Saturday, December 8, 2018

गाँवों का उत्थान देखकर आया हूँ / डींगुर मल मिश्र

गाँवों का उत्थान देखकर आया हूँ
मुखिया का दालान देखकर आया हूँ।

मनरेगा की कहाँ मजूरी चली गई
सुखिया को हैरान देखकर आया हूँ।

कागज़ पर पूरा पानी है नहरों में
सूख गया जो धान देखकर आया हूँ।

कल तक टूटी छान न थी अब पक्का है
नया-नया परधान देखकर आया हूँ।

लछमिनिया थी चुनी गयी परधान मगर
उसका ‘पती-प्रधान’ देखकर आया हूँ।

बंगले के अन्दर में जाने क्या होगा
अभी तो केवल लॉन देखकर आया हूँ।

रोज सदन में गाँव पे चर्चा होती है
‘मेरा देश महान’ देखकर आया हूँ।

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...