From childhood's hour I have not been
As others were; I have not seen
As others saw; I could not bring
My passions from a common spring.
From the same source I have not taken
My sorrow; I could not awaken
My heart to joy at the same tone;
And all I loved, I loved alone.
Then- in my childhood, in the dawn
Of a most stormy life- was drawn
From every depth of good and ill
The mystery which binds me still:
From the torrent, or the fountain,
From the red cliff of the mountain,
From the sun that round me rolled
In its autumn tint of gold,
From the lightning in the sky
As it passed me flying by,
From the thunder and the storm,
And the cloud that took the form
(When the rest of Heaven was blue)
Of a demon in my view.
Thursday, February 28, 2019
Wednesday, February 27, 2019
खून अपना हो या पराया हो / साहिर लुधियानवी
ख़ून अपना हो या पराया हो
नस्ले-आदम का ख़ून है आख़िर
जंग मग़रिब में हो कि मशरिक में
अमने आलम का ख़ून है आख़िर
बम घरों पर गिरें कि सरहद पर
रूहे-तामीर ज़ख़्म खाती है
खेत अपने जलें या औरों के
ज़ीस्त फ़ाक़ों से तिलमिलाती है
टैंक आगे बढें कि पीछे हटें
कोख धरती की बाँझ होती है
फ़तह का जश्न हो कि हार का सोग
जिंदगी मय्यतों पे रोती है
इसलिए ऐ शरीफ इंसानो
जंग टलती रहे तो बेहतर है
आप और हम सभी के आँगन में
शमा जलती रहे तो बेहतर है।
नस्ले-आदम का ख़ून है आख़िर
जंग मग़रिब में हो कि मशरिक में
अमने आलम का ख़ून है आख़िर
बम घरों पर गिरें कि सरहद पर
रूहे-तामीर ज़ख़्म खाती है
खेत अपने जलें या औरों के
ज़ीस्त फ़ाक़ों से तिलमिलाती है
टैंक आगे बढें कि पीछे हटें
कोख धरती की बाँझ होती है
फ़तह का जश्न हो कि हार का सोग
जिंदगी मय्यतों पे रोती है
इसलिए ऐ शरीफ इंसानो
जंग टलती रहे तो बेहतर है
आप और हम सभी के आँगन में
शमा जलती रहे तो बेहतर है।
Tuesday, February 26, 2019
शक्ति और क्षमा / रामधारी सिंह "दिनकर"
क्षमा, दया, तप, त्याग, मनोबल
सबका लिया सहारा
पर नर व्याघ्र सुयोधन तुमसे
कहो, कहाँ, कब हारा?
क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुये विनत जितना ही
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।
अत्याचार सहन करने का
कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज
कोमल होकर खोता है।
क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो।
तीन दिवस तक पंथ मांगते
रघुपति सिन्धु किनारे,
बैठे पढ़ते रहे छन्द
अनुनय के प्यारे-प्यारे।
उत्तर में जब एक नाद भी
उठा नहीं सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की
आग राम के शर से।
सिन्धु देह धर त्राहि-त्राहि
करता आ गिरा शरण में
चरण पूज दासता ग्रहण की
बँधा मूढ़ बन्धन में।
सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का
जिसमें शक्ति विजय की।
सहनशीलता, क्षमा, दया को
तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके
पीछे जब जगमग है।
सबका लिया सहारा
पर नर व्याघ्र सुयोधन तुमसे
कहो, कहाँ, कब हारा?
क्षमाशील हो रिपु-समक्ष
तुम हुये विनत जितना ही
दुष्ट कौरवों ने तुमको
कायर समझा उतना ही।
अत्याचार सहन करने का
कुफल यही होता है
पौरुष का आतंक मनुज
कोमल होकर खोता है।
क्षमा शोभती उस भुजंग को
जिसके पास गरल हो
उसको क्या जो दंतहीन
विषरहित, विनीत, सरल हो।
तीन दिवस तक पंथ मांगते
रघुपति सिन्धु किनारे,
बैठे पढ़ते रहे छन्द
अनुनय के प्यारे-प्यारे।
उत्तर में जब एक नाद भी
उठा नहीं सागर से
उठी अधीर धधक पौरुष की
आग राम के शर से।
सिन्धु देह धर त्राहि-त्राहि
करता आ गिरा शरण में
चरण पूज दासता ग्रहण की
बँधा मूढ़ बन्धन में।
सच पूछो, तो शर में ही
बसती है दीप्ति विनय की
सन्धि-वचन संपूज्य उसी का
जिसमें शक्ति विजय की।
सहनशीलता, क्षमा, दया को
तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके
पीछे जब जगमग है।
Monday, February 25, 2019
गुलाबी चूड़ियाँ / नागार्जुन
प्राइवेट बस का ड्राइवर है तो क्या हुआ,
सात साल की बच्ची का पिता तो है!
सामने गियर से उपर
हुक से लटका रक्खी हैं
काँच की चार चूड़ियाँ गुलाबी
बस की रफ़्तार के मुताबिक
हिलती रहती हैं…
झुककर मैंने पूछ लिया
खा गया मानो झटका
अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रोबीला चेहरा
आहिस्ते से बोला: हाँ सा’ब
लाख कहता हूँ नहीं मानती मुनिया
टाँगे हुए है कई दिनों से
अपनी अमानत
यहाँ अब्बा की नज़रों के सामने
मैं भी सोचता हूँ
क्या बिगाड़ती हैं चूड़ियाँ
किस ज़ुर्म पे हटा दूँ इनको यहाँ से?
और ड्राइवर ने एक नज़र मुझे देखा
और मैंने एक नज़र उसे देखा
छलक रहा था दूधिया वात्सल्य बड़ी-बड़ी आँखों में
तरलता हावी थी सीधे-साधे प्रश्न पर
और अब वे निगाहें फिर से हो गईं सड़क की ओर
और मैंने झुककर कहा -
हाँ भाई, मैं भी पिता हूँ
वो तो बस यूँ ही पूछ लिया आपसे
वरना किसे नहीं भाँएगी?
नन्हीं कलाइयों की गुलाबी चूड़ियाँ!
सात साल की बच्ची का पिता तो है!
सामने गियर से उपर
हुक से लटका रक्खी हैं
काँच की चार चूड़ियाँ गुलाबी
बस की रफ़्तार के मुताबिक
हिलती रहती हैं…
झुककर मैंने पूछ लिया
खा गया मानो झटका
अधेड़ उम्र का मुच्छड़ रोबीला चेहरा
आहिस्ते से बोला: हाँ सा’ब
लाख कहता हूँ नहीं मानती मुनिया
टाँगे हुए है कई दिनों से
अपनी अमानत
यहाँ अब्बा की नज़रों के सामने
मैं भी सोचता हूँ
क्या बिगाड़ती हैं चूड़ियाँ
किस ज़ुर्म पे हटा दूँ इनको यहाँ से?
और ड्राइवर ने एक नज़र मुझे देखा
और मैंने एक नज़र उसे देखा
छलक रहा था दूधिया वात्सल्य बड़ी-बड़ी आँखों में
तरलता हावी थी सीधे-साधे प्रश्न पर
और अब वे निगाहें फिर से हो गईं सड़क की ओर
और मैंने झुककर कहा -
हाँ भाई, मैं भी पिता हूँ
वो तो बस यूँ ही पूछ लिया आपसे
वरना किसे नहीं भाँएगी?
नन्हीं कलाइयों की गुलाबी चूड़ियाँ!
Sunday, February 24, 2019
25 Minutes To Go / Shel Silverstein
They're buildin' the gallows outside my cell.
I got 25 minutes to go.
And in 25 minutes I'll be in Hell.
I got 24 minutes to go.
Well, they give me some beans for my last meal.
23 minutes to go.
And you know... nobody asked me how I feel.
I got 22 minutes to go.
So, I wrote to the Gov'nor... the whole damned bunch.
Ahhh... 21 minutes to go.
And I call up the Mayor, and he's out to lunch.
I got 20 more minutes to go.
Well, the Sheriff says, 'Boy, I wanna watch you die'.
19 minutes to go.
I laugh in his face... and I spit in his eye.
I got 18 minutes to go.
Well...I call out to the Warden to hear my plea.
17 minute to go.
He says, 'Call me back in a week or three.
You've got 16 minutes to go.'
Well, my lawyer says he's sorry he missed my case.
Mmmm....15 minutes to go.
Yeah, well if you're so sorry, come up and take my place.
I got 14 minutes to go.
Well, now here comes the padre to save my soul
With 13 minutes to go.
And he's talkin' about burnin', but I'm so damned cold.
I got 12 more minutes to go.
Now they're testin' the trap. It chills my spine.
I got 11 minutes to go.
'Cuz the goddamned thing it works just fine.
I got 10 more minutes to go.
I'm waitin' for the pardon... gonna set me free
With 9 more minutes to go.
But this ain't the movies, so to hell with me.
I got 8 more minutes to go.
And now I'm climbin up the ladder with a scaffold peg
With 7 more minutes to go.
I've betta' watch my step or else I'll break my leg.
I got 6 more minutes to go.
Yeah... with my feet on the trap and my head in the noose...
5 more minutes to go.
Well, c'mon somethin' and cut me loose.
I got 4 more minutes to go.
I can see the mountains. I see the sky.
3 more minutes to go.
And it's too damned pretty for a man to die.
I got 2 more minutes to go
I can hear the buzzards... hear the crows.
1 more minute to go.
And now I'm swingin' and here I gooooooooo....
I got 25 minutes to go.
And in 25 minutes I'll be in Hell.
I got 24 minutes to go.
Well, they give me some beans for my last meal.
23 minutes to go.
And you know... nobody asked me how I feel.
I got 22 minutes to go.
So, I wrote to the Gov'nor... the whole damned bunch.
Ahhh... 21 minutes to go.
And I call up the Mayor, and he's out to lunch.
I got 20 more minutes to go.
Well, the Sheriff says, 'Boy, I wanna watch you die'.
19 minutes to go.
I laugh in his face... and I spit in his eye.
I got 18 minutes to go.
Well...I call out to the Warden to hear my plea.
17 minute to go.
He says, 'Call me back in a week or three.
You've got 16 minutes to go.'
Well, my lawyer says he's sorry he missed my case.
Mmmm....15 minutes to go.
Yeah, well if you're so sorry, come up and take my place.
I got 14 minutes to go.
Well, now here comes the padre to save my soul
With 13 minutes to go.
And he's talkin' about burnin', but I'm so damned cold.
I got 12 more minutes to go.
Now they're testin' the trap. It chills my spine.
I got 11 minutes to go.
'Cuz the goddamned thing it works just fine.
I got 10 more minutes to go.
I'm waitin' for the pardon... gonna set me free
With 9 more minutes to go.
But this ain't the movies, so to hell with me.
I got 8 more minutes to go.
And now I'm climbin up the ladder with a scaffold peg
With 7 more minutes to go.
I've betta' watch my step or else I'll break my leg.
I got 6 more minutes to go.
Yeah... with my feet on the trap and my head in the noose...
5 more minutes to go.
Well, c'mon somethin' and cut me loose.
I got 4 more minutes to go.
I can see the mountains. I see the sky.
3 more minutes to go.
And it's too damned pretty for a man to die.
I got 2 more minutes to go
I can hear the buzzards... hear the crows.
1 more minute to go.
And now I'm swingin' and here I gooooooooo....
Saturday, February 23, 2019
इश्तेहार (इक कुड़ी) / शिव कुमार बटालवी
इक कुड़ी जिदा नाम मुहब्बत
गुम है-गुम है-गुम है ।
साद-मुरादी सोहनी फब्बत
गुम है-गुम है-गुम है ।
सूरत उस दी परियां वरगी
सीरत दी उह मरियम लगदी
हस्सदी है तां फुल्ल झड़दे ने
टुरदी है तां ग़ज़ल है लगदी
लंम-सलंमी सरू दे कद्द दी
उमर अजे है मर के अग्ग दी
पर नैणां दी गल्ल समझदी ।
गुम्यां जनम जनम हन होए
पर लग्गदै ज्युं कल्ल्ह दी गल्ल है
युं लग्गदै ज्युं अज्ज दी गल्ल है
युं लग्गदै ज्युं हुन दी गल्ल है
हुन तां मेरे कोल खड़ी सी
हुन तां मेरे कोल नहीं है
ए की छल है ए केही भटकण
सोच मेरी हैरान बड़ी है
नज़र मेरी हैरान बड़ी है
चेहरे दा रंग फोल रही है
ओस कुड़ी नूं टोल रही है ।
शाम ढले बाज़ारां दे
जद मोड़ां ते ख़ुशबू उग्गदी है
वेहल, थकावट, बेचैनी
जद चौराहआं ते आ जुड़दी है
रौले लिप्पी तनहायी विच
ओस कुड़ी दी थुड़ खांदी है
ओस कुड़ी दी थुड़ दिसदी है
हर छिन मैनूं युं लग्गदा है
हर दिन मैनूं युं लग्गदा है
जुड़े जशन ते भीड़ां विचों
जुड़ी महक दे झुरमट विचों
उह मैनूं आवाज़ दवेगी
मैं उहनूं पहचान लवांगा
उह मैनूं पहचान लवेगी
पर इस रौले दे हढ़ विचों
कोई मैनूं आवाज़ ना देंदा
कोई वी मेरे वल्ल ना विंहदा
पर ख़ौरे क्युं टपला लग्गदा
पर ख़ौरे क्युं झउला पैंदा
हर दिन हर इक भीड़ जुड़ी 'चों,
बुत्त उहदा ज्युं लंघ के जांदा
पर मैनूं ही नज़र ना आउंदा
गुम गई मैं ओस कुड़ी दे
चेहरे दे विच गुम्या रहन्दा
उस दे ग़म विच घुलदा रहन्दा
उस दे ग़म विच खुरदा जांदा ।
ओस कुड़ी नूं मेरी सौं है
ओस कुड़ी नूं अपनी सौं है
ओस कुड़ी नूं जग्ग दी सौं है
ओस कुड़ी नूं रब्ब दी सौं है
जे किते पढ़दी सुणदी होवे
ज्यूंदी जां उह मर रही होवे
इक वारी आ के मिल जावे
वफ़ा मेरी नूं दाग़ ना लावे
नहीं तां मैथों जिया ना जांदा
गीत कोई लिख्या ना जांदा
इक कुड़ी जिदा नां मुहब्बत
गुम है-गुम है-गुम है
साद-मुरादी सोहनी फब्बत
गुम है-गुम है-गुम है ।
(Listen to the poet's recital of the poem here. As a bonus treat, listen to Rabbi Shergil's take on the poem here. You may also enjoy listening to Diljit Dosanjh's rendition for the movie Udta Punjab.)
गुम है-गुम है-गुम है ।
साद-मुरादी सोहनी फब्बत
गुम है-गुम है-गुम है ।
सूरत उस दी परियां वरगी
सीरत दी उह मरियम लगदी
हस्सदी है तां फुल्ल झड़दे ने
टुरदी है तां ग़ज़ल है लगदी
लंम-सलंमी सरू दे कद्द दी
उमर अजे है मर के अग्ग दी
पर नैणां दी गल्ल समझदी ।
गुम्यां जनम जनम हन होए
पर लग्गदै ज्युं कल्ल्ह दी गल्ल है
युं लग्गदै ज्युं अज्ज दी गल्ल है
युं लग्गदै ज्युं हुन दी गल्ल है
हुन तां मेरे कोल खड़ी सी
हुन तां मेरे कोल नहीं है
ए की छल है ए केही भटकण
सोच मेरी हैरान बड़ी है
नज़र मेरी हैरान बड़ी है
चेहरे दा रंग फोल रही है
ओस कुड़ी नूं टोल रही है ।
शाम ढले बाज़ारां दे
जद मोड़ां ते ख़ुशबू उग्गदी है
वेहल, थकावट, बेचैनी
जद चौराहआं ते आ जुड़दी है
रौले लिप्पी तनहायी विच
ओस कुड़ी दी थुड़ खांदी है
ओस कुड़ी दी थुड़ दिसदी है
हर छिन मैनूं युं लग्गदा है
हर दिन मैनूं युं लग्गदा है
जुड़े जशन ते भीड़ां विचों
जुड़ी महक दे झुरमट विचों
उह मैनूं आवाज़ दवेगी
मैं उहनूं पहचान लवांगा
उह मैनूं पहचान लवेगी
पर इस रौले दे हढ़ विचों
कोई मैनूं आवाज़ ना देंदा
कोई वी मेरे वल्ल ना विंहदा
पर ख़ौरे क्युं टपला लग्गदा
पर ख़ौरे क्युं झउला पैंदा
हर दिन हर इक भीड़ जुड़ी 'चों,
बुत्त उहदा ज्युं लंघ के जांदा
पर मैनूं ही नज़र ना आउंदा
गुम गई मैं ओस कुड़ी दे
चेहरे दे विच गुम्या रहन्दा
उस दे ग़म विच घुलदा रहन्दा
उस दे ग़म विच खुरदा जांदा ।
ओस कुड़ी नूं मेरी सौं है
ओस कुड़ी नूं अपनी सौं है
ओस कुड़ी नूं जग्ग दी सौं है
ओस कुड़ी नूं रब्ब दी सौं है
जे किते पढ़दी सुणदी होवे
ज्यूंदी जां उह मर रही होवे
इक वारी आ के मिल जावे
वफ़ा मेरी नूं दाग़ ना लावे
नहीं तां मैथों जिया ना जांदा
गीत कोई लिख्या ना जांदा
इक कुड़ी जिदा नां मुहब्बत
गुम है-गुम है-गुम है
साद-मुरादी सोहनी फब्बत
गुम है-गुम है-गुम है ।
(Listen to the poet's recital of the poem here. As a bonus treat, listen to Rabbi Shergil's take on the poem here. You may also enjoy listening to Diljit Dosanjh's rendition for the movie Udta Punjab.)
Friday, February 22, 2019
घमासान हो रहा / भारतेन्दु मिश्र
आसमान लाल-लाल हो रहा
धरती पर घमासान हो रहा।
हरियाली खोई है
नदी कहीं सोई है
फसलों पर फिर किसान रो रहा।
सुख की आशाओं पर
खंडित सीमाओं पर
सिपाही लहूलुहान सो रहा।
चिनगी के बीज लिए
विदेशी तमीज लिए
परदेसी यहाँ धान बो रहा।
धरती पर घमासान हो रहा।
हरियाली खोई है
नदी कहीं सोई है
फसलों पर फिर किसान रो रहा।
सुख की आशाओं पर
खंडित सीमाओं पर
सिपाही लहूलुहान सो रहा।
चिनगी के बीज लिए
विदेशी तमीज लिए
परदेसी यहाँ धान बो रहा।
Thursday, February 21, 2019
यह धरती कितना देती है / सुमित्रानंदन पंत
मैंने छुटपन में छिपकर पैसे बोये थे,
सोचा था, पैसों के प्यारे पेड़ उगेंगे,
रुपयों की कलदार मधुर फसलें खनकेंगी
और फूल फलकर मै मोटा सेठ बनूँगा!
पर बंजर धरती में एक न अंकुर फूटा,
बन्ध्या मिट्टी नें न एक भी पैसा उगला!-
सपने जाने कहाँ मिटे, कब धूल हो गये!
मैं हताश हो बाट जोहता रहा दिनों तक
बाल-कल्पना के अपलक पाँवडे बिछाकर
मैं अबोध था, मैंने गलत बीज बोये थे,
ममता को रोपा था, तृष्णा को सींचा था!
अर्द्धशती हहराती निकल गयी है तबसे!
कितने ही मधु पतझर बीत गये अनजाने,
ग्रीष्म तपे, वर्षा झूली, शरदें मुसकाई;
सी-सी कर हेमन्त कँपे, तरु झरे, खिले वन!
औ' जब फिर से गाढ़ी, ऊदी लालसा लिये
गहरे, कजरारे बादल बरसे धरती पर,
मैंने कौतूहल-वश आँगन के कोने की
गीली तह यों ही उँगली से सहलाकर
बीज सेम के दबा दिये मिट्टी के नीचे-
भू के अंचल में मणि-माणिक बाँध दिये हो!
मैं फिर भूल गया इस छोटी-सी घटना को,
और बात भी क्या थी याद जिसे रखता मन!
किन्तु, एक दिन जब मैं सन्ध्या को आँगन में
टहल रहा था,- तब सहसा, मैने देखा
उसे हर्ष-विमूढ़ हो उठा मैं विस्मय से!
देखा-आँगन के कोने में कई नवागत
छोटे-छोटे छाता ताने खड़े हुए हैं!
छांता कहूँ कि विजय पताकाएँ जीवन की,
या हथेलियाँ खोले थे वे नन्हीं प्यारी-
जो भी हो, वे हरे-हरे उल्लास से भरे
पंख मारकर उड़ने को उत्सुक लगते थे-
डिम्ब तोड़कर निकले चिडियों के बच्चों से!
निर्निमेष, क्षण भर, मैं उनको रहा देखता-
सहसा मुझे स्मरण हो आया,-कुछ दिन पहिले
बीज सेम के मैने रोपे थे आँगन में,
और उन्हीं से बौने पौधो की यह पलटन
मेरी आँखों के सम्मुख अब खड़ी गर्व से,
नन्हें नाटे पैर पटक, बढती जाती है!
तब से उनको रहा देखता धीरे-धीरे
अनगिनती पत्तों से लद, भर गयी झाड़ियाँ,
हरे-भरे टंग गये कई मखमली चँदोवे!
बेलें फैल गयी बल खा, आँगन में लहरा,
और सहारा लेकर बाड़े की टट्टी का
हरे-हरे सौ झरने फूट पड़े ऊपर को,-
मैं अवाक् रह गया-वंश कैसे बढ़ता है!
छोटे तारों-से छितरे, फूलों के छीटे
झागों-से लिपटे लहरों श्यामल लतरों पर
सुन्दर लगते थे, मावस के हँसमुख नभ-से,
चोटी के मोती-से, आँचल के बूटों-से!
ओह, समय पर उनमें कितनी फलियाँ फूटी!
कितनी सारी फलियाँ, कितनी प्यारी फलियाँ,-
पतली चौड़ी फलियाँ! उफ उनकी क्या गिनती!
लम्बी-लम्बी अँगुलियों - सी नन्हीं-नन्हीं
तलवारों-सी पन्ने के प्यारे हारों-सी,
झूठ न समझे चन्द्र कलाओं-सी नित बढ़ती,
सच्चे मोती की लड़ियों-सी, ढेर-ढेर खिल
झुण्ड-झुण्ड झिलमिलकर कचपचिया तारों-सी!
आः इतनी फलियाँ टूटी, जाड़ो भर खाई,
सुबह शाम वे घर-घर पकीं, पड़ोस पास के
जाने-अनजाने सब लोगों में बँटबाई
बंधु-बांधवों, मित्रों, अभ्यागत, मँगतों ने
जी भर-भर दिन-रात महुल्ले भर ने खाई !-
कितनी सारी फलियाँ, कितनी प्यारी फलियाँ!
यह धरती कितना देती है! धरती माता
कितना देती है अपने प्यारे पुत्रों को!
नही समझ पाया था मैं उसके महत्व को,-
बचपन में छिः स्वार्थ लोभ वश पैसे बोकर!
रत्न प्रसविनी है वसुधा, अब समझ सका हूँ।
इसमें सच्ची समता के दाने बोने है;
इसमें जन की क्षमता के दाने बोने है,
इसमें मानव-ममता के दाने बोने है,-
जिससे उगल सके फिर धूल सुनहली फसलें
मानवता की, - जीवन श्रम से हँसे दिशाएँ-
हम जैसा बोयेंगे वैसा ही पायेंगे।
सोचा था, पैसों के प्यारे पेड़ उगेंगे,
रुपयों की कलदार मधुर फसलें खनकेंगी
और फूल फलकर मै मोटा सेठ बनूँगा!
पर बंजर धरती में एक न अंकुर फूटा,
बन्ध्या मिट्टी नें न एक भी पैसा उगला!-
सपने जाने कहाँ मिटे, कब धूल हो गये!
मैं हताश हो बाट जोहता रहा दिनों तक
बाल-कल्पना के अपलक पाँवडे बिछाकर
मैं अबोध था, मैंने गलत बीज बोये थे,
ममता को रोपा था, तृष्णा को सींचा था!
अर्द्धशती हहराती निकल गयी है तबसे!
कितने ही मधु पतझर बीत गये अनजाने,
ग्रीष्म तपे, वर्षा झूली, शरदें मुसकाई;
सी-सी कर हेमन्त कँपे, तरु झरे, खिले वन!
औ' जब फिर से गाढ़ी, ऊदी लालसा लिये
गहरे, कजरारे बादल बरसे धरती पर,
मैंने कौतूहल-वश आँगन के कोने की
गीली तह यों ही उँगली से सहलाकर
बीज सेम के दबा दिये मिट्टी के नीचे-
भू के अंचल में मणि-माणिक बाँध दिये हो!
मैं फिर भूल गया इस छोटी-सी घटना को,
और बात भी क्या थी याद जिसे रखता मन!
किन्तु, एक दिन जब मैं सन्ध्या को आँगन में
टहल रहा था,- तब सहसा, मैने देखा
उसे हर्ष-विमूढ़ हो उठा मैं विस्मय से!
देखा-आँगन के कोने में कई नवागत
छोटे-छोटे छाता ताने खड़े हुए हैं!
छांता कहूँ कि विजय पताकाएँ जीवन की,
या हथेलियाँ खोले थे वे नन्हीं प्यारी-
जो भी हो, वे हरे-हरे उल्लास से भरे
पंख मारकर उड़ने को उत्सुक लगते थे-
डिम्ब तोड़कर निकले चिडियों के बच्चों से!
निर्निमेष, क्षण भर, मैं उनको रहा देखता-
सहसा मुझे स्मरण हो आया,-कुछ दिन पहिले
बीज सेम के मैने रोपे थे आँगन में,
और उन्हीं से बौने पौधो की यह पलटन
मेरी आँखों के सम्मुख अब खड़ी गर्व से,
नन्हें नाटे पैर पटक, बढती जाती है!
तब से उनको रहा देखता धीरे-धीरे
अनगिनती पत्तों से लद, भर गयी झाड़ियाँ,
हरे-भरे टंग गये कई मखमली चँदोवे!
बेलें फैल गयी बल खा, आँगन में लहरा,
और सहारा लेकर बाड़े की टट्टी का
हरे-हरे सौ झरने फूट पड़े ऊपर को,-
मैं अवाक् रह गया-वंश कैसे बढ़ता है!
छोटे तारों-से छितरे, फूलों के छीटे
झागों-से लिपटे लहरों श्यामल लतरों पर
सुन्दर लगते थे, मावस के हँसमुख नभ-से,
चोटी के मोती-से, आँचल के बूटों-से!
ओह, समय पर उनमें कितनी फलियाँ फूटी!
कितनी सारी फलियाँ, कितनी प्यारी फलियाँ,-
पतली चौड़ी फलियाँ! उफ उनकी क्या गिनती!
लम्बी-लम्बी अँगुलियों - सी नन्हीं-नन्हीं
तलवारों-सी पन्ने के प्यारे हारों-सी,
झूठ न समझे चन्द्र कलाओं-सी नित बढ़ती,
सच्चे मोती की लड़ियों-सी, ढेर-ढेर खिल
झुण्ड-झुण्ड झिलमिलकर कचपचिया तारों-सी!
आः इतनी फलियाँ टूटी, जाड़ो भर खाई,
सुबह शाम वे घर-घर पकीं, पड़ोस पास के
जाने-अनजाने सब लोगों में बँटबाई
बंधु-बांधवों, मित्रों, अभ्यागत, मँगतों ने
जी भर-भर दिन-रात महुल्ले भर ने खाई !-
कितनी सारी फलियाँ, कितनी प्यारी फलियाँ!
यह धरती कितना देती है! धरती माता
कितना देती है अपने प्यारे पुत्रों को!
नही समझ पाया था मैं उसके महत्व को,-
बचपन में छिः स्वार्थ लोभ वश पैसे बोकर!
रत्न प्रसविनी है वसुधा, अब समझ सका हूँ।
इसमें सच्ची समता के दाने बोने है;
इसमें जन की क्षमता के दाने बोने है,
इसमें मानव-ममता के दाने बोने है,-
जिससे उगल सके फिर धूल सुनहली फसलें
मानवता की, - जीवन श्रम से हँसे दिशाएँ-
हम जैसा बोयेंगे वैसा ही पायेंगे।
Wednesday, February 20, 2019
To Youth / Sarojini Naidu
O Youth, sweet comrade Youth, wouldst thou be gone?
Long have we dwelt together, thou and I;
Together drunk of many an alien dawn,
And plucked the fruit of many an alien sky.
Ah, fickle friend, must I, who yesterday
Dreamed forwards to long, undimmed ecstasy,
Henceforward dream, because thou wilt not stay,
Backward to transient pleasure and to thee?
I give thee back thy false, ephemeral vow;
But, O beloved comrade, ere we part,
Upon my mournful eyelids and my brow
Kiss me who hold thine image in my heart.
Long have we dwelt together, thou and I;
Together drunk of many an alien dawn,
And plucked the fruit of many an alien sky.
Ah, fickle friend, must I, who yesterday
Dreamed forwards to long, undimmed ecstasy,
Henceforward dream, because thou wilt not stay,
Backward to transient pleasure and to thee?
I give thee back thy false, ephemeral vow;
But, O beloved comrade, ere we part,
Upon my mournful eyelids and my brow
Kiss me who hold thine image in my heart.
Tuesday, February 19, 2019
The Brook / Alfred Lord Tennyson
I come from haunts of coot and hern,
I make a sudden sally
And sparkle out among the fern,
To bicker down a valley.
By thirty hills I hurry down,
Or slip between the ridges,
By twenty thorpes, a little town,
And half a hundred bridges.
Till last by Philip's farm I flow
To join the brimming river,
For men may come and men may go,
But I go on for ever.
I chatter over stony ways,
In little sharps and trebles,
I bubble into eddying bays,
I babble on the pebbles.
With many a curve my banks I fret
By many a field and fallow,
And many a fairy foreland set
With willow-weed and mallow.
I chatter, chatter, as I flow
To join the brimming river,
For men may come and men may go,
But I go on for ever.
I wind about, and in and out,
With here a blossom sailing,
And here and there a lusty trout,
And here and there a grayling,
And here and there a foamy flake
Upon me, as I travel
With many a silvery waterbreak
Above the golden gravel,
And draw them all along, and flow
To join the brimming river
For men may come and men may go,
But I go on for ever.
I steal by lawns and grassy plots,
I slide by hazel covers;
I move the sweet forget-me-nots
That grow for happy lovers.
I slip, I slide, I gloom, I glance,
Among my skimming swallows;
I make the netted sunbeam dance
Against my sandy shallows.
I murmur under moon and stars
In brambly wildernesses;
I linger by my shingly bars;
I loiter round my cresses;
And out again I curve and flow
To join the brimming river,
For men may come and men may go,
But I go on for ever.
Monday, February 18, 2019
Blood and Honey / Erica Jong
I began by loving women
& the love turned
to bitterness.
My mother, the bitter,
whose bitter lesson-
trust no one,
especially no male-
caused me to be naive
for too many years,
in mere rebellion
against that bitterness.
If she was Medea,
I would be Candide
& bleed in every sexual war,
& water my garden with menstrual blood
& grow the juiciest fruits.
(Like the woman
who watered her roses with blood
& won all the prizes,
though no one knew why.)
If she was Lady Macbeth,
I would be Don Quixote-
& never pass up a windmill
without a fight,
& never choose discretion
over valor.
My valor was often foolish.
I was rash
(though others called me brave).
My poems were red flags
To lure the bulls.
The picadors smelled blood
& jabbed my novels.
I had only begun
by loving women-
& ended by hating their deceit,
hating the hate
they feed their daughters,
hating the self-hate
they feed themselves,
hating the contempt
they feed their men,
as they claim weakness-
their secret strength.
For who can be crueler
than a woman
who is cruel
out of her impotence?
& who can be meaner
than a woman
who desires
the only room with a view?
Even in chess
she shouts:
'Off with their heads!'
& the poor king
walks one step forward,
one step back.
But I began
by loving women,
loving myself
despite my mother's lesson,
loving my ten fingers,
ten toes, my puckered navel,
my lips that are too thick
& my eyes the color of ink.
Because I believed in them,
I found gentle men.
Because I loved myself,
I was loved.
Because I had faith,
the unicorn licked my arm,
the rabbit nestled in my skirts,
the griffin slept
curled up at the bottom
of my bed.
Bitter women,
there is milk under this poem.
What you sow in blood
shall be harvested in honey.
& the love turned
to bitterness.
My mother, the bitter,
whose bitter lesson-
trust no one,
especially no male-
caused me to be naive
for too many years,
in mere rebellion
against that bitterness.
If she was Medea,
I would be Candide
& bleed in every sexual war,
& water my garden with menstrual blood
& grow the juiciest fruits.
(Like the woman
who watered her roses with blood
& won all the prizes,
though no one knew why.)
If she was Lady Macbeth,
I would be Don Quixote-
& never pass up a windmill
without a fight,
& never choose discretion
over valor.
My valor was often foolish.
I was rash
(though others called me brave).
My poems were red flags
To lure the bulls.
The picadors smelled blood
& jabbed my novels.
I had only begun
by loving women-
& ended by hating their deceit,
hating the hate
they feed their daughters,
hating the self-hate
they feed themselves,
hating the contempt
they feed their men,
as they claim weakness-
their secret strength.
For who can be crueler
than a woman
who is cruel
out of her impotence?
& who can be meaner
than a woman
who desires
the only room with a view?
Even in chess
she shouts:
'Off with their heads!'
& the poor king
walks one step forward,
one step back.
But I began
by loving women,
loving myself
despite my mother's lesson,
loving my ten fingers,
ten toes, my puckered navel,
my lips that are too thick
& my eyes the color of ink.
Because I believed in them,
I found gentle men.
Because I loved myself,
I was loved.
Because I had faith,
the unicorn licked my arm,
the rabbit nestled in my skirts,
the griffin slept
curled up at the bottom
of my bed.
Bitter women,
there is milk under this poem.
What you sow in blood
shall be harvested in honey.
Sunday, February 17, 2019
सिपाही / रामधारी सिंह "दिनकर"
वनिता की ममता न हुई, सुत का न मुझे कुछ छोह हुआ,
ख्याति, सुयश, सम्मान, विभव का, त्यों ही, कभी न मोह हुआ।
जीवन की क्या चहल-पहल है, इसे न मैने पहचाना,
सेनापति के एक इशारे पर मिटना केवल जाना।
मसि की तो क्या बात? गली की ठिकरी मुझे भुलाती है,
जीते जी लड़ मरूं, मरे पर याद किसे फिर आती है?
इतिहासों में अमर रहूँ, है ऐसी मृत्यु नहीं मेरी,
विश्व छोड़ जब चला, भुलाते लगती फिर किसको देरी?
जग भूले पर मुझे एक, बस सेवा धर्म निभाना है,
जिसकी है यह देह उसी में इसे मिला मिट जाना है।
विजय-विटप को विकच देख जिस दिन तुम हृदय जुड़ाओगे,
फूलों में शोणित की लाली कभी समझ क्या पाओगे?
वह लाली हर प्रात क्षितिज पर आ कर तुम्हे जगायेगी,
सायंकाल नमन कर माँ को तिमिर बीच खो जायेगी।
देव करेंगे विनय किंतु, क्या स्वर्ग बीच रुक पाऊंगा?
किसी रात चुपके उल्का बन कूद भूमि पर आऊंगा।
तुम न जान पाओगे, पर, मैं रोज खिलूंगा इधर-उधर,
कभी फूल की पंखुड़ियाँ बन, कभी एक पत्ती बन कर।
अपनी राह चली जायेगी वीरों की सेना रण में,
रह जाऊंगा मौन वृंत पर, सोच न जाने क्या मन में!
तप्त वेग धमनी का बन कर कभी संग मैं हो लूंगा,
कभी चरण तल की मिट्टी में छिप कर जय जय बोलूंगा।
अगले युग की अनी कपिध्वज जिस दिन प्रलय मचाएगी,
मैं गरजूंगा ध्वजा-श्रंग पर, वह पहचान न पायेगी।
'न्यौछावर मैं एक फूल पर', जग की ऎसी रीत कहाँ?
एक पंक्ति मेरी सुधि में भी, सस्ते इतने गीत कहाँ?
कविते! देखो विजन विपिन में वन्य कुसुम का मुरझाना,
व्यर्थ न होगा इस समाधि पर दो आँसू कण बरसाना।
ख्याति, सुयश, सम्मान, विभव का, त्यों ही, कभी न मोह हुआ।
जीवन की क्या चहल-पहल है, इसे न मैने पहचाना,
सेनापति के एक इशारे पर मिटना केवल जाना।
मसि की तो क्या बात? गली की ठिकरी मुझे भुलाती है,
जीते जी लड़ मरूं, मरे पर याद किसे फिर आती है?
इतिहासों में अमर रहूँ, है ऐसी मृत्यु नहीं मेरी,
विश्व छोड़ जब चला, भुलाते लगती फिर किसको देरी?
जग भूले पर मुझे एक, बस सेवा धर्म निभाना है,
जिसकी है यह देह उसी में इसे मिला मिट जाना है।
विजय-विटप को विकच देख जिस दिन तुम हृदय जुड़ाओगे,
फूलों में शोणित की लाली कभी समझ क्या पाओगे?
वह लाली हर प्रात क्षितिज पर आ कर तुम्हे जगायेगी,
सायंकाल नमन कर माँ को तिमिर बीच खो जायेगी।
देव करेंगे विनय किंतु, क्या स्वर्ग बीच रुक पाऊंगा?
किसी रात चुपके उल्का बन कूद भूमि पर आऊंगा।
तुम न जान पाओगे, पर, मैं रोज खिलूंगा इधर-उधर,
कभी फूल की पंखुड़ियाँ बन, कभी एक पत्ती बन कर।
अपनी राह चली जायेगी वीरों की सेना रण में,
रह जाऊंगा मौन वृंत पर, सोच न जाने क्या मन में!
तप्त वेग धमनी का बन कर कभी संग मैं हो लूंगा,
कभी चरण तल की मिट्टी में छिप कर जय जय बोलूंगा।
अगले युग की अनी कपिध्वज जिस दिन प्रलय मचाएगी,
मैं गरजूंगा ध्वजा-श्रंग पर, वह पहचान न पायेगी।
'न्यौछावर मैं एक फूल पर', जग की ऎसी रीत कहाँ?
एक पंक्ति मेरी सुधि में भी, सस्ते इतने गीत कहाँ?
कविते! देखो विजन विपिन में वन्य कुसुम का मुरझाना,
व्यर्थ न होगा इस समाधि पर दो आँसू कण बरसाना।
Saturday, February 16, 2019
Soldier's Poem / Matthew Bellamy
Throw it all away
Lets lose ourselves
Cause there's no one left for us to blame
Its a shame we're all dying
And do you think you deserve your freedom
How could you send us all far away from home
When you know damn well that this is all
I would still lay down my life for you
And do you think you deserve your freedom
No I don't think you do
There's no justice in the world
There's no justice in the world
And there never was
Lets lose ourselves
Cause there's no one left for us to blame
Its a shame we're all dying
And do you think you deserve your freedom
How could you send us all far away from home
When you know damn well that this is all
I would still lay down my life for you
And do you think you deserve your freedom
No I don't think you do
There's no justice in the world
There's no justice in the world
And there never was
Friday, February 15, 2019
शहीदों की चिताओं पर / जगदंबा प्रसाद मिश्र ‘हितैषी’
उरूजे कामयाबी पर कभी हिन्दोस्ताँ होगा
रिहा सैयाद के हाथों से अपना आशियाँ होगा
चखाएँगे मज़ा बर्बादिए गुलशन का गुलचीं को
बहार आ जाएगी उस दम जब अपना बाग़बाँ होगा
ये आए दिन की छेड़ अच्छी नहीं ऐ ख़ंजरे क़ातिल
पता कब फ़ैसला उनके हमारे दरमियाँ होगा
जुदा मत हो मेरे पहलू से ऐ दर्दे वतन हरगिज़
न जाने बाद मुर्दन मैं कहाँ औ तू कहाँ होगा
वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है
सुना है आज मक़तल में हमारा इम्तिहाँ होगा
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे
जब अपनी ही ज़मीं होगी और अपना आसमाँ होगा
रिहा सैयाद के हाथों से अपना आशियाँ होगा
चखाएँगे मज़ा बर्बादिए गुलशन का गुलचीं को
बहार आ जाएगी उस दम जब अपना बाग़बाँ होगा
ये आए दिन की छेड़ अच्छी नहीं ऐ ख़ंजरे क़ातिल
पता कब फ़ैसला उनके हमारे दरमियाँ होगा
जुदा मत हो मेरे पहलू से ऐ दर्दे वतन हरगिज़
न जाने बाद मुर्दन मैं कहाँ औ तू कहाँ होगा
वतन की आबरू का पास देखें कौन करता है
सुना है आज मक़तल में हमारा इम्तिहाँ होगा
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा
कभी वह दिन भी आएगा जब अपना राज देखेंगे
जब अपनी ही ज़मीं होगी और अपना आसमाँ होगा
Thursday, February 14, 2019
You / Nazim Hikmet
You are my enslavement and my freedom
You are my flesh burning like a raw summer night
You are my country
You are the green silks in hazel eyes
You are big, beautiful and triumphant
And you are my sorrow that isn't felt
the more I feel it.
You are my flesh burning like a raw summer night
You are my country
You are the green silks in hazel eyes
You are big, beautiful and triumphant
And you are my sorrow that isn't felt
the more I feel it.
Wednesday, February 13, 2019
Be Nobody's Darling / Alice Walker
Be nobody's darling;
Be an outcast.
Take the contradictions
Of your life
And wrap around
You like a shawl,
To parry stones
To keep you warm.
Watch the people succumb
To madness
With ample cheer;
Let them look askance at you
And you askance reply.
Be an outcast;
Be pleased to walk alone
(Uncool)
Or line the crowded
River beds
With other impetuous
Fools.
Make a merry gathering
On the bank
Where thousands perished
For brave hurt words
They said.
But be nobody's darling;
Be an outcast.
Qualified to live
Among your dead.
Be an outcast.
Take the contradictions
Of your life
And wrap around
You like a shawl,
To parry stones
To keep you warm.
Watch the people succumb
To madness
With ample cheer;
Let them look askance at you
And you askance reply.
Be an outcast;
Be pleased to walk alone
(Uncool)
Or line the crowded
River beds
With other impetuous
Fools.
Make a merry gathering
On the bank
Where thousands perished
For brave hurt words
They said.
But be nobody's darling;
Be an outcast.
Qualified to live
Among your dead.
Tuesday, February 12, 2019
Time Shall Tell / Sukasah Syahdan
time shall tell
where the real
warfare befalls:
in every soul
time shall tell
who triumphs
in self-infliction:
no one shall
time shall tell
foes apart
from friends:
no difference
time shall tell
who possesses
the ultimate truth:
no one.
where the real
warfare befalls:
in every soul
time shall tell
who triumphs
in self-infliction:
no one shall
time shall tell
foes apart
from friends:
no difference
time shall tell
who possesses
the ultimate truth:
no one.
Monday, February 11, 2019
इक दिन बिक जाएगा / मजरूह सुल्तानपुरी
इक दिन बिक जाएगा, माटी के मोल
जग में रह जाएंगे, प्यारे तेरे बोल
दूजे के होंठों को, देकर अपने गीत
कोई निशानी छोड़, फिर दुनिया से डोल
अनहोनी पग में काँटें लाख बिछाए
होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाए
ये बिरहा ये दूरी, दो पल की मजबूरी
फिर कोई दिलवाला काहे को घबराये,
धारा तो बहती है, बहके रहती है
बहती धारा बन जा, फिर दुनिया से डोल
परदे के पीछे बैठी साँवली गोरी
थाम के तेरे मेरे मन की डोरी
ये डोरी ना छूटे, ये बन्धन ना टूटे
भोर होने वाली है अब रैना है थोड़ी,
सर को झुकाए तू, बैठा क्या है यार
गोरी से नैना जोड़, फिर दुनिया से डोल
जग में रह जाएंगे, प्यारे तेरे बोल
दूजे के होंठों को, देकर अपने गीत
कोई निशानी छोड़, फिर दुनिया से डोल
अनहोनी पग में काँटें लाख बिछाए
होनी तो फिर भी बिछड़ा यार मिलाए
ये बिरहा ये दूरी, दो पल की मजबूरी
फिर कोई दिलवाला काहे को घबराये,
धारा तो बहती है, बहके रहती है
बहती धारा बन जा, फिर दुनिया से डोल
परदे के पीछे बैठी साँवली गोरी
थाम के तेरे मेरे मन की डोरी
ये डोरी ना छूटे, ये बन्धन ना टूटे
भोर होने वाली है अब रैना है थोड़ी,
सर को झुकाए तू, बैठा क्या है यार
गोरी से नैना जोड़, फिर दुनिया से डोल
Sunday, February 10, 2019
बसंती हवा / केदारनाथ अग्रवाल
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ।
सुनो बात मेरी -
अनोखी हवा हूँ।
बड़ी बावली हूँ,
बड़ी मस्तमौला।
नहीं कुछ फिकर है,
बड़ी ही निडर हूँ।
जिधर चाहती हूँ,
उधर घूमती हूँ,
मुसाफिर अजब हूँ।
न घर-बार मेरा,
न उद्देश्य मेरा,
न इच्छा किसी की,
न आशा किसी की,
न प्रेमी न दुश्मन,
जिधर चाहती हूँ
उधर घूमती हूँ।
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
जहाँ से चली मैं
जहाँ को गई मैं -
शहर, गाँव, बस्ती,
नदी, रेत, निर्जन,
हरे खेत, पोखर,
झुलाती चली मैं।
झुमाती चली मैं!
हवा हूँ, हवा मै
बसंती हवा हूँ।
चढ़ी पेड़ महुआ,
थपाथप मचाया;
गिरी धम्म से फिर,
चढ़ी आम ऊपर,
उसे भी झकोरा,
किया कान में 'कू',
उतरकर भगी मैं,
हरे खेत पहुँची -
वहाँ, गेंहुँओं में
लहर खूब मारी।
पहर दो पहर क्या,
अनेकों पहर तक
इसी में रही मैं!
खड़ी देख अलसी
लिए शीश कलसी,
मुझे खूब सूझी -
हिलाया-झुलाया
गिरी पर न कलसी!
इसी हार को पा,
हिलाई न सरसों,
झुलाई न सरसों,
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
मुझे देखते ही
अरहरी लजाई,
मनाया-बनाया,
न मानी, न मानी;
उसे भी न छोड़ा -
पथिक आ रहा था,
उसी पर ढकेला;
हँसी ज़ोर से मैं,
हँसी सब दिशाएँ,
हँसे लहलहाते
हरे खेत सारे,
हँसी चमचमाती
भरी धूप प्यारी;
बसंती हवा में
हँसी सृष्टि सारी!
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
बसंती हवा हूँ।
सुनो बात मेरी -
अनोखी हवा हूँ।
बड़ी बावली हूँ,
बड़ी मस्तमौला।
नहीं कुछ फिकर है,
बड़ी ही निडर हूँ।
जिधर चाहती हूँ,
उधर घूमती हूँ,
मुसाफिर अजब हूँ।
न घर-बार मेरा,
न उद्देश्य मेरा,
न इच्छा किसी की,
न आशा किसी की,
न प्रेमी न दुश्मन,
जिधर चाहती हूँ
उधर घूमती हूँ।
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
जहाँ से चली मैं
जहाँ को गई मैं -
शहर, गाँव, बस्ती,
नदी, रेत, निर्जन,
हरे खेत, पोखर,
झुलाती चली मैं।
झुमाती चली मैं!
हवा हूँ, हवा मै
बसंती हवा हूँ।
चढ़ी पेड़ महुआ,
थपाथप मचाया;
गिरी धम्म से फिर,
चढ़ी आम ऊपर,
उसे भी झकोरा,
किया कान में 'कू',
उतरकर भगी मैं,
हरे खेत पहुँची -
वहाँ, गेंहुँओं में
लहर खूब मारी।
पहर दो पहर क्या,
अनेकों पहर तक
इसी में रही मैं!
खड़ी देख अलसी
लिए शीश कलसी,
मुझे खूब सूझी -
हिलाया-झुलाया
गिरी पर न कलसी!
इसी हार को पा,
हिलाई न सरसों,
झुलाई न सरसों,
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
मुझे देखते ही
अरहरी लजाई,
मनाया-बनाया,
न मानी, न मानी;
उसे भी न छोड़ा -
पथिक आ रहा था,
उसी पर ढकेला;
हँसी ज़ोर से मैं,
हँसी सब दिशाएँ,
हँसे लहलहाते
हरे खेत सारे,
हँसी चमचमाती
भरी धूप प्यारी;
बसंती हवा में
हँसी सृष्टि सारी!
हवा हूँ, हवा मैं
बसंती हवा हूँ!
Saturday, February 9, 2019
Traveling Light / Linda Pastan
I am only leaving you
for a handful of days
but it feels as thought
I will be gone forever
the way the door closes
behind me with such solidity
the way my suitcase
carries everything
I'd need for an eternity
of traveling light
I have left my hotel number
on your desk, instructions
about the dog
and heating dinner but
like the weather front
they warn is on its way
with its switchblades
of wind and ice
our lives have minds
of their own.
for a handful of days
but it feels as thought
I will be gone forever
the way the door closes
behind me with such solidity
the way my suitcase
carries everything
I'd need for an eternity
of traveling light
I have left my hotel number
on your desk, instructions
about the dog
and heating dinner but
like the weather front
they warn is on its way
with its switchblades
of wind and ice
our lives have minds
of their own.
Friday, February 8, 2019
भगवान के डाकिए / रामधारी सिंह "दिनकर"
पक्षी और बादल,
ये भगवान के डाकिए हैं
जो एक महादेश से
दूसरें महादेश को जाते हैं।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़
बाँचते हैं।
हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।
ये भगवान के डाकिए हैं
जो एक महादेश से
दूसरें महादेश को जाते हैं।
हम तो समझ नहीं पाते हैं
मगर उनकी लाई चिट्ठियाँ
पेड़, पौधे, पानी और पहाड़
बाँचते हैं।
हम तो केवल यह आँकते हैं
कि एक देश की धरती
दूसरे देश को सुगंध भेजती है।
और वह सौरभ हवा में तैरते हुए
पक्षियों की पाँखों पर तिरता है।
और एक देश का भाप
दूसरे देश में पानी
बनकर गिरता है।
Thursday, February 7, 2019
On Quitting / Edgar Albert Guest
How much grit do you think you've got?
Can you quit a thing that you like a lot?
You may talk of pluck; it's an easy word,
And where'er you go it is often heard;
But can you tell to a jot or guess
Just how much courage you now possess?
You may stand to trouble and keep your grin,
But have you tackled self-discipline?
Have you ever issued commands to you
To quit the things that you like to do,
And then, when tempted and sorely swayed,
Those rigid orders have you obeyed?
Don't boast of your grit till you've tried it out,
Nor prate to men of your courage stout,
For it's easy enough to retain a grin
In the face of a fight there's a chance to win,
But the sort of grit that is good to own
Is the stuff you need when you're all alone.
How much grit do you think you've got?
Can you turn from joys that you like a lot?
Have you ever tested yourself to know
How far with yourself your will can go?
If you want to know if you have grit,
Just pick out a joy that you like, and quit.
It's bully sport and it's open fight;
It will keep you busy both day and night;
For the toughest kind of a game you'll find
Is to make your body obey your mind.
And you never will know what is meant by grit
Unless there's something you've tried to quit.
Can you quit a thing that you like a lot?
You may talk of pluck; it's an easy word,
And where'er you go it is often heard;
But can you tell to a jot or guess
Just how much courage you now possess?
You may stand to trouble and keep your grin,
But have you tackled self-discipline?
Have you ever issued commands to you
To quit the things that you like to do,
And then, when tempted and sorely swayed,
Those rigid orders have you obeyed?
Don't boast of your grit till you've tried it out,
Nor prate to men of your courage stout,
For it's easy enough to retain a grin
In the face of a fight there's a chance to win,
But the sort of grit that is good to own
Is the stuff you need when you're all alone.
How much grit do you think you've got?
Can you turn from joys that you like a lot?
Have you ever tested yourself to know
How far with yourself your will can go?
If you want to know if you have grit,
Just pick out a joy that you like, and quit.
It's bully sport and it's open fight;
It will keep you busy both day and night;
For the toughest kind of a game you'll find
Is to make your body obey your mind.
And you never will know what is meant by grit
Unless there's something you've tried to quit.
Wednesday, February 6, 2019
वो कहते हैं मुझको पाकिस्तानी / सैय्यद ज़फ़ीर अकबर
इस मुल्क की सड़कों पे निकलो कभी
दिखेंगे तुम्हे कई शर्मा, सिंह और जैन
और उन्ही की भीड़ में होंगे कुछ
ख़ान, अकबर, अहमद और ज़मानी
जिनको न जाने क्यूँ दुनिया बस कह देती है पाकिस्तानी
कभी सोचता हूँ कह भी दिया तो क्या
आखिर हैं तो वो भी इंसान
लेकिन जब अपने दिल के तहखानों को झाँकता हूँ
तो मुझे दिखता है सिर्फ हिन्दुस्तान
बड़े वक़्त से दफ़न कर रखी थी
लेकिन आज मैं सुनाता हूँ अपनी ज़ुबानी
हर उस वक़्त की तकलीफ जब
वो कह देते थे मुझे पाकिस्तानी
इस ही सरज़मीं का हूँ मैं परिंदा
इस ही ज़मीं पे हूँ सही, सालिम और ज़िंदा
लेकिन सिर्फ क्यूँकि पढ़ लेता हूँ नमाज़ और
ईद पे घर पर बन जाती हैं सेवइयाँ, बिरयानी
वो कह देते हैं मुझे पाकिस्तानी
हर वक़्त जब अपना नाम बयां करता हूँ
फिर उसी आवाज़ के आ जाने से
उस लक़ब के मिल जाने से डरता हूँ
और अपने ही मुल्क़ में अपनेपन के लिए मरता हूँ
ऐसा लगता है कोई बंदिश हो, कोई क़ैद हो
या हो गयी हो सज़ा-ए-काला पानी
क्यूंकि हर छोटी-बड़ी बात पे
कह देते हैं वो मुझे पाकिस्तानी
मेरी टोपी सिर्फ मेरा सर ढकने के लिए है
ना किसी को डराने, ना कँपाने के लिए है
थोड़ी मुझे मुहब्बत भी दे दो
अगर मुहब्बत तुम्हारे पास बाँटने के लिए है
लेकिन नहीं !
चाहे मेरा जन-गण-मन पढ़ने में हो रवानी
या तराना-ए-हिन्द की सुना दूँ इन्हे कहानी
ये नहीं मानते! बस कह देते हैं मुझे पाकिस्तानी
और पंद्रह अगस्त आने से पहले सोचता हूँ
फक्र से पहन के निकलूंगा तिरंगे के रंगों की शेरवानी
लेकिन ये लोग चौदह को ही मेरे पास आ कर कह देते हैं
आज़ादी मुबारक हो तुम्हे पाकिस्तानी
किस तरह से इन्हें समझाऊँ
किन अल्फ़ाज़ों में अपना वतनपरस्त होने का यकीं दिलाऊँ
क्या इतिहास पन्ने खोल के दिखाऊँ
या खुद एक नावाक़िफ़ इतिहास बन जाऊँ
इसलिए आज मुझे इन्हें एक जवाब भी देना है
और एक सवाल भी करना है
जवाब ये कि तिरंगे के रँगों में मैंने ढूँढी है अपनी पहचान
इस मुल्क की कामयाबी में है मेरी आन बान और शान
कोई तराना मैं जनता हूँ तो वो हैं राष्ट्र गान
और मैंने अपने दिल पे नक़्श कर रखा है हिन्दुस्तान
तो सवाल का जवाब तुम दे दो -
"कैसे चला जाऊँ मैं पाकिस्तान?"
(Listen to the self-recital by the poet here)
दिखेंगे तुम्हे कई शर्मा, सिंह और जैन
और उन्ही की भीड़ में होंगे कुछ
ख़ान, अकबर, अहमद और ज़मानी
जिनको न जाने क्यूँ दुनिया बस कह देती है पाकिस्तानी
कभी सोचता हूँ कह भी दिया तो क्या
आखिर हैं तो वो भी इंसान
लेकिन जब अपने दिल के तहखानों को झाँकता हूँ
तो मुझे दिखता है सिर्फ हिन्दुस्तान
बड़े वक़्त से दफ़न कर रखी थी
लेकिन आज मैं सुनाता हूँ अपनी ज़ुबानी
हर उस वक़्त की तकलीफ जब
वो कह देते थे मुझे पाकिस्तानी
इस ही सरज़मीं का हूँ मैं परिंदा
इस ही ज़मीं पे हूँ सही, सालिम और ज़िंदा
लेकिन सिर्फ क्यूँकि पढ़ लेता हूँ नमाज़ और
ईद पे घर पर बन जाती हैं सेवइयाँ, बिरयानी
वो कह देते हैं मुझे पाकिस्तानी
हर वक़्त जब अपना नाम बयां करता हूँ
फिर उसी आवाज़ के आ जाने से
उस लक़ब के मिल जाने से डरता हूँ
और अपने ही मुल्क़ में अपनेपन के लिए मरता हूँ
ऐसा लगता है कोई बंदिश हो, कोई क़ैद हो
या हो गयी हो सज़ा-ए-काला पानी
क्यूंकि हर छोटी-बड़ी बात पे
कह देते हैं वो मुझे पाकिस्तानी
मेरी टोपी सिर्फ मेरा सर ढकने के लिए है
ना किसी को डराने, ना कँपाने के लिए है
थोड़ी मुझे मुहब्बत भी दे दो
अगर मुहब्बत तुम्हारे पास बाँटने के लिए है
लेकिन नहीं !
चाहे मेरा जन-गण-मन पढ़ने में हो रवानी
या तराना-ए-हिन्द की सुना दूँ इन्हे कहानी
ये नहीं मानते! बस कह देते हैं मुझे पाकिस्तानी
और पंद्रह अगस्त आने से पहले सोचता हूँ
फक्र से पहन के निकलूंगा तिरंगे के रंगों की शेरवानी
लेकिन ये लोग चौदह को ही मेरे पास आ कर कह देते हैं
आज़ादी मुबारक हो तुम्हे पाकिस्तानी
किस तरह से इन्हें समझाऊँ
किन अल्फ़ाज़ों में अपना वतनपरस्त होने का यकीं दिलाऊँ
क्या इतिहास पन्ने खोल के दिखाऊँ
या खुद एक नावाक़िफ़ इतिहास बन जाऊँ
इसलिए आज मुझे इन्हें एक जवाब भी देना है
और एक सवाल भी करना है
जवाब ये कि तिरंगे के रँगों में मैंने ढूँढी है अपनी पहचान
इस मुल्क की कामयाबी में है मेरी आन बान और शान
कोई तराना मैं जनता हूँ तो वो हैं राष्ट्र गान
और मैंने अपने दिल पे नक़्श कर रखा है हिन्दुस्तान
तो सवाल का जवाब तुम दे दो -
"कैसे चला जाऊँ मैं पाकिस्तान?"
(Listen to the self-recital by the poet here)
Tuesday, February 5, 2019
Domination of Black / Wallace Stevens
At night, by the fire,
The colors of the bushes
And of the fallen leaves,
Repeating themselves,
Turned in the room,
Like the leaves themselves
Turning in the wind.
Yes: but the color of the heavy hemlocks
Came striding.
And I remembered the cry of the peacocks.
The colors of their tails
Were like the leaves themselves
Turning in the wind,
In the twilight wind.
They swept over the room,
Just as they flew from the boughs of the hemlocks
Down to the ground.
I heard them cry -- the peacocks.
Was it a cry against the twilight
Or against the leaves themselves
Turning in the wind,
Turning as the flames
Turned in the fire,
Turning as the tails of the peacocks
Turned in the loud fire,
Loud as the hemlocks
Full of the cry of the peacocks?
Or was it a cry against the hemlocks?
Out of the window,
I saw how the planets gathered
Like the leaves themselves
Turning in the wind.
I saw how the night came,
Came striding like the color of the heavy hemlocks
I felt afraid.
And I remembered the cry of the peacocks.
The colors of the bushes
And of the fallen leaves,
Repeating themselves,
Turned in the room,
Like the leaves themselves
Turning in the wind.
Yes: but the color of the heavy hemlocks
Came striding.
And I remembered the cry of the peacocks.
The colors of their tails
Were like the leaves themselves
Turning in the wind,
In the twilight wind.
They swept over the room,
Just as they flew from the boughs of the hemlocks
Down to the ground.
I heard them cry -- the peacocks.
Was it a cry against the twilight
Or against the leaves themselves
Turning in the wind,
Turning as the flames
Turned in the fire,
Turning as the tails of the peacocks
Turned in the loud fire,
Loud as the hemlocks
Full of the cry of the peacocks?
Or was it a cry against the hemlocks?
Out of the window,
I saw how the planets gathered
Like the leaves themselves
Turning in the wind.
I saw how the night came,
Came striding like the color of the heavy hemlocks
I felt afraid.
And I remembered the cry of the peacocks.
Monday, February 4, 2019
Brain Like A Prison / Stuart Munro
Some people
Have a brain like a prison
They're jailed inside
Never living
Some people
Have a brain like a prison
They can't escape
Blind to thier thinking
Thier jailers a wage
Looking through
The bars of thier life
Thier jailers a wife
A home, a family inside
Some people
Have a brain like a prison
Doing a sentence
Years go by
Some people
Have a brain like a prison
Never thinking
That a thought is the key
Some people
have a brain like a prison
When they're released
They're too old to enjoy
Some people
Have a brain like a prison
Believing thier thoughts
For them they'd die
Have a brain like a prison
They're jailed inside
Never living
Some people
Have a brain like a prison
They can't escape
Blind to thier thinking
Thier jailers a wage
Looking through
The bars of thier life
Thier jailers a wife
A home, a family inside
Some people
Have a brain like a prison
Doing a sentence
Years go by
Some people
Have a brain like a prison
Never thinking
That a thought is the key
Some people
have a brain like a prison
When they're released
They're too old to enjoy
Some people
Have a brain like a prison
Believing thier thoughts
For them they'd die
Sunday, February 3, 2019
Protocols / Vikram Seth
What can I say to you? How can I retract
All that that fool my voice has spoken -
Now that the facts are plain, the placid surface cracked,
The protocols of friendship broken?
I cannot walk by day as now I walk at dawn
Past the still house where you lie sleeping.
May the sun burn these footprints on the lawn
And hold you in its warmth and keeping.
All that that fool my voice has spoken -
Now that the facts are plain, the placid surface cracked,
The protocols of friendship broken?
I cannot walk by day as now I walk at dawn
Past the still house where you lie sleeping.
May the sun burn these footprints on the lawn
And hold you in its warmth and keeping.
Saturday, February 2, 2019
आज फिर आकाश में कुहरा घना है / देवेश कुमार पाण्डेय
आज फिर आकाश में कुहरा घना है,
ख़ैर, सोशल मीडिया में कुछ कहना मना है।
रंगे सियार की कहानी बचपन में सुनी थी,
आज-कल संसद में हर दिन सामना है।
स्विस बैंकों में जो रौनक बहुत है,
कागजों पे फिर कहीं एक पुल बना है।
आप की माने तो जो फिर से मिग़ गिरा हैं,
वो पायलट के भूल से हुई एक दुर्घटना है।
भेड़ियों को भेजा है जब भेड़ों ने चुन कर,
क्या ग़ज़ब कि खा रहे वो मेमना है।
हाथों से धूल को झाड़े भी तो क्या?
अपना तो कमल भी कीचड़ से सना है।
सड़क पे उतर के जब धरना दिया तो,
आपने कहा - ये हमारा बचपना है।
आपसे बहस भी अब करना ही क्या है?
हो चुका जब आपका शर्म ही फ़ना है।
उड़ गये थे जो परिंदे आपके इरादों से डर कर,
क्या ग़रज उनको कि घर भी लौटना है।
कुछ परिंदे लौटे हैं, मैदान में जा जमे हैं।
नाप लो, उनके साइज़ का कोई पिंजरा बना हैं?
खैर, मत कहो आकाश में कुहरा घना है।
सोशल मीडिया भड़का सकती संवेदना है।
-दुष्यन्त कुमार को समर्पित
ख़ैर, सोशल मीडिया में कुछ कहना मना है।
रंगे सियार की कहानी बचपन में सुनी थी,
आज-कल संसद में हर दिन सामना है।
स्विस बैंकों में जो रौनक बहुत है,
कागजों पे फिर कहीं एक पुल बना है।
आप की माने तो जो फिर से मिग़ गिरा हैं,
वो पायलट के भूल से हुई एक दुर्घटना है।
भेड़ियों को भेजा है जब भेड़ों ने चुन कर,
क्या ग़ज़ब कि खा रहे वो मेमना है।
हाथों से धूल को झाड़े भी तो क्या?
अपना तो कमल भी कीचड़ से सना है।
सड़क पे उतर के जब धरना दिया तो,
आपने कहा - ये हमारा बचपना है।
आपसे बहस भी अब करना ही क्या है?
हो चुका जब आपका शर्म ही फ़ना है।
उड़ गये थे जो परिंदे आपके इरादों से डर कर,
क्या ग़रज उनको कि घर भी लौटना है।
कुछ परिंदे लौटे हैं, मैदान में जा जमे हैं।
नाप लो, उनके साइज़ का कोई पिंजरा बना हैं?
खैर, मत कहो आकाश में कुहरा घना है।
सोशल मीडिया भड़का सकती संवेदना है।
-दुष्यन्त कुमार को समर्पित
Friday, February 1, 2019
मत कहो, आकाश में कुहरा घना है / दुष्यंत कुमार
मत कहो, आकाश में कुहरा घना है,
यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है ।
यह किसी की व्यक्तिगत आलोचना है ।
सूर्य हमने भी नहीं देखा सुबह से,
क्या करोगे, सूर्य का क्या देखना है ।
क्या करोगे, सूर्य का क्या देखना है ।
इस सड़क पर इस क़दर कीचड़ बिछी है,
हर किसी का पाँव घुटनों तक सना है ।
हर किसी का पाँव घुटनों तक सना है ।
पक्ष औ' प्रतिपक्ष संसद में मुखर हैं,
बात इतनी है कि कोई पुल बना है
बात इतनी है कि कोई पुल बना है
रक्त वर्षों से नसों में खौलता है,
आप कहते हैं क्षणिक उत्तेजना है ।
आप कहते हैं क्षणिक उत्तेजना है ।
हो गई हर घाट पर पूरी व्यवस्था,
शौक से डूबे जिसे भी डूबना है ।
शौक से डूबे जिसे भी डूबना है ।
दोस्तों ! अब मंच पर सुविधा नहीं है,
आजकल नेपथ्य में संभावना है ।
आजकल नेपथ्य में संभावना है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)
घरेलू स्त्री / ममता व्यास
जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...
-
चाँदनी की पाँच परतें, हर परत अज्ञात है। एक जल में एक थल में, एक नीलाकाश में। एक आँखों में तुम्हारे झिलमिलाती, एक मेरे बन रहे विश्वास...
-
Chôl Chôl Chôl Urddhô gôgône baje madôl Nimne utôla dhôrôni tôl Ôrun prater tôrun dôl Chôlre Chôlre Chôl Chôl Chôl Chôl.. Ushar dua...
-
All about the country, From earliest teens, Dark unmarried mothers, Fair game for lechers — Bosses and station hands, And in town and city...