एक चाँद आसमाँ पे रात भर ठहरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
एक चाँद आसमाँ पे रात भर ठहरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
कोई भी ले जाए उसको
जाने उसका हक़ है उसको, बोलो ना
जाने दो....
जाने दो....
जाने दो....
इस बात पे... फिर कभी बात कर लेंगे
रह गये जो हिसाब, वो तेरे साथ कर लेंगे
शायद ये पता है चाँद को
चाँद किसी का भी नहीं है
बँटा-बँटा सा ही है
एक तरफ़ा नहीं है
कुछ देर और है....
अब रात ढल रही
फिर जाएगा ये चाँद
कहीं दूर
मेरे रास्ते का मैं...
तेरे सफर का तू...
संग ले चला सुरूर
आ आ
रह गए जो सवाल...
वो कल रात कर लेंगे
जाने दो....
जाने दो....
जाने दो....
इस बात पे... फिर कभी बात कर लेंगे
(Listen to the song from movie 'LOEV' here on YouTube)
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
एक चाँद आसमाँ पे रात भर ठहरा है
चाँद को पता नहीं, तेरा है या मेरा है
कोई भी ले जाए उसको
जाने उसका हक़ है उसको, बोलो ना
जाने दो....
जाने दो....
जाने दो....
इस बात पे... फिर कभी बात कर लेंगे
रह गये जो हिसाब, वो तेरे साथ कर लेंगे
शायद ये पता है चाँद को
चाँद किसी का भी नहीं है
बँटा-बँटा सा ही है
एक तरफ़ा नहीं है
कुछ देर और है....
अब रात ढल रही
फिर जाएगा ये चाँद
कहीं दूर
मेरे रास्ते का मैं...
तेरे सफर का तू...
संग ले चला सुरूर
आ आ
रह गए जो सवाल...
वो कल रात कर लेंगे
जाने दो....
जाने दो....
जाने दो....
इस बात पे... फिर कभी बात कर लेंगे
(Listen to the song from movie 'LOEV' here on YouTube)
No comments:
Post a Comment