Tuesday, May 29, 2018

दो नैना / प्रीति पिल्लै

दो
दो नैना
दो नैना परिंदे
भर गए उड़ान

दो
दो नैना
नैनों में ख़्वाबों की
कश्ती रवा

मुश्किल हुआ
दिल को खामोश रखना 
कि अब क्या करें हम बता

दो
दो नैना
दो नैना परिंदे
कहते हैं क्या

दो
दो नैना
इनकी नादानियों की 
है दास्ताँ

मुश्किल हुआ
दिल को खामोश रखना 
कि अब क्या करें हम बता

दो
दो नैना
दो नैना परिंदे
भर गए उड़ान

दो
दो नैना
दो नैना परिंदे
इश्क़ रवा

(From the Malyamalam movie Angamaly Diaries. The last paragraph of the song was featured in trailer only but I have decided to add it here. You can listen to the song here.)

No comments:

Post a Comment

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...