहले से ज्यादा उदास
और धीमे से गातीं
कोई पुराना गीत
पहले टुकड़ों में फिर एक साथ
मिलाकर
अब वे दिन नहीं हैं
और खिड़कियाँ भी खुली हैं
लेकिन इन चौखटों पर
बृहस्पतिवार की थकी स्त्रियाँ
अब तक क्यों खड़ी हैं ?

Wednesday, December 23, 2020

I / Deluke Muwanigwa

When i die
I won't cry
I shan't
I can't
I ll be in rigor mortis
Tears of the living won't notice
Having gone
To sleep alone
No regrets
'Twas as good as it gets
No dull moments
Lots of comments
Now silent
In my islet
Six feet down
No longer in town

I would remember
January to December
Every month
Enjoying so much
Everyday of the week
Pleasure at its peak
Monday was money day
Robbing people of their pay
Tuesday was the day we'd choose them
Those to rob without shame
Wednesday was weddings day
At weddings pretending to pray
Thursday we would be thirsty
Ready for the next day's feisty
Friday we roast them with beers
Beef, chicken, the opaque, the clears

Saturday was the start day we'd be at our peak
A day of counting the blessings of the week
Sunday was fun day
Getting ready for monday
A full life
Doing what i like
So when i die
I'll just sigh
My last breath
My final break
No ceremony
No sermon
'Twill just be me
I'll be free
Dying
I

Tuesday, December 22, 2020

Something Or Nothing? / Solomon Senxer

When we really do
not have anything,
We would like to
have some sort of a thing.

We say, "Something is
better than nothing,"
But ‘Nothing' is
better than a wrong thing.

Monday, December 21, 2020

और ही राग / अजित कुमार

टेबिल टाप पर तुम्हारी उँगलियाँ
पड़ी हुई थीं निर्जीव
और मैं प्रतीक्षा में थी दम साधे
कि अब वे हरकत करेंगी-

धिनक धिनक धिन्... धिनक धिन्...
रच दोगे तुम एक अनोखा संगीत
जिसकी लय पर मैं थिरकने लगूंगी
धिनक धिनक्... धिन्... ता...

पर वे थीं कि हिले-डुले बिना
वैसी ही थमी रहीं उसी जगह अचल
गहरे मौन का या निष्प्रभ जीवन का
एक और ही राग अलापती हुईं
जिसमें डूबती–डूबती मैं जा पहुँची अतल में ।

Saturday, December 19, 2020

And I Have You / Nikki Giovanni

Rain has drops
Sun has shine
Moon has beams
That make you mine
Rivers have banks
Sands for shores
Hearts have heartbeats
That make me yours
Needles have eyes
Though pins may prick
Elmer has glue
To make things stick
Winter has Spring
Stockings feet
Pepper has mint
To make it sweet
Teachers have lessons
Soup du jour
Lawyers sue bad folks
Doctors cure
All and all
This much is true
You have me
And I have you

Friday, December 18, 2020

एक लड़का मिलने आता है... / संजय कुमार कुंदन

एक लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

कुछ ऐसी कशिश इस शाम में है
इस फितरत के इनाम में है
ये हल्का अँधेरा, हल्की ख़लिश
जिसमें जज़्बों का राज़ पले
एक लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

वो बन्द कमरे में होते हैं
वो हँसते हैं या रोते हैं
उनकी बातों की शाहिद है
जो एक लरज़ती शमा जले
एक लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

बातें करते खो जाता है
लड़का ग़मगीं हो जाता है
लड़की डरती है मुस्तक़बिल
शायद गहरी इक चाल चले
एक लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

क़स्बे के शरीफ़ इन हल्क़ों में
ग़ुस्सा है मगर इन लोगों में
इनके भी घर में लड़की है
क्यूँ इश्क़ का ये व्यापार चले
एक लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

अब कैसे कहूँ इन दोनों से
एक प्यार में डूबे पगलों से
बस्ती से बाहर इश्क़ करें
बस्ती के दिल में खोट पले
एक लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

जो कुछ भी है दुनिया का है
फिर दिल का क्यूँ ये धंधा है
क्यूँ सदियों से मिलते हैं दिल
दुनिया में जब-जब शाम ढले
क्यूँ लड़का मिलने आता है
उस लड़की से कुछ शाम ढले

Wednesday, December 16, 2020

मुझे भर नैन रोने दो / शिवकुमार 'बिलगरामी'

नहीं कहता हूँ मैं तुमसे सुकूँ की नींद सोने दो ।
रहो बस दूर तुम मुझसे, मुझे भर नैन रोने दो ।

बसूँ मैं भी न आँखों में
न तुम दिल में उतर पाओ,
व्यथा गर अश्रु बन निकले
उसे चुपचाप पी जाओ,

अगर कुछ-कुछ हुआ भी हो तो अब कुछ भी न होने दो ।
रहो बस दूर तुम मुझसे, मुझे भर नैन रोने दो ।

करोगे क्या मुझे पाकर
रहोगे क्यों मेरे होकर,
चढ़ें जो फूल मस्तक पर
वही हों पैर की ठोकर,

मुझे तन्हा ही रहने दो मुझे पलकें भिगोने दो ।
रहो बस दूर मुझसे मुझे भर नैन रोने दो ।

कोई कुछ लेके पाता है
कोई कुछ देके पाता है,
जगत में तो हमेशा गुल
मगर ख़ुशबू लुटाता है,

जिसे जिसमें क़रार आए, उसे उसमें ही खोने दो ।
रहो बस दूर मुझसे, मुझे भर नैन रोने दो ।

Tuesday, December 15, 2020

मेरा उसका परिचय इतना / अंसार कम्बरी

मेरा उसका परिचय इतना
वो नदिया है, मैं मरुथल हूँ।

उसकी सीमा सागर तक है
मेरा कोई छोर नहीं है।
मेरी प्यास चुरा ले जाए
ऐसा कोई चोर नहीं है।

मेरा उसका इतना नाता
वो ख़ुशबू है, मैं संदल हूँ।

उस पर तैरें दीप शिखाएँ
सूनी सूनी मेरी राहें।
उसके तट पर भीड़ लगी है
कौन करेगा मुझसे बातें।

मेरा उसका अंतर इतना
वो बस्ती है, मैं जंगल हूँ।

उसमें एक निरन्तरता है
मैं तो स्थिर हूँ जनम जनम से।
वो है साथ साथ ऋतुओं के
मेरा क्या रिश्ता मौसम से।

मेरा उसका जीवन इतना
वो इक युग है मैं इक पल हूँ।

Monday, December 14, 2020

A Legend of Truth / Rudyard Kipling

Once on a time, the ancient legends tell,
Truth, rising from the bottom of her well,
Looked on the world, but, hearing how it lied,
Returned to her seclusion horrified.
There she abode, so conscious of her worth,
Not even Pilate's Question called her forth,
Nor Galileo, kneeling to deny
The Laws that hold our Planet 'neath the sky.
Meantime, her kindlier sister, whom men call
Fiction, did all her work and more than all,
With so much zeal, devotion, tact, and care,
That no one noticed Truth was otherwhere.

Then came a War when, bombed and gassed and mined,
Truth rose once more, perforce, to meet mankind,
And through the dust and glare and wreck of things,
Beheld a phantom on unbalanced wings,
Reeling and groping, dazed, dishevelled, dumb,
But semaphoring direr deeds to come.

Truth hailed and bade her stand; the quavering shade
Clung to her knees and babbled, "Sister, aid!
I am--I was--thy Deputy, and men
Besought me for my useful tongue or pen
To gloss their gentle deeds, and I complied,
And they, and thy demands, were satisfied.
But this--" she pointed o'er the blistered plain,
Where men as Gods and devils wrought amain--
"This is beyond me! Take thy work again."

Tablets and pen transferred, she fled afar,
And Truth assumed the record of the War...
She saw, she heard, she read, she tried to tell
Facts beyond precedent and parallel--
Unfit to hint or breathe, much less to write,
But happening every minute, day and night.
She called for proof. It came. The dossiers grew.
She marked them, first, "Return. This can't be true."
Then, underneath the cold official word:
"This is not really half of what occurred."

She faced herself at last, the story runs,
And telegraphed her sister: "Come at once.
Facts out of hand. Unable overtake
Without your aid. Come back for Truth's own sake!
Co-equal rank and powers if you agree.
They need us both, but you far more than me!"

Saturday, December 12, 2020

Infant Joy / William Blake

'I have no name;
I am but two days old.'
What shall I call thee?
'I happy am,
Joy is my name.'
Sweet joy befall thee!

Pretty joy!
Sweet joy, but two days old.
Sweet Joy I call thee:
Thou dost smile,
I sing the while;
Sweet joy befall thee!

Wednesday, December 9, 2020

December Night / William Stanley Merwin

The cold slope is standing in darkness
But the south of the trees is dry to the touch

The heavy limbs climb into the moonlight bearing feathers
I came to watch these
White plants older at night
The oldest
Come first to the ruins

And I hear magpies kept awake by the moon
The water flows through its
Own fingers without end

Tonight once more
I find a single prayer and it is not for men

Monday, December 7, 2020

रास्ता काटना / एकांत श्रीवास्तव

भाई जब काम पर निकलते हैं
तब उनका रास्ता काटती हैं बहनें
बेटियाँ रास्ता काटती हैं
काम पर जाते पिताओं का
शुभ होता है स्त्रियों का यों रास्ता काटना
सूर्य जब पूरब से निकलता होगा
तो नीहारिकाएँ काटती होंगी उसका रास्ता
ऋतुएँ बार-बार काटती हैं
इस धरती का रास्ता
कि वह सदाबहार रहे
पानी गिरता है मूसलाधार
अगर घटाएँ काट लें सूखे प्रदेश का रास्ता
जिनका कोई नहीं है
इस दुनिया में
हवाएँ उनका रास्ता काटती हैं
शुभ हो उन सबकी यात्राएँ भी
जिनका रास्ता किसी ने नहीं काटा।

Sunday, December 6, 2020

A Nativity / William Butler Yeats

What woman hugs her infant there?
Another star has shot an ear.

What made the drapery glisten so?
Not a man but Delacroix.

What made the ceiling waterproof?
Landor's tarpaulin on the roof

What brushes fly and moth aside?
Irving and his plume of pride.

What hurries out the knaye and dolt?
Talma and his thunderbolt.

Why is the woman terror-struck?
Can there be mercy in that look?

Friday, December 4, 2020

At Evening / Vikram Seth

Let me now sleep, let me not think, let me
Not ache with inconsistent tenderness.
It was untenable delight; we are free--
Separate, equal--and if loverless,
Love consumes time which is more dear than love,
More unreplicable. With everything
Thus posited, the choice was clear enough
And daylight ratified our reckoning.

Now only movement marks the birds from the pines;
Now it's dark; the blinded stars appear;
I am alone, you cannot read these lines
Who are with me when no one else is here,
Who are with me and cannot hear my voice
And take my hand and abrogate the choice.

Thursday, December 3, 2020

तुम कभी थे सूर्य / चंद्रसेन विराट

तुम कभी थे सूर्य लेकिन अब दियों तक आ गये।
थे कभी मुख्पृष्ठ पर अब हाशियों तक आ गये॥

यवनिका बदली कि सारा दृ बदला मंच का।
थे कभी दुल्हा स्वयं बारातियों तक आ गये॥

वक्त का पहिया किसे कुचले कहाँ कब क्या पता।
थे कभी रथवान अब बैसाखियों तक आ गये॥

देख ली सत्ता किसी वारांगना से कम नहीं।
जो कि अध्यादेश थे खुद अर्जियों तक आ गये॥

देश के संदर्भ में तुम बोल लेते खूब हो।
बात ध्वज की थी चलाई कुर्सियों तक आ गये॥

प्रेम के आख्यान में तुम आत्मा से थे चले।
घूम फिर कर देह की गोलाईयों तक आ गये॥

कुछ बिके आलोचकों की मानकर ही गीत को।
तुम ॠचाएं मानते थे गालियों तक आ गये॥

सभ्यता के पंथ पर यह आदमी की यात्रा।
देवताओं से शुरू की वहशियों तक आ गये॥

Wednesday, December 2, 2020

वे किसान की नयी बहू की आँखें / सूर्यकांत त्रिपाठी "निराला"

नहीं जानती जो अपने को खिली हुई--
विश्व-विभव से मिली हुई,--
नहीं जानती सम्राज्ञी अपने को,--
नहीं कर सकीं सत्य कभी सपने को,
वे किसान की नयी बहू की आँखें
ज्यों हरीतिमा में बैठे दो विहग बन्द कर पाँखें;
वे केवल निर्जन के दिशाकाश की,
प्रियतम के प्राणों के पास-हास की,
भीरु पकड़ जाने को हैं दुनियाँ के कर से--
बढ़े क्यों न वह पुलकित हो कैसे भी वर से।

Tuesday, December 1, 2020

Be Glad Your Nose Is On Your Face / Jack Prelutsky

Be glad your nose is on your face,
not pasted on some other place,
for if it were where it is not,
you might dislike your nose a lot.

Imagine if your precious nose
were sandwiched in between your toes,
that clearly would not be a treat,
for you'd be forced to smell your feet.

Your nose would be a source of dread
were it attached atop your head,
it soon would drive you to despair,
forever tickled by your hair.

Within your ear, your nose would be
an absolute catastrophe,
for when you were obliged to sneeze,
your brain would rattle from the breeze.

Your nose, instead, through thick and thin,
remains between your eyes and chin,
not pasted on some other place--
be glad your nose is on your face!

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...