ये आने वाला ज़माना हमें बताएगा
वो घर बनाएगा अपना कि घर बसाएगा
मैं सारे शहर में बदनाम हूँ ख़बर है मुझे
वो मेरे नाम से क्या फ़ाएदा उठाएगा
फिर उस के बा'द उजाले ख़रीदने होंगे
ज़रा सी देर में सूरज तो डूब जाएगा
है सैर-गाह ये कच्ची मुंडेर साँपों की
यहाँ से कैसे कोई रास्ता बनाएगा
सुनाई देती नहीं घर के शोर में दस्तक
मैं जानता हूँ जो आएगा लौट जाएगा
मैं सोच भी नहीं सकता था उन उड़ानों में
वो अपने गाँव की मिट्टी को भूल जाएगा
हज़ारों रोग तो पाले हुए हो तुम 'नज़मी'
बचाने वाला कहाँ तक तुम्हें बचाएगा
Sunday, June 30, 2019
Saturday, June 29, 2019
क़िताब / नरेश अग्रवाल
अनगिनत सीढ़ियाँ चढ़ने के बाद
एक क़िताब लिखी जाती है
अनगिनत सीढ़ियाँ उतरने के बाद
एक क़िताब समझी जाती है ।
एक क़िताब लिखी जाती है
अनगिनत सीढ़ियाँ उतरने के बाद
एक क़िताब समझी जाती है ।
Friday, June 28, 2019
After Love / Sara Teasdale
There is no magic any more,
We meet as other people do,
You work no miracle for me
Nor I for you.
You were the wind and I the sea -
There is no splendor any more,
I have grown listless as the pool
Beside the shore.
But though the pool is safe from storm
And from the tide has found surcease,
It grows more bitter than the sea,
For all its peace.
We meet as other people do,
You work no miracle for me
Nor I for you.
You were the wind and I the sea -
There is no splendor any more,
I have grown listless as the pool
Beside the shore.
But though the pool is safe from storm
And from the tide has found surcease,
It grows more bitter than the sea,
For all its peace.
Thursday, June 27, 2019
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है / रामधारी सिंह "दिनकर"
सदियों की ठण्डी-बुझी राख सुगबुगा उठी,
मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।
जनता ? हाँ, मिट्टी की अबोध मूरतें वही,
जाड़े-पाले की कसक सदा सहनेवाली,
जब अँग-अँग में लगे साँप हो चूस रहे
तब भी न कभी मुँह खोल दर्द कहनेवाली ।
जनता ? हाँ, लम्बी-बडी जीभ की वही कसम,
"जनता,सचमुच ही, बडी वेदना सहती है।"
"सो ठीक, मगर, आखिर, इस पर जनमत क्या है ?"
'है प्रश्न गूढ़ जनता इस पर क्या कहती है ?"
मानो,जनता ही फूल जिसे अहसास नहीं,
जब चाहो तभी उतार सजा लो दोनों में;
अथवा कोई दूधमुँही जिसे बहलाने के
जन्तर-मन्तर सीमित हों चार खिलौनों में ।
लेकिन होता भूडोल, बवण्डर उठते हैं,
जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।
हुँकारों से महलों की नींव उखड़ जाती,
साँसों के बल से ताज हवा में उड़ता है,
जनता की रोके राह, समय में ताव कहाँ ?
वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुड़ता है ।
अब्दों, शताब्दियों, सहस्त्राब्द का अन्धकार
बीता; गवाक्ष अम्बर के दहके जाते हैं;
यह और नहीं कोई, जनता के स्वप्न अजय
चीरते तिमिर का वक्ष उमड़ते जाते हैं ।
सब से विराट जनतन्त्र जगत का आ पहुँचा,
तैंतीस कोटि-हित सिंहासन तय करो
अभिषेक आज राजा का नहीं, प्रजा का है,
तैंतीस कोटि जनता के सिर पर मुकुट धरो ।
आरती लिए तू किसे ढूँढ़ता है मूरख,
मन्दिरों, राजप्रासादों में, तहखानों में ?
देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे,
देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में ।
फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं,
धूसरता सोने से शृँगार सजाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।
(नोट - 25 जून 1975 को जब जयप्रकाश नारायण ने अपने भाषण की शुरुआत इस कविता के शीर्षक के साथ की तब इसका अंदेशा शायद ही किसी को था कि इंदिरा गाँधी की सरकार आधी रात को आपातकाल की घोषणा कर लोकतंत्र का गला घोंट देगी। यह आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय था।)
मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।
जनता ? हाँ, मिट्टी की अबोध मूरतें वही,
जाड़े-पाले की कसक सदा सहनेवाली,
जब अँग-अँग में लगे साँप हो चूस रहे
तब भी न कभी मुँह खोल दर्द कहनेवाली ।
जनता ? हाँ, लम्बी-बडी जीभ की वही कसम,
"जनता,सचमुच ही, बडी वेदना सहती है।"
"सो ठीक, मगर, आखिर, इस पर जनमत क्या है ?"
'है प्रश्न गूढ़ जनता इस पर क्या कहती है ?"
मानो,जनता ही फूल जिसे अहसास नहीं,
जब चाहो तभी उतार सजा लो दोनों में;
अथवा कोई दूधमुँही जिसे बहलाने के
जन्तर-मन्तर सीमित हों चार खिलौनों में ।
लेकिन होता भूडोल, बवण्डर उठते हैं,
जनता जब कोपाकुल हो भृकुटि चढाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।
हुँकारों से महलों की नींव उखड़ जाती,
साँसों के बल से ताज हवा में उड़ता है,
जनता की रोके राह, समय में ताव कहाँ ?
वह जिधर चाहती, काल उधर ही मुड़ता है ।
अब्दों, शताब्दियों, सहस्त्राब्द का अन्धकार
बीता; गवाक्ष अम्बर के दहके जाते हैं;
यह और नहीं कोई, जनता के स्वप्न अजय
चीरते तिमिर का वक्ष उमड़ते जाते हैं ।
सब से विराट जनतन्त्र जगत का आ पहुँचा,
तैंतीस कोटि-हित सिंहासन तय करो
अभिषेक आज राजा का नहीं, प्रजा का है,
तैंतीस कोटि जनता के सिर पर मुकुट धरो ।
आरती लिए तू किसे ढूँढ़ता है मूरख,
मन्दिरों, राजप्रासादों में, तहखानों में ?
देवता कहीं सड़कों पर गिट्टी तोड़ रहे,
देवता मिलेंगे खेतों में, खलिहानों में ।
फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं,
धूसरता सोने से शृँगार सजाती है;
दो राह, समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,
सिंहासन खाली करो कि जनता आती है ।
(नोट - 25 जून 1975 को जब जयप्रकाश नारायण ने अपने भाषण की शुरुआत इस कविता के शीर्षक के साथ की तब इसका अंदेशा शायद ही किसी को था कि इंदिरा गाँधी की सरकार आधी रात को आपातकाल की घोषणा कर लोकतंत्र का गला घोंट देगी। यह आपातकाल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास का काला अध्याय था।)
Wednesday, June 26, 2019
About His Person / Simon Armitage
Five pounds fifty in change, exactly,
a library card on its date of expiry.
A postcard stamped,
unwritten, but franked,
a pocket size diary slashed with a pencil
from March twenty-fourth to the first of April.
A brace of keys for a mortise lock,
an analogue watch, self winding, stopped.
A final demand
in his own hand,
a rolled up note of explanation
planted there like a spray carnation
but beheaded, in his fist.
A shopping list.
A givaway photgraph stashed in his wallet,
a kepsake banked in the heart of a locket.
no gold or silver,
but crowning one finger
a ring of white unweathered skin.
That was everything
a library card on its date of expiry.
A postcard stamped,
unwritten, but franked,
a pocket size diary slashed with a pencil
from March twenty-fourth to the first of April.
A brace of keys for a mortise lock,
an analogue watch, self winding, stopped.
A final demand
in his own hand,
a rolled up note of explanation
planted there like a spray carnation
but beheaded, in his fist.
A shopping list.
A givaway photgraph stashed in his wallet,
a kepsake banked in the heart of a locket.
no gold or silver,
but crowning one finger
a ring of white unweathered skin.
That was everything
Tuesday, June 25, 2019
It Might Have Been / Ella Wheeler Wilcox
We will be what we could be. Do not say,
"It might have been, had not this, or that, or this."
No fate can keep us from the chosen way;
He only might who is.
We will do what we could do. Do not dream
Chance leaves a hero, all uncrowned to grieve.
I hold, all men are greatly what they seem;
He does, who could achieve.
We will climb where we could climb. Tell me not
Of adverse storms that kept thee from the height.
What eagle ever missed the peak he sought?
He always climbs who might.
I do not like the phrase "It might have been!"
It lacks force, and life's best truths perverts:
For I believe we have, and reach, and win,
Whatever our deserts
"It might have been, had not this, or that, or this."
No fate can keep us from the chosen way;
He only might who is.
We will do what we could do. Do not dream
Chance leaves a hero, all uncrowned to grieve.
I hold, all men are greatly what they seem;
He does, who could achieve.
We will climb where we could climb. Tell me not
Of adverse storms that kept thee from the height.
What eagle ever missed the peak he sought?
He always climbs who might.
I do not like the phrase "It might have been!"
It lacks force, and life's best truths perverts:
For I believe we have, and reach, and win,
Whatever our deserts
Monday, June 24, 2019
औकात / सिद्धांत कौशल
दर्दनाक धाक की
बदल दे तू ख़ुराक रे
मज़ाक जो उड़ाएगा
चमाट दे फ़टाक से
डर नहीं तो घिस गई
जो तेरी तीखी नाक ये
मांग बस खुदा से
हौंसले की एक शबाक रे
चीटियों की नस्ल पे ध्यान दे ज़रा
जो रो के ना उठाती दाना चीनी का
औकात को बदल दे
दिन है सात वो बदल दे
तेरा अगला पिछला
तू बदल, ले के बदला
तू दूजे नज़रिये से देख
वो दिखेंगे दानव जो दिख रहे थे नेक
भेजे को खोल सामने तो देख
ऐसे किसी के सामने भी माथा ना टेक
देख तू ऊपर से देख तू राईट से
भाँप ले खतरा तो हर इक साइड से
सिक्के का तीसरा पहलू तो देख
मुसीबत को बोल तो घिसेंगे साइड पे
मसल ना थोड़ा अकल से देख
तू छोड़ना कसर नहीं
गाड़ मत बेइज़्जती के बीज उगेगी
गन्दी फसल ही गटर सी
जो काले उजाले में पलटी
फिर आगे ना जा के बदलती
रातों ने तुझको जो बदला
तो ले ले तो खुद का बदला
यूँ डर के बैठ के ना हक्कगला
औकात को बदल दे...
बदल दे अपनी धाक रे
दिन है सात वो बदल दे
तू बदला ले खचाक से
तेरा अगला पिछ्ला
तू ऊंची कर ले नाक ये
तू बदल ले के बदला
उसको धक्का दे धपाक से
बदल दे तू ख़ुराक रे
मज़ाक जो उड़ाएगा
चमाट दे फ़टाक से
डर नहीं तो घिस गई
जो तेरी तीखी नाक ये
मांग बस खुदा से
हौंसले की एक शबाक रे
चीटियों की नस्ल पे ध्यान दे ज़रा
जो रो के ना उठाती दाना चीनी का
औकात को बदल दे
दिन है सात वो बदल दे
तेरा अगला पिछला
तू बदल, ले के बदला
तू दूजे नज़रिये से देख
वो दिखेंगे दानव जो दिख रहे थे नेक
भेजे को खोल सामने तो देख
ऐसे किसी के सामने भी माथा ना टेक
देख तू ऊपर से देख तू राईट से
भाँप ले खतरा तो हर इक साइड से
सिक्के का तीसरा पहलू तो देख
मुसीबत को बोल तो घिसेंगे साइड पे
मसल ना थोड़ा अकल से देख
तू छोड़ना कसर नहीं
गाड़ मत बेइज़्जती के बीज उगेगी
गन्दी फसल ही गटर सी
जो काले उजाले में पलटी
फिर आगे ना जा के बदलती
रातों ने तुझको जो बदला
तो ले ले तो खुद का बदला
यूँ डर के बैठ के ना हक्कगला
औकात को बदल दे...
बदल दे अपनी धाक रे
दिन है सात वो बदल दे
तू बदला ले खचाक से
तेरा अगला पिछ्ला
तू ऊंची कर ले नाक ये
तू बदल ले के बदला
उसको धक्का दे धपाक से
Sunday, June 23, 2019
A Dream / Edgar Allan Poe
In visions of the dark night
I have dreamed of joy departed-
But a waking dream of life and light
Hath left me broken-hearted.
Ah! what is not a dream by day
To him whose eyes are cast
On things around him with a ray
Turned back upon the past?
That holy dream- that holy dream,
While all the world were chiding,
Hath cheered me as a lovely beam
A lonely spirit guiding.
What though that light, thro' storm and night,
So trembled from afar-
What could there be more purely bright
In Truth's day-star?
I have dreamed of joy departed-
But a waking dream of life and light
Hath left me broken-hearted.
Ah! what is not a dream by day
To him whose eyes are cast
On things around him with a ray
Turned back upon the past?
That holy dream- that holy dream,
While all the world were chiding,
Hath cheered me as a lovely beam
A lonely spirit guiding.
What though that light, thro' storm and night,
So trembled from afar-
What could there be more purely bright
In Truth's day-star?
Saturday, June 22, 2019
मेरा धन है स्वाधीन क़लम / गोपाल सिंह नेपाली
राजा बैठे सिंहासन पर, यह ताजों पर आसीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
जिसने तलवार शिवा को दी
रोशनी उधार दिवा को दी
पतवार थमा दी लहरों को
खंजर की धार हवा को दी
अग-जग के उसी विधाता ने, कर दी मेरे आधीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
रस-गंगा लहरा देती है
मस्ती-ध्वज फहरा देती है
चालीस करोड़ों की भोली
किस्मत पर पहरा देती है
संग्राम-क्रांति का बिगुल यही है, यही प्यार की बीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
कोई जनता को क्या लूटे
कोई दुखियों पर क्या टूटे
कोई भी लाख प्रचार करे
सच्चा बनकर झूठे-झूठे
अनमोल सत्य का रत्नहार, लाती चोरों से छीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
बस मेरे पास हृदय-भर है
यह भी जग को न्योछावर है
लिखता हूँ तो मेरे आगे
सारा ब्रह्मांड विषय-भर है
रँगती चलती संसार-पटी, यह सपनों की रंगीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन कलम
लिखता हूँ अपनी मर्ज़ी से
बचता हूँ कैंची-दर्ज़ी से
आदत न रही कुछ लिखने की
निंदा-वंदन खुदगर्ज़ी से
कोई छेड़े तो तन जाती, बन जाती है संगीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
तुझ-सा लहरों में बह लेता
तो मैं भी सत्ता गह लेता
ईमान बेचता चलता तो
मैं भी महलों में रह लेता
हर दिल पर झुकती चली मगर, आँसू वाली नमकीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
जिसने तलवार शिवा को दी
रोशनी उधार दिवा को दी
पतवार थमा दी लहरों को
खंजर की धार हवा को दी
अग-जग के उसी विधाता ने, कर दी मेरे आधीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
रस-गंगा लहरा देती है
मस्ती-ध्वज फहरा देती है
चालीस करोड़ों की भोली
किस्मत पर पहरा देती है
संग्राम-क्रांति का बिगुल यही है, यही प्यार की बीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
कोई जनता को क्या लूटे
कोई दुखियों पर क्या टूटे
कोई भी लाख प्रचार करे
सच्चा बनकर झूठे-झूठे
अनमोल सत्य का रत्नहार, लाती चोरों से छीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
बस मेरे पास हृदय-भर है
यह भी जग को न्योछावर है
लिखता हूँ तो मेरे आगे
सारा ब्रह्मांड विषय-भर है
रँगती चलती संसार-पटी, यह सपनों की रंगीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन कलम
लिखता हूँ अपनी मर्ज़ी से
बचता हूँ कैंची-दर्ज़ी से
आदत न रही कुछ लिखने की
निंदा-वंदन खुदगर्ज़ी से
कोई छेड़े तो तन जाती, बन जाती है संगीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
तुझ-सा लहरों में बह लेता
तो मैं भी सत्ता गह लेता
ईमान बेचता चलता तो
मैं भी महलों में रह लेता
हर दिल पर झुकती चली मगर, आँसू वाली नमकीन क़लम
मेरा धन है स्वाधीन क़लम
Friday, June 21, 2019
A Cradle Song / William Blake
Sweet dreams form a shade,
O'er my lovely infants head.
Sweet dreams of pleasant streams,
By happy silent moony beams
Sweet sleep with soft down.
Weave thy brows an infant crown.
Sweet sleep Angel mild,
Hover o'er my happy child.
Sweet smiles in the night,
Hover over my delight.
Sweet smiles Mothers smiles,
All the livelong night beguiles.
Sweet moans, dovelike sighs,
Chase not slumber from thy eyes,
Sweet moans, sweeter smiles,
All the dovelike moans beguiles.
Sleep sleep happy child,
All creation slept and smil'd.
Sleep sleep, happy sleep.
While o'er thee thy mother weep
Sweet babe in thy face,
Holy image I can trace.
Sweet babe once like thee.
Thy maker lay and wept for me
Wept for me for thee for all,
When he was an infant small.
Thou his image ever see.
Heavenly face that smiles on thee,
Smiles on thee on me on all,
Who became an infant small,
Infant smiles are His own smiles,
Heaven & earth to peace beguiles.
O'er my lovely infants head.
Sweet dreams of pleasant streams,
By happy silent moony beams
Sweet sleep with soft down.
Weave thy brows an infant crown.
Sweet sleep Angel mild,
Hover o'er my happy child.
Sweet smiles in the night,
Hover over my delight.
Sweet smiles Mothers smiles,
All the livelong night beguiles.
Sweet moans, dovelike sighs,
Chase not slumber from thy eyes,
Sweet moans, sweeter smiles,
All the dovelike moans beguiles.
Sleep sleep happy child,
All creation slept and smil'd.
Sleep sleep, happy sleep.
While o'er thee thy mother weep
Sweet babe in thy face,
Holy image I can trace.
Sweet babe once like thee.
Thy maker lay and wept for me
Wept for me for thee for all,
When he was an infant small.
Thou his image ever see.
Heavenly face that smiles on thee,
Smiles on thee on me on all,
Who became an infant small,
Infant smiles are His own smiles,
Heaven & earth to peace beguiles.
Thursday, June 20, 2019
A Character / William Wordsworth
I marvel how Nature could ever find space
For so many strange contrasts in one human face:
There's thought and no thought, and there's paleness and bloom
And bustle and sluggishness, pleasure and gloom.
There's weakness, and strength both redundant and vain;
Such strength as, if ever affliction and pain
Could pierce through a temper that's soft to disease,
Would be rational peace--a philosopher's ease.
There's indifference, alike when he fails or succeeds,
And attention full ten times as much as there needs;
Pride where there's no envy, there's so much of joy;
And mildness, and spirit both forward and coy.
There's freedom, and sometimes a diffident stare
Of shame scarcely seeming to know that she's there,
There's virtue, the title it surely may claim,
Yet wants heaven knows what to be worthy the name.
This picture from nature may seem to depart,
Yet the Man would at once run away with your heart;
And I for five centuries right gladly would be
Such an odd such a kind happy creature as he.
For so many strange contrasts in one human face:
There's thought and no thought, and there's paleness and bloom
And bustle and sluggishness, pleasure and gloom.
There's weakness, and strength both redundant and vain;
Such strength as, if ever affliction and pain
Could pierce through a temper that's soft to disease,
Would be rational peace--a philosopher's ease.
There's indifference, alike when he fails or succeeds,
And attention full ten times as much as there needs;
Pride where there's no envy, there's so much of joy;
And mildness, and spirit both forward and coy.
There's freedom, and sometimes a diffident stare
Of shame scarcely seeming to know that she's there,
There's virtue, the title it surely may claim,
Yet wants heaven knows what to be worthy the name.
This picture from nature may seem to depart,
Yet the Man would at once run away with your heart;
And I for five centuries right gladly would be
Such an odd such a kind happy creature as he.
Wednesday, June 19, 2019
बादल को घिरते देखा है / नागार्जुन
अमल धवल गिरि के शिखरों पर,
बादल को घिरते देखा है।
छोटे-छोटे मोती जैसे
उसके शीतल तुहिन कणों को,
मानसरोवर के उन स्वर्णिम
कमलों पर गिरते देखा है,
बादल को घिरते देखा है।
तुंग हिमालय के कंधों पर
छोटी बड़ी कई झीलें हैं,
उनके श्यामल नील सलिल में
समतल देशों से आ-आकर
पावस की उमस से आकुल
तिक्त-मधुर विषतंतु खोजते
हंसों को तिरते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
ऋतु वसंत का सुप्रभात था
मंद-मंद था अनिल बह रहा
बालारुण की मृदु किरणें थीं
अगल-बगल स्वर्णाभ शिखर थे
एक-दूसरे से विरहित हो
अलग-अलग रहकर ही जिनको
सारी रात बितानी होती,
निशा-काल से चिर-अभिशापित
बेबस उस चकवा-चकई का
बंद हुआ क्रंदन, फिर उनमें
उस महान् सरवर के तीरे
शैवालों की हरी दरी पर
प्रणय-कलह छिड़ते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
शत-सहस्र फुट ऊँचाई पर
दुर्गम बर्फानी घाटी में
अलख नाभि से उठने वाले
निज के ही उन्मादक परिमल-
के पीछे धावित हो-होकर
तरल-तरुण कस्तूरी मृग को
अपने पर चिढ़ते देखा है,
बादल को घिरते देखा है।
कहाँ गय धनपति कुबेर वह
कहाँ गई उसकी वह अलका
नहीं ठिकाना कालिदास के
व्योम-प्रवाही गंगाजल का,
ढूँढ़ा बहुत किन्तु लगा क्या
मेघदूत का पता कहीं पर,
कौन बताए वह छायामय
बरस पड़ा होगा न यहीं पर,
जाने दो वह कवि-कल्पित था,
मैंने तो भीषण जाड़ों में
नभ-चुंबी कैलाश शीर्ष पर,
महामेघ को झंझानिल से
गरज-गरज भिड़ते देखा है,
बादल को घिरते देखा है।
शत-शत निर्झर-निर्झरणी कल
मुखरित देवदारु कनन में,
शोणित धवल भोज पत्रों से
छाई हुई कुटी के भीतर,
रंग-बिरंगे और सुगंधित
फूलों की कुंतल को साजे,
इंद्रनील की माला डाले
शंख-सरीखे सुघड़ गलों में,
कानों में कुवलय लटकाए,
शतदल लाल कमल वेणी में,
रजत-रचित मणि खचित कलामय
पान पात्र द्राक्षासव पूरित
रखे सामने अपने-अपने
लोहित चंदन की त्रिपटी पर,
नरम निदाग बाल कस्तूरी
मृगछालों पर पलथी मारे
मदिरारुण आखों वाले उन
उन्मद किन्नर-किन्नरियों की
मृदुल मनोरम अँगुलियों को
वंशी पर फिरते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
छोटे-छोटे मोती जैसे
उसके शीतल तुहिन कणों को,
मानसरोवर के उन स्वर्णिम
कमलों पर गिरते देखा है,
बादल को घिरते देखा है।
तुंग हिमालय के कंधों पर
छोटी बड़ी कई झीलें हैं,
उनके श्यामल नील सलिल में
समतल देशों से आ-आकर
पावस की उमस से आकुल
तिक्त-मधुर विषतंतु खोजते
हंसों को तिरते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
ऋतु वसंत का सुप्रभात था
मंद-मंद था अनिल बह रहा
बालारुण की मृदु किरणें थीं
अगल-बगल स्वर्णाभ शिखर थे
एक-दूसरे से विरहित हो
अलग-अलग रहकर ही जिनको
सारी रात बितानी होती,
निशा-काल से चिर-अभिशापित
बेबस उस चकवा-चकई का
बंद हुआ क्रंदन, फिर उनमें
उस महान् सरवर के तीरे
शैवालों की हरी दरी पर
प्रणय-कलह छिड़ते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
शत-सहस्र फुट ऊँचाई पर
दुर्गम बर्फानी घाटी में
अलख नाभि से उठने वाले
निज के ही उन्मादक परिमल-
के पीछे धावित हो-होकर
तरल-तरुण कस्तूरी मृग को
अपने पर चिढ़ते देखा है,
बादल को घिरते देखा है।
कहाँ गय धनपति कुबेर वह
कहाँ गई उसकी वह अलका
नहीं ठिकाना कालिदास के
व्योम-प्रवाही गंगाजल का,
ढूँढ़ा बहुत किन्तु लगा क्या
मेघदूत का पता कहीं पर,
कौन बताए वह छायामय
बरस पड़ा होगा न यहीं पर,
जाने दो वह कवि-कल्पित था,
मैंने तो भीषण जाड़ों में
नभ-चुंबी कैलाश शीर्ष पर,
महामेघ को झंझानिल से
गरज-गरज भिड़ते देखा है,
बादल को घिरते देखा है।
शत-शत निर्झर-निर्झरणी कल
मुखरित देवदारु कनन में,
शोणित धवल भोज पत्रों से
छाई हुई कुटी के भीतर,
रंग-बिरंगे और सुगंधित
फूलों की कुंतल को साजे,
इंद्रनील की माला डाले
शंख-सरीखे सुघड़ गलों में,
कानों में कुवलय लटकाए,
शतदल लाल कमल वेणी में,
रजत-रचित मणि खचित कलामय
पान पात्र द्राक्षासव पूरित
रखे सामने अपने-अपने
लोहित चंदन की त्रिपटी पर,
नरम निदाग बाल कस्तूरी
मृगछालों पर पलथी मारे
मदिरारुण आखों वाले उन
उन्मद किन्नर-किन्नरियों की
मृदुल मनोरम अँगुलियों को
वंशी पर फिरते देखा है।
बादल को घिरते देखा है।
Tuesday, June 18, 2019
शून्य को निमंत्रण / मंजरी श्रीवास्तव
शून्य
एक ऐसा शब्द
जिसे सुनना नहीं चाहता कोई भी
पर मैं हूँ एक ऐसी अजीबोग़रीब शख्सियत
जो हर पल देती रहती हूँ
शून्य को निमंत्रण
कड़ाके की सर्दी की उस सुबह में
जब घने कुहरे में
हाथ को हाथ नहीं सूझता
मार्निंग वॉक करते समय भी
शून्य को महसूस करती हूँ मैं
मेरे इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं तुम्हारी आँखें
उस कोहरे के अंधकार को दूर करती
चमकते शून्य-सी
जो रोशन करती हैं मेरी राहें
और
शून्य हर पल बना रहता है मेरा पथ-प्रदर्शक
ब्रेकफास्ट के साथ कॉफी मग में भी होते हैं
एक साथ हजारों छोटे-छोटे शून्य
जिन्हें निमंत्रित करना तो दूर
जिनका निर्माण भी करती हूँ मैं स्वयं
और रोज गटकती रहती हूँ न जाने कई हजार शून्य
याद भी नहीं अब तो
कि
कितने शून्यों को मैंने अपने भीतर समाहित कर लिया है
और कभी नहीं रुकेगा यह सिलसिला
जब तक है जिन्दगी
जब तक है कॉफी
रोज गटकती रहूँगी अनंत शून्यों को
पहनते ही पोल्का डॉट्स की अपनी टी-शर्ट
या नाइट गाउन
महसूस करती हूँ अनगिनत शून्यों का
रुमानी स्पर्श
अपनी दहकती देह पर
एकदम हल्का होकर
शून्य के आवर्तों में घिरकर
रुई के फाहे-सा उड़ने लगता है मेरा शरीर
और मर जाती है उसमें
हजारों शून्यों की पुलक
हजारों पोल्का डॉट्स की सिहरन
महसूस करती हूँ अपने सिहरते बदन पर
अनगिनत शून्यों का चुम्बन
उस पल
चश्मा उतारते ही घिर जाती हूँ मैं
कई काले और रंगहीन शून्यों में
पिफर होने लगते हैं ये स्फटिक की तरह
पारदर्शी, आबदार, शफ्रपफ़ाक
और अनायास घेरने लगते हैं मुझे
अपनी सतरंगियों में
अपनी आँखों में इन पारदर्शी, काले और रंगहीन
सतरंगियों को बसाए
इनका अक्स लेकर
वापस पहनकर चश्मा
निकल पड़ती हूँ काम पर
शाम को लौटकर अपने कमरे में आते ही
महसूस करती हूँ शून्य के बीच की अदम्य शांति
उस शान्त शून्य में आते रहते हैं कई विचार
कुछ अच्छे, कुछ बुरे
देख रही हूँ बचपन से
जिस शून्य से इतना दूर भागती है दुनिया
मुझे सबसे शाश्वत लगता है वही शून्य
जिस पर कभी महर्षि विवेकानंद ने तीन दिनों तक
शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में व्याख्यान दिया था
शायद उन्होंने भी महसूस किया होगा मेरी तरह
अपने-आप को शून्य से घिरा
जैसे आज उनके इतने वर्षों बाद मैं महसूस करती हूँ
शून्य में ताकते-ताकते
भीड़ में भी पाती हूँ ख़ुद को तन्हा
मग़र सबसे ख़ुश
शून्य को आँखों में बसाए
देखती हूँ-
सपने भी शून्य के ही
जब लग जाती है आँख
और जागती हूँ अगली सुबह
एक बहुत बड़े शून्य के आवर्त में घिरी
जिसे संसार सूरज के नाम से पुकारता है
अच्छा लगता है
हर पल शून्य से घिरे रहना
मेरी अपनी एक अलग दुनिया है
जहाँ हूँ मैं
और
सिर्फ़ मेरा शून्य
नहीं कोई अन्य
शून्य के दायरों में घिरी
मैं ख़ुद ही हूँ एक शून्य
शून्य ही आदि
शून्य ही अंत
पर शून्य अनंत
और इन अनंत शून्यों से घिरी
अनंत शून्यों के साथ जीती हुई भी
मैं जरूरत से ज्यादा जीवंत।
एक ऐसा शब्द
जिसे सुनना नहीं चाहता कोई भी
पर मैं हूँ एक ऐसी अजीबोग़रीब शख्सियत
जो हर पल देती रहती हूँ
शून्य को निमंत्रण
कड़ाके की सर्दी की उस सुबह में
जब घने कुहरे में
हाथ को हाथ नहीं सूझता
मार्निंग वॉक करते समय भी
शून्य को महसूस करती हूँ मैं
मेरे इर्द-गिर्द घूमती रहती हैं तुम्हारी आँखें
उस कोहरे के अंधकार को दूर करती
चमकते शून्य-सी
जो रोशन करती हैं मेरी राहें
और
शून्य हर पल बना रहता है मेरा पथ-प्रदर्शक
ब्रेकफास्ट के साथ कॉफी मग में भी होते हैं
एक साथ हजारों छोटे-छोटे शून्य
जिन्हें निमंत्रित करना तो दूर
जिनका निर्माण भी करती हूँ मैं स्वयं
और रोज गटकती रहती हूँ न जाने कई हजार शून्य
याद भी नहीं अब तो
कि
कितने शून्यों को मैंने अपने भीतर समाहित कर लिया है
और कभी नहीं रुकेगा यह सिलसिला
जब तक है जिन्दगी
जब तक है कॉफी
रोज गटकती रहूँगी अनंत शून्यों को
पहनते ही पोल्का डॉट्स की अपनी टी-शर्ट
या नाइट गाउन
महसूस करती हूँ अनगिनत शून्यों का
रुमानी स्पर्श
अपनी दहकती देह पर
एकदम हल्का होकर
शून्य के आवर्तों में घिरकर
रुई के फाहे-सा उड़ने लगता है मेरा शरीर
और मर जाती है उसमें
हजारों शून्यों की पुलक
हजारों पोल्का डॉट्स की सिहरन
महसूस करती हूँ अपने सिहरते बदन पर
अनगिनत शून्यों का चुम्बन
उस पल
चश्मा उतारते ही घिर जाती हूँ मैं
कई काले और रंगहीन शून्यों में
पिफर होने लगते हैं ये स्फटिक की तरह
पारदर्शी, आबदार, शफ्रपफ़ाक
और अनायास घेरने लगते हैं मुझे
अपनी सतरंगियों में
अपनी आँखों में इन पारदर्शी, काले और रंगहीन
सतरंगियों को बसाए
इनका अक्स लेकर
वापस पहनकर चश्मा
निकल पड़ती हूँ काम पर
शाम को लौटकर अपने कमरे में आते ही
महसूस करती हूँ शून्य के बीच की अदम्य शांति
उस शान्त शून्य में आते रहते हैं कई विचार
कुछ अच्छे, कुछ बुरे
देख रही हूँ बचपन से
जिस शून्य से इतना दूर भागती है दुनिया
मुझे सबसे शाश्वत लगता है वही शून्य
जिस पर कभी महर्षि विवेकानंद ने तीन दिनों तक
शिकागो सर्वधर्म सम्मेलन में व्याख्यान दिया था
शायद उन्होंने भी महसूस किया होगा मेरी तरह
अपने-आप को शून्य से घिरा
जैसे आज उनके इतने वर्षों बाद मैं महसूस करती हूँ
शून्य में ताकते-ताकते
भीड़ में भी पाती हूँ ख़ुद को तन्हा
मग़र सबसे ख़ुश
शून्य को आँखों में बसाए
देखती हूँ-
सपने भी शून्य के ही
जब लग जाती है आँख
और जागती हूँ अगली सुबह
एक बहुत बड़े शून्य के आवर्त में घिरी
जिसे संसार सूरज के नाम से पुकारता है
अच्छा लगता है
हर पल शून्य से घिरे रहना
मेरी अपनी एक अलग दुनिया है
जहाँ हूँ मैं
और
सिर्फ़ मेरा शून्य
नहीं कोई अन्य
शून्य के दायरों में घिरी
मैं ख़ुद ही हूँ एक शून्य
शून्य ही आदि
शून्य ही अंत
पर शून्य अनंत
और इन अनंत शून्यों से घिरी
अनंत शून्यों के साथ जीती हुई भी
मैं जरूरत से ज्यादा जीवंत।
Monday, June 17, 2019
Bridal Song / William Shakespeare
Roses, their sharp spines being gone,
Not royal in their smells alone,
But in their hue;
Maiden pinks, of odour faint,
Daisies smell-less, yet most quaint,
And sweet thyme true;
Primrose, firstborn child of Ver;
Merry springtime's harbinger,
With her bells dim;
Oxlips in their cradles growing,
Marigolds on death-beds blowing,
Larks'-heels trim;
All dear Nature's children sweet
Lie 'fore bride and bridegroom's feet,
Blessing their sense!
Not an angel of the air,
Bird melodious or bird fair,
Be absent hence!
The crow, the slanderous cuckoo, nor
The boding raven, nor chough hoar,
Nor chattering pye,
May on our bride-house perch or sing,
Or with them any discord bring,
But from it fly!
Not royal in their smells alone,
But in their hue;
Maiden pinks, of odour faint,
Daisies smell-less, yet most quaint,
And sweet thyme true;
Primrose, firstborn child of Ver;
Merry springtime's harbinger,
With her bells dim;
Oxlips in their cradles growing,
Marigolds on death-beds blowing,
Larks'-heels trim;
All dear Nature's children sweet
Lie 'fore bride and bridegroom's feet,
Blessing their sense!
Not an angel of the air,
Bird melodious or bird fair,
Be absent hence!
The crow, the slanderous cuckoo, nor
The boding raven, nor chough hoar,
Nor chattering pye,
May on our bride-house perch or sing,
Or with them any discord bring,
But from it fly!
Sunday, June 16, 2019
ठकुराइन की सोच / लालचन्द राही
जनवरी के महीने में
सुबह की शीत को
ठोकर मारती हुई
कुएँ की मेड़ पर
प्राचीन संस्कृति की प्रतीक
गुलमोहरी बिन्दिया लगाए
टपरिया पर पड़ी छान-सी
तार-तार होती
ओढ़नी का पल्लू समेटे
पुराने तौलिए में
चाँद-सी ज्वार की रोटियाँ तीन
लहसुन की चटनी के साथ
युद्ध के मोर्चे पर जाती-सी वह
खुरपी उठाती है नींदने के लिए
तभी ऊनी शालधारी
ठकुराइन पूछती है—
तुझे ठंड नहीं लगती?
'लहसुन की चटनी खाने वालों को
ठंड नहीं लगती माँ।'
आत्मविश्वास से सना उत्तर पाते ही
ठकुराइन कहती है—
'तभी मैं सोचती हूँ
लहसुन और मिर्च इतने महँगे क्यों हैं?'
सुबह की शीत को
ठोकर मारती हुई
कुएँ की मेड़ पर
प्राचीन संस्कृति की प्रतीक
गुलमोहरी बिन्दिया लगाए
टपरिया पर पड़ी छान-सी
तार-तार होती
ओढ़नी का पल्लू समेटे
पुराने तौलिए में
चाँद-सी ज्वार की रोटियाँ तीन
लहसुन की चटनी के साथ
युद्ध के मोर्चे पर जाती-सी वह
खुरपी उठाती है नींदने के लिए
तभी ऊनी शालधारी
ठकुराइन पूछती है—
तुझे ठंड नहीं लगती?
'लहसुन की चटनी खाने वालों को
ठंड नहीं लगती माँ।'
आत्मविश्वास से सना उत्तर पाते ही
ठकुराइन कहती है—
'तभी मैं सोचती हूँ
लहसुन और मिर्च इतने महँगे क्यों हैं?'
Saturday, June 15, 2019
First Day At School / Roger McGough
A millionbillionwillion miles from home
Waiting for the bell to go. (To go where?)
Why are they all so big, other children?
So noisy? So much at home they
Must have been born in uniform
Lived all their lives in playgrounds
Spent the years inventing games
That don't let me in. Games
That are rough, that swallow you up.
And the railings.
All around, the railings.
Are they to keep out wolves and monsters?
Things that carry off and eat children?
Things you don't take sweets from?
Perhaps they're to stop us getting out
Running away from the lessins. Lessin.
What does a lessin look like?
Sounds small and slimy.
They keep them in the glassrooms.
Whole rooms made out of glass. Imagine.
I wish I could remember my name
Mummy said it would come in useful.
Like wellies. When there's puddles.
Yellowwellies. I wish she was here.
I think my name is sewn on somewhere
Perhaps the teacher will read it for me.
Tea-cher. The one who makes the tea.
Waiting for the bell to go. (To go where?)
Why are they all so big, other children?
So noisy? So much at home they
Must have been born in uniform
Lived all their lives in playgrounds
Spent the years inventing games
That don't let me in. Games
That are rough, that swallow you up.
And the railings.
All around, the railings.
Are they to keep out wolves and monsters?
Things that carry off and eat children?
Things you don't take sweets from?
Perhaps they're to stop us getting out
Running away from the lessins. Lessin.
What does a lessin look like?
Sounds small and slimy.
They keep them in the glassrooms.
Whole rooms made out of glass. Imagine.
I wish I could remember my name
Mummy said it would come in useful.
Like wellies. When there's puddles.
Yellowwellies. I wish she was here.
I think my name is sewn on somewhere
Perhaps the teacher will read it for me.
Tea-cher. The one who makes the tea.
Friday, June 14, 2019
Gibberish / Mary Elizabeth Coleridge
Many a flower have I seen blossom,
Many a bird for me will sing.
Never heard I so sweet a singer,
Never saw I so fair a thing.
She is a bird, a bird that blossoms,
She is a flower, a flower that sings;
And I a flower when I behold her,
And when I hear her, I have wings.
Many a bird for me will sing.
Never heard I so sweet a singer,
Never saw I so fair a thing.
She is a bird, a bird that blossoms,
She is a flower, a flower that sings;
And I a flower when I behold her,
And when I hear her, I have wings.
Thursday, June 13, 2019
Five Letters To My Mother / Nizar Qabbani
Good morning sweetheart.
Good morning my Saint of a sweetheart.
It has been two year mother
since the boy has sailed
on his mythical journey.
Since he hid within his luggage
the green morning of his homeland
and her stars, and her streams,
and all of her red poppy.
Since he hid in his cloths
bunches of mint and thyme,
and a Damascene Lilac.
*
I am alone.
The smoke of my cigarette is bored,
and even my seat of me is bored
My sorrows are like flocking birds looking for a grain field in season.
I became acquainted with the women of Europe,
I became acquainted with their tired civilization.
I toured India, and I toured China,
I toured the entire oriental world,
and nowhere I found,
a Lady to comb my golden hair.
A Lady that hides for me in her purse a sugar candy.
A lady that dresses me when I am naked,
and lifts me up when I fall.
Mother: I am that boy who sailed,
and still longes to that sugar candy.
So how come or how can I, Mother,
become a father and never grow up.
*
Good morning from Madrid.
How is the 'Fullah'?
I beg you to take care of her,
That baby of a baby.
She was the dearest love to Father.
He spoiled her like his daughter.
He used to invite her to his morning coffee.
He used to feed her and water her,
and cover her with his mercy.
And when he died,
She always dreamt about his return.
She looked for him in the corners of his room.
She asked about his robe,
and asked about his newspaper,
and asked, when the summer came,
about the blue color of his eyes,
so that she can throw within his palms,
her golden coins.
*
I send my best regards
to a house that taught us love and mercy.
To your white flowers,
the best in the neighborhood.
To my bed, to my books,
to all of the kids in the alley.
To all of these walls we covered
with noise from our writings.
To the lazy cat sleeping on the balcony.
To the lilac climbing bush the neighbor's window.
It has been two long years, Mother,
with the face of Damascus being like a bird,
digging within my conscience,
biting at my curtains,
and picking, with a gentle beak, at my fingers.
It has been two years Mother,
since the nights of Damascus,
the odors of Damascus,
the houses of Damascus,
have been inhabiting our imagination.
The pillar lights of her mosques,
have been guiding our sails.
As if the pillars of the Amawi,
have been planted in our hearts.
As if the orchards are still perfuming our conscience.
As if the lights and the rocks,
have all traveled with us.
*
This is September, Mother,
and here is sorrow bringing me his wrapped gifts.
Leaving at my window his tears and his concerns.
This is September, where is Damascus?
Where is Father and his eyes.
Where is the silk of his glances,
and where is the aroma of his coffee.
May God bless his grave.
And where is the vastness of our large house,
and where is its comfort.
And where is the stairwell laughing at the tickles of blooms,
and where is my childhood.
Draggling the tail of the cat,
and eating from the grape vine,
and snipping from the lilac.
**
Damascus, Damascus,
what a poem we wrote within our eyes.
What a pretty child that we crucified.
We kneeled at her feet,
and we melted in her passion,
until, we killed her with love.
Good morning my Saint of a sweetheart.
It has been two year mother
since the boy has sailed
on his mythical journey.
Since he hid within his luggage
the green morning of his homeland
and her stars, and her streams,
and all of her red poppy.
Since he hid in his cloths
bunches of mint and thyme,
and a Damascene Lilac.
*
I am alone.
The smoke of my cigarette is bored,
and even my seat of me is bored
My sorrows are like flocking birds looking for a grain field in season.
I became acquainted with the women of Europe,
I became acquainted with their tired civilization.
I toured India, and I toured China,
I toured the entire oriental world,
and nowhere I found,
a Lady to comb my golden hair.
A Lady that hides for me in her purse a sugar candy.
A lady that dresses me when I am naked,
and lifts me up when I fall.
Mother: I am that boy who sailed,
and still longes to that sugar candy.
So how come or how can I, Mother,
become a father and never grow up.
*
Good morning from Madrid.
How is the 'Fullah'?
I beg you to take care of her,
That baby of a baby.
She was the dearest love to Father.
He spoiled her like his daughter.
He used to invite her to his morning coffee.
He used to feed her and water her,
and cover her with his mercy.
And when he died,
She always dreamt about his return.
She looked for him in the corners of his room.
She asked about his robe,
and asked about his newspaper,
and asked, when the summer came,
about the blue color of his eyes,
so that she can throw within his palms,
her golden coins.
*
I send my best regards
to a house that taught us love and mercy.
To your white flowers,
the best in the neighborhood.
To my bed, to my books,
to all of the kids in the alley.
To all of these walls we covered
with noise from our writings.
To the lazy cat sleeping on the balcony.
To the lilac climbing bush the neighbor's window.
It has been two long years, Mother,
with the face of Damascus being like a bird,
digging within my conscience,
biting at my curtains,
and picking, with a gentle beak, at my fingers.
It has been two years Mother,
since the nights of Damascus,
the odors of Damascus,
the houses of Damascus,
have been inhabiting our imagination.
The pillar lights of her mosques,
have been guiding our sails.
As if the pillars of the Amawi,
have been planted in our hearts.
As if the orchards are still perfuming our conscience.
As if the lights and the rocks,
have all traveled with us.
*
This is September, Mother,
and here is sorrow bringing me his wrapped gifts.
Leaving at my window his tears and his concerns.
This is September, where is Damascus?
Where is Father and his eyes.
Where is the silk of his glances,
and where is the aroma of his coffee.
May God bless his grave.
And where is the vastness of our large house,
and where is its comfort.
And where is the stairwell laughing at the tickles of blooms,
and where is my childhood.
Draggling the tail of the cat,
and eating from the grape vine,
and snipping from the lilac.
**
Damascus, Damascus,
what a poem we wrote within our eyes.
What a pretty child that we crucified.
We kneeled at her feet,
and we melted in her passion,
until, we killed her with love.
Wednesday, June 12, 2019
तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है / बहज़ाद लखनवी
तुम्हारे बुलाने को जी चाहता है
मुक़द्दर बनाने को जी चाहता है
जो तुम आओ तो साथ ख़ुशियाँ भी आयें
मेरा मुस्कुराने को जी चाहता है
तुम्हारी मुहब्बत में खोयी हुई हूँ
तुम्हें ये सुनाने को जी चाहता है
ये जी चाहता है कि तुम्हारी भी सुन लूँ
ख़ुद अपनी सुनाने को जी चाहता है
मुक़द्दर बनाने को जी चाहता है
जो तुम आओ तो साथ ख़ुशियाँ भी आयें
मेरा मुस्कुराने को जी चाहता है
तुम्हारी मुहब्बत में खोयी हुई हूँ
तुम्हें ये सुनाने को जी चाहता है
ये जी चाहता है कि तुम्हारी भी सुन लूँ
ख़ुद अपनी सुनाने को जी चाहता है
Tuesday, June 11, 2019
उस की आँखों में हया और इशारा भी है / मुश्ताक़ अंजुम
उस की आँखों में हया और इशारा भी है
बंद होंटों से मुझे इस ने पुकारा भी है
उस ने काँधे पे हमारे जो कभी सर रक्खा
यूँ लगा ज़ीस्त में कोई तो हमारा भी है
रीत भी गर्म है और धूप भी है तेज़ मगर
उस की पुर-कैफ़ रिफ़ाक़त का सहारा भी है
चूम कर हाथ मिरा देता है वो दिल को कसक
कैसा दुश्मन है कि जो जान से प्यारा भी है
उस के रुख़्सार पे बारिश की वो हल्की बूँदें
फूल पर क़तरा-ए-शबनम का नज़ारा भी है
इतना इतराना भी कुछ ठीक नहीं याद रहे
ज़ीस्त में नफ़अ' भी है और ख़सारा भी है
तैरता जाता हूँ और सोच रहा हूँ 'अंजुम'
इस समुंदर का कहीं कोई किनारा भी है
बंद होंटों से मुझे इस ने पुकारा भी है
उस ने काँधे पे हमारे जो कभी सर रक्खा
यूँ लगा ज़ीस्त में कोई तो हमारा भी है
रीत भी गर्म है और धूप भी है तेज़ मगर
उस की पुर-कैफ़ रिफ़ाक़त का सहारा भी है
चूम कर हाथ मिरा देता है वो दिल को कसक
कैसा दुश्मन है कि जो जान से प्यारा भी है
उस के रुख़्सार पे बारिश की वो हल्की बूँदें
फूल पर क़तरा-ए-शबनम का नज़ारा भी है
इतना इतराना भी कुछ ठीक नहीं याद रहे
ज़ीस्त में नफ़अ' भी है और ख़सारा भी है
तैरता जाता हूँ और सोच रहा हूँ 'अंजुम'
इस समुंदर का कहीं कोई किनारा भी है
Monday, June 10, 2019
Long Long Ago / Robert Desnos
Long long ago I went through the castle of leaves
Yellowing slowly in the moss
And far away barnacles clung desperately to rocks in the sea
Your memory better still your tender presence was there too
Transparent and mine
Nothing had changed but everything had aged at the same rate as my temples and
my eyes
Don't you just love that platitude? Let me go it's so rare for me this ironic
satisfaction
Everything had aged except your presence
Long long ago I went through the surf on a lonely day
The waves were unreal even then
The hulk of the shipwreck you knew about - remember that night of storms and
kisses? - was it a ship or a delicate woman's hat rolled by the wind in the spring
rain? - was there too
After that its happiness and dancing in the hawthornes!
The aperitifs had changed the names and colors
Of the rainbows framing the mirrors.
Long long ago you loved me.
Yellowing slowly in the moss
And far away barnacles clung desperately to rocks in the sea
Your memory better still your tender presence was there too
Transparent and mine
Nothing had changed but everything had aged at the same rate as my temples and
my eyes
Don't you just love that platitude? Let me go it's so rare for me this ironic
satisfaction
Everything had aged except your presence
Long long ago I went through the surf on a lonely day
The waves were unreal even then
The hulk of the shipwreck you knew about - remember that night of storms and
kisses? - was it a ship or a delicate woman's hat rolled by the wind in the spring
rain? - was there too
After that its happiness and dancing in the hawthornes!
The aperitifs had changed the names and colors
Of the rainbows framing the mirrors.
Long long ago you loved me.
Sunday, June 9, 2019
The Breath Of Life / Sylvia Frances Chan
The Breath Of Life
To smell The Sun
to feel The Wind
to breathe the Fresh Air from within
to experience The Stormy Weather
to walk on Top Of The Ocean
to talk with The Highest Emotion
to live The Real Life
to know The Real Love
to say Good Morning to The Dove
those are Steps in The Breath of Life
those are Parts in The Breath of Our Life
we'd care for it with Gentle Love, no knife
To smell The Sun
to feel The Wind
to breathe the Fresh Air from within
to experience The Stormy Weather
to walk on Top Of The Ocean
to talk with The Highest Emotion
to live The Real Life
to know The Real Love
to say Good Morning to The Dove
those are Steps in The Breath of Life
those are Parts in The Breath of Our Life
we'd care for it with Gentle Love, no knife
Saturday, June 8, 2019
वो मेरे दिल को आसरा देगा / गरिमा सक्सेना
वो मेरे दिल को आसरा देगा
या कि वो प्यार में दग़ा देगा
वो जो रखता है हौसला अन्दर
उसको सागर भी रास्ता देगा
वो जो औरों को मौत देता है
उसको जन्नत कहाँ खुदा देगा
ठूँठ होकर भी बूढ़ा बरगद वो
अपनी शाख़ों पे आसरा देगा
सच बता मीत! प्यार में मुझको
ज़ख्म या ज़खम की दवा देगा
बनके रहबर वो एक दिन 'गरिमा'
ज़ुल्म की आग को हवा देगा
या कि वो प्यार में दग़ा देगा
वो जो रखता है हौसला अन्दर
उसको सागर भी रास्ता देगा
वो जो औरों को मौत देता है
उसको जन्नत कहाँ खुदा देगा
ठूँठ होकर भी बूढ़ा बरगद वो
अपनी शाख़ों पे आसरा देगा
सच बता मीत! प्यार में मुझको
ज़ख्म या ज़खम की दवा देगा
बनके रहबर वो एक दिन 'गरिमा'
ज़ुल्म की आग को हवा देगा
Friday, June 7, 2019
Five Senses / Judith Wright
Now my five senses
gather into a meaning
all acts, all presences;
and as a lily gathers
the elements together,
in me this dark and shining,
that stillness and that moving,
these shapes that spring from nothing,
become a rhythm that dances,
a pure design.
While I'm in my five senses
they send me spinning
all sounds and silences,
all shape and colour
as thread for that weaver,
whose web within me growing
follows beyond my knowing
some pattern sprung from nothing-
a rhythm that dances
and is not mine.
gather into a meaning
all acts, all presences;
and as a lily gathers
the elements together,
in me this dark and shining,
that stillness and that moving,
these shapes that spring from nothing,
become a rhythm that dances,
a pure design.
While I'm in my five senses
they send me spinning
all sounds and silences,
all shape and colour
as thread for that weaver,
whose web within me growing
follows beyond my knowing
some pattern sprung from nothing-
a rhythm that dances
and is not mine.
Thursday, June 6, 2019
कहानी का राजा / जया पाठक श्रीनिवासन
नानी कहती -
बहुत पुरानी बात है
एक राजा हुआ करता था
बहुत ही नेक और गरीब
और कहानी सुनती उस छोटी सी लड़की को
अनायास ही
उस गरीब और नेक राजा से
प्रगाढ़ प्रेम हो जाता...
कहानी सुनते हुए
वो दुआ करने लगती राजा के कुशल क्षेम की
और सोचती कि बड़ी होकर
वो उस गरीब और नेक राजा का
साथ निभाएगी हमेशा
खैर, बड़ी होने पर
राजा का गरीब और नेक एक साथ होना
उसे काफी नहीं लगा
और वह अपने पहले प्रगाढ़ प्रेम को
नानी की कही कहानी भर मानने लगी
नेक और गरीब राजा कहानी में अकेला रह गया
हमेशा की तरह
अब शायद
वो लड़की भी किसी दिन
बूढी नानी होकर
बच्चों को
उसी गरीब और नेक राजा की कहानी सुनाए
बहुत पुरानी बात है
एक राजा हुआ करता था
बहुत ही नेक और गरीब
और कहानी सुनती उस छोटी सी लड़की को
अनायास ही
उस गरीब और नेक राजा से
प्रगाढ़ प्रेम हो जाता...
कहानी सुनते हुए
वो दुआ करने लगती राजा के कुशल क्षेम की
और सोचती कि बड़ी होकर
वो उस गरीब और नेक राजा का
साथ निभाएगी हमेशा
खैर, बड़ी होने पर
राजा का गरीब और नेक एक साथ होना
उसे काफी नहीं लगा
और वह अपने पहले प्रगाढ़ प्रेम को
नानी की कही कहानी भर मानने लगी
नेक और गरीब राजा कहानी में अकेला रह गया
हमेशा की तरह
अब शायद
वो लड़की भी किसी दिन
बूढी नानी होकर
बच्चों को
उसी गरीब और नेक राजा की कहानी सुनाए
Wednesday, June 5, 2019
Crossing A City Highway / Yusef Komunyakaa
The city at 3 a.m. is an ungodly mask
the approaching day hides behind
& from, the coyote nosing forth,
the muscles of something ahead,
& a fiery blaze of eighteen-wheelers
zoom out of the curved night trees,
along the rim of absolute chance.
A question hangs in the oily air.
She knows he will follow her scent
left in the poisoned grass & buzz
of chainsaws, if he can unweave
a circle of traps around the subdivision.
For a breathy moment, she stops
on the world’s edge, & then quick as that
masters the stars & again slips the noose
& darts straight between sedans & SUVs.
Don’t try to hide from her kind of blues
or the dead nomads who walked trails
now paved by wanderlust, an epoch
somewhere between tamed & wild.
If it were Monday instead of Sunday
the outcome may be different,
but she’s now in Central Park
searching for a Seneca village
among painted stones & shrubs,
where she’s never been, & lucky
she hasn’t forgotten how to jig
& kill her way home.
the approaching day hides behind
& from, the coyote nosing forth,
the muscles of something ahead,
& a fiery blaze of eighteen-wheelers
zoom out of the curved night trees,
along the rim of absolute chance.
A question hangs in the oily air.
She knows he will follow her scent
left in the poisoned grass & buzz
of chainsaws, if he can unweave
a circle of traps around the subdivision.
For a breathy moment, she stops
on the world’s edge, & then quick as that
masters the stars & again slips the noose
& darts straight between sedans & SUVs.
Don’t try to hide from her kind of blues
or the dead nomads who walked trails
now paved by wanderlust, an epoch
somewhere between tamed & wild.
If it were Monday instead of Sunday
the outcome may be different,
but she’s now in Central Park
searching for a Seneca village
among painted stones & shrubs,
where she’s never been, & lucky
she hasn’t forgotten how to jig
& kill her way home.
Tuesday, June 4, 2019
भीगा सा मन है / दिनेश गौतम
भीगा सा मन है, आँखें भी नम
जले हुए रिश्तों में
अब केवल राख है,
झुलस गया मन पंछी,
जली हुई पाँख है।
उजड़ गए नीड़ में तिनके भी कम
बर्फीले अंधड़ में
झरे हुए पात हैं,
बिरवे की एक डाल,
और कई घात हैं,
हत्यारी ऋतुएँ हैं, निष्ठुर मौसम
लू के किस जंगल में,
भटक गई छाँव है,
तपी हुई धरती पर
थके-थके पाँव हैं
होता भी नहीं कहीं मंज़िल का भ्रम
चंदा की देह पर
मावस के दंश हैं,
घायल हो पड़े हुए
सपनों के हंस हैैं
अर्थहीन लगता है साँसों का क्रम
टूट गई पतवारें
औ उद्दंड झोंका है,
चढ़ी हुई नदिया में
बेबस सी नौका है
सफल कहाँ हो पाए माँझी का श्रम
जले हुए रिश्तों में
अब केवल राख है,
झुलस गया मन पंछी,
जली हुई पाँख है।
उजड़ गए नीड़ में तिनके भी कम
बर्फीले अंधड़ में
झरे हुए पात हैं,
बिरवे की एक डाल,
और कई घात हैं,
हत्यारी ऋतुएँ हैं, निष्ठुर मौसम
लू के किस जंगल में,
भटक गई छाँव है,
तपी हुई धरती पर
थके-थके पाँव हैं
होता भी नहीं कहीं मंज़िल का भ्रम
चंदा की देह पर
मावस के दंश हैं,
घायल हो पड़े हुए
सपनों के हंस हैैं
अर्थहीन लगता है साँसों का क्रम
टूट गई पतवारें
औ उद्दंड झोंका है,
चढ़ी हुई नदिया में
बेबस सी नौका है
सफल कहाँ हो पाए माँझी का श्रम
Monday, June 3, 2019
Against The Evidence / David Ignatow
As I reach to close each book
lying open on my desk, it leaps up
to snap at my fingers. My legs
won’t hold me, I must sit down.
My fingers pain me
where the thick leaves snapped together
at my touch.
All my life
I’ve held books in my hands
like children, carefully turning
their pages and straightening out
their creases. I use books
almost apologetically. I believe
I often think their thoughts for them.
Reading, I never know where theirs leave off
and mine begin. I am so much alone
in the world, I can observe the stars
or study the breeze, I can count the steps
on a stair on the way up or down,
and I can look at another human being
and get a smile, knowing
it is for the sake of politeness.
Nothing must be said of estrangement
among the human race and yet
nothing is said at all
because of that.
But no book will help either.
I stroke my desk,
its wood so smooth, so patient and still.
I set a typewriter on its surface
and begin to type
to tell myself my troubles.
Against the evidence, I live by choice.
lying open on my desk, it leaps up
to snap at my fingers. My legs
won’t hold me, I must sit down.
My fingers pain me
where the thick leaves snapped together
at my touch.
All my life
I’ve held books in my hands
like children, carefully turning
their pages and straightening out
their creases. I use books
almost apologetically. I believe
I often think their thoughts for them.
Reading, I never know where theirs leave off
and mine begin. I am so much alone
in the world, I can observe the stars
or study the breeze, I can count the steps
on a stair on the way up or down,
and I can look at another human being
and get a smile, knowing
it is for the sake of politeness.
Nothing must be said of estrangement
among the human race and yet
nothing is said at all
because of that.
But no book will help either.
I stroke my desk,
its wood so smooth, so patient and still.
I set a typewriter on its surface
and begin to type
to tell myself my troubles.
Against the evidence, I live by choice.
Sunday, June 2, 2019
मैं इसी प्रतीक्षा में हूँ / तुलसी पिल्लई
नदियों से
नदियाँ मिल जाती है
पेड़ो से
लता लिपट जाती है
लेकिन
तुम क्यों हो मुझसे अलग-अलग?
मेरी परछाई बनकर
चलते हो
तुम क्यों मुझसे अलग-अलग?
तुम्हारे साथ
कल्पनाओं के
दरिया में डूबकर
जीवन जी लेती हूँ
लेकिन
वास्तविकता होती है
अलग-अलग
क्या तुम मुझे मिलोगे?
क्या मेरे उपवन में
तुम्हारे प्रेम के पुष्प खिलेंगे?
लेकिन
यह मेरी सोच है
तुम्हारी भी सोच होगी
अलग-अलग
पता नही?
यह सम्बन्ध कैसा है?
तुमने मुझ प्रेमपाश मे
छुप्पा लिया है
लेकिन
मैं हूँ
तुमसे अलग-अलग
इस वियोग का अन्त कब होगा?
क्या मेरे जीवन में?
तुम्हारे प्रेम की बाहार आयेगी
मैं इसी प्रतीक्षा में हूँ ।
नदियाँ मिल जाती है
पेड़ो से
लता लिपट जाती है
लेकिन
तुम क्यों हो मुझसे अलग-अलग?
मेरी परछाई बनकर
चलते हो
तुम क्यों मुझसे अलग-अलग?
तुम्हारे साथ
कल्पनाओं के
दरिया में डूबकर
जीवन जी लेती हूँ
लेकिन
वास्तविकता होती है
अलग-अलग
क्या तुम मुझे मिलोगे?
क्या मेरे उपवन में
तुम्हारे प्रेम के पुष्प खिलेंगे?
लेकिन
यह मेरी सोच है
तुम्हारी भी सोच होगी
अलग-अलग
पता नही?
यह सम्बन्ध कैसा है?
तुमने मुझ प्रेमपाश मे
छुप्पा लिया है
लेकिन
मैं हूँ
तुमसे अलग-अलग
इस वियोग का अन्त कब होगा?
क्या मेरे जीवन में?
तुम्हारे प्रेम की बाहार आयेगी
मैं इसी प्रतीक्षा में हूँ ।
Saturday, June 1, 2019
जगाना मत ! / अपर्णा भटनागर
काँपते हाथों से
वह साफ़ करता है
काँच का गोला
कालिख़ पोंछकर
लगाता है जतन से
लौ टिमटिमाने लगी है
इस पीली झुँसी रोशनी में
उसके माथे पर
लकीरें उभरती हैं
बाहर जोते खेत की तरह
समय ने कितने हल चलाए हैं माथे पर ?
पानी की टिपटिप सुनाई देती है
बादलों की नालियाँ
छप्पर से बह चली हैं
बारह मासा - धूप, पानी ,सर्दी को
अपनी झिर्रियों से आने देती
काला पड़ा पुआल
तिकोना मुँह बना हँसता है
और वह काँप-काँपकर
ज़िन्दगी को लालटेन में जलते देखता है
इस रोशनी में और भी कुछ शामिल है -
कुछ तुड़े-मुड़े ख़त
उसके जाने के बाद के
विस्मृति के बोझिल अक्षर
जिन्हें वह बँचवाता था डाकिये से
आजकल वह भी नहीं आता ।
इस लौ के सामने
खोल देता है अक्षरों के बिम्ब
अनपढ़ मन के रटे पाठ
और सुधियाँ बरस पड़ती हैं
ज्यों बैल की पीठ पर दागे कोड़े ।
गोले की जलन आँखों में भर गई है
एक कलौंस - अकेलेपन की
कँपकँपाती लौ ऊपर उठती है
भक होकर पछाड़ मारती है
धुएँ से भरी एक भोर -
अब उसकी आँख लग गई है
जगाना मत !
वह साफ़ करता है
काँच का गोला
कालिख़ पोंछकर
लगाता है जतन से
लौ टिमटिमाने लगी है
इस पीली झुँसी रोशनी में
उसके माथे पर
लकीरें उभरती हैं
बाहर जोते खेत की तरह
समय ने कितने हल चलाए हैं माथे पर ?
पानी की टिपटिप सुनाई देती है
बादलों की नालियाँ
छप्पर से बह चली हैं
बारह मासा - धूप, पानी ,सर्दी को
अपनी झिर्रियों से आने देती
काला पड़ा पुआल
तिकोना मुँह बना हँसता है
और वह काँप-काँपकर
ज़िन्दगी को लालटेन में जलते देखता है
इस रोशनी में और भी कुछ शामिल है -
कुछ तुड़े-मुड़े ख़त
उसके जाने के बाद के
विस्मृति के बोझिल अक्षर
जिन्हें वह बँचवाता था डाकिये से
आजकल वह भी नहीं आता ।
इस लौ के सामने
खोल देता है अक्षरों के बिम्ब
अनपढ़ मन के रटे पाठ
और सुधियाँ बरस पड़ती हैं
ज्यों बैल की पीठ पर दागे कोड़े ।
गोले की जलन आँखों में भर गई है
एक कलौंस - अकेलेपन की
कँपकँपाती लौ ऊपर उठती है
भक होकर पछाड़ मारती है
धुएँ से भरी एक भोर -
अब उसकी आँख लग गई है
जगाना मत !
Subscribe to:
Posts (Atom)
घरेलू स्त्री / ममता व्यास
जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...
-
चाँदनी की पाँच परतें, हर परत अज्ञात है। एक जल में एक थल में, एक नीलाकाश में। एक आँखों में तुम्हारे झिलमिलाती, एक मेरे बन रहे विश्वास...
-
Chôl Chôl Chôl Urddhô gôgône baje madôl Nimne utôla dhôrôni tôl Ôrun prater tôrun dôl Chôlre Chôlre Chôl Chôl Chôl Chôl.. Ushar dua...
-
All about the country, From earliest teens, Dark unmarried mothers, Fair game for lechers — Bosses and station hands, And in town and city...