कहते हैं हर एक दिल में छुपा कहीं प्यार है
बस पहचाने जो कोई
ना जाने किस पल कहाँ कैसे खोता करार है
नैणा लग जाए जो कहीं
नज़दीकियों का पता, है दूरियाँ दे गईं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मेरी सुणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
जे मैं जाणेया जाणेया तुझे, फिर ते मैं भूलेया सभी
देर से ही तो सही
हाए दिल को किसी पे है यकीं
छूटे ना छूटे ना
अब ये लागी छूटे ना
तू बस जा मुझमें मेरा बन के ही
मिलेया मिलेया मुझे...
(Listen to Rekha Bhardwaj, Pria Andrews and Jigar Saraia singing it here.)
बस पहचाने जो कोई
ना जाने किस पल कहाँ कैसे खोता करार है
नैणा लग जाए जो कहीं
नज़दीकियों का पता, है दूरियाँ दे गईं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मेरी सुणेया नहीं
मिलेया मिलेया मुझे, पर मैनूँ जाणेया नहीं
जे मैं जाणेया जाणेया तुझे, फिर ते मैं भूलेया सभी
देर से ही तो सही
हाए दिल को किसी पे है यकीं
छूटे ना छूटे ना
अब ये लागी छूटे ना
तू बस जा मुझमें मेरा बन के ही
मिलेया मिलेया मुझे...
(Listen to Rekha Bhardwaj, Pria Andrews and Jigar Saraia singing it here.)
No comments:
Post a Comment