Monday, September 10, 2018

मेरी पुरानी तस्वीर / पूजा कनुप्रिया

तुम मेरे बीते हुए लम्हे
गुज़रा हुआ वक़्त
एक पूरा काल थी

तुम्हें ही देखकर
मैं खुश होती थी
तुम
मेरे यौवन का आइना
कल की खुशियों से
आज मुस्कुराने का सामान थीं

तुम
आज नहीं हो
खो दिया तुम्हें मैंने
अब बस तुम यादों में हो
ख़ूबसूरत हो
लेकिन चेहरा साफ़ नज़र नहीं आता

तुम
मेरे इतिहास का आइना 
मेरी सबसे पुरानी तस्वीर

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...