शून्य
एक ऐसा शब्द
जिसे सुनना नहीं चाहता कोई भी
पर मैं हूँ एक ऐसी अजीबोग़रीब शख्सियत
जो हर पल देती रहती हूँ
शून्य को निमंत्रण
कड़ाके की सर्दी की उस सुबह में
जब घने कुहरे में
हाथ को हाथ नहीं सूझता
मार्निंग वॉक करते समय भी
शून्य को महसूस करती हूँ मैं
मेरे इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं तुम्हारी आँखें
उस कोहरे के अंधकार को दूर करती
चमकते शून्य-सी
जो रोशन करती हैं मेरी राहें
और
शून्य हर पल बना रहता है मेरा पथ-प्रदर्शक
ब्रेकफास्ट के साथ कॉफी मग में भी होते हैं
एक साथ हजारों छोटे-छोटे शून्य
जिन्हें निमंत्रित करना तो दूर
जिनका निर्माण भी करती हूँ मैं स्वयं
और रोज गटकती रहती हूँ न जाने कई हजार शून्य
याद भी नहीं अब तो
कि
कितने शून्यों को मैंने अपने भीतर समाहित कर लिया है
और कभी नहीं रुकेगा यह सिलसिला
जब तक है जिन्दगी
जब तक है कॉफी
रोज गटकती रहूँगी अनंत शून्यों को
पहनते ही पोल्का डॉट्स की अपनी टी-शर्ट
या नाइट गाउन
महसूस करती हूँ अनगिनत शून्यों का
रुमानी स्पर्श
अपनी दहकती देह पर
एकदम हल्का होकर
शून्य के आवर्तों में घिरकर
रुई के फाहे-सा उड़ने लगता है मेरा शरीर
और मर जाती है उसमें
हजारों शून्यों की पुलक
हजारों पोल्का डॉट्स की सिहरन
महसूस करती हूँ अपने सिहरते बदन पर
अनगिनत शून्यों का चुम्बन
उस पल
चश्मा उतारते ही घिर जाती हूँ मैं
कई काले और रंगहीन शून्यों में
पिफर होने लगते हैं ये स्फटिक की तरह
पारदर्शी, आबदार, शफ्रपफ़ाक
और अनायास घेरने लगते हैं मुझे
अपनी सतरंगियों में
अपनी आँखों में इन पारदर्शी, काले और रंगहीन
सतरंगियों को बसाए
इनका अक्स लेकर
वापस पहनकर चश्मा
निकल पड़ती हूँ काम पर
शाम को लौटकर अपने कमरे में आते ही
महसूस करती हूँ शून्य के बीच की अदम्य शांति
उस शान्त शून्य में आते रहते हैं कई विचार
कुछ अच्छे, कुछ बुरे
देख रही हूँ बचपन से
जिस शून्य से इतना दूर भागती है दुनिया
मुझे सबसे शाश्वत लगता है वही शून्य
जिस पर कभी महर्षि विवेकानंद ने तीन दिनों तक
शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में व्याख्यान दिया था
शायद उन्होंने भी महसूस किया होगा मेरी तरह
अपने-आप को शून्य से घिरा
जैसे आज उनके इतने वर्षों बाद मैं महसूस करती हूँ
शून्य में ताकते-ताकते
भीड़ में भी पाती हूँ ख़ुद को तन्हा
मग़र सबसे ख़ुश
शून्य को आँखों में बसाए
देखती हूँ-
सपने भी शून्य के ही
जब लग जाती है आँख
और जागती हूँ अगली सुबह
एक बहुत बड़े शून्य के आवर्त में घिरी
जिसे संसार सूरज के नाम से पुकारता है
अच्छा लगता है
हर पल शून्य से घिरे रहना
मेरी अपनी एक अलग दुनिया है
जहाँ हूँ मैं
और
सिर्फ़ मेरा शून्य
नहीं कोई अन्य
शून्य के दायरों में घिरी
मैं ख़ुद ही हूँ एक शून्य
शून्य ही आदि
शून्य ही अंत
पर शून्य अनंत
और इन अनंत शून्यों से घिरी
अनंत शून्यों के साथ जीती हुई भी
मैं जरूरत से ज्यादा जीवंत।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
घरेलू स्त्री / ममता व्यास
जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...
-
चाँदनी की पाँच परतें, हर परत अज्ञात है। एक जल में एक थल में, एक नीलाकाश में। एक आँखों में तुम्हारे झिलमिलाती, एक मेरे बन रहे विश्वास...
-
Chôl Chôl Chôl Urddhô gôgône baje madôl Nimne utôla dhôrôni tôl Ôrun prater tôrun dôl Chôlre Chôlre Chôl Chôl Chôl Chôl.. Ushar dua...
-
All about the country, From earliest teens, Dark unmarried mothers, Fair game for lechers — Bosses and station hands, And in town and city...
No comments:
Post a Comment