कभी चाँद को
तोड़ लाने की चाह में
छत पर खड़े बच्चे की
मुठ्ठी से छूट कर
जमीं पर नीचे गिर कर
नाचते हुए सिक्के की नोंक पर
नाचती हुई
एक पल में काँच के प्याले की तरह
गिर कर
बिखर जाती है नींद ।
कभी आधी रात को
गलियों में बुरी आत्माओं के साथ
रोते हुए कुत्तों के पास जाकर
प्रेत लगी लड़की की तरह
बाल बिखेरे बैठ जाती है नींद।
मैं बैठी गिनती हूँ अपने दिल की
एक-एक धड़कन और
वक़्त का एक-एक पल।
तब रात के आख़िरी पहर
चुपचाप लौट आती है नींद।
मैं किसी अज़नबी की तरह
नज़र उठाकर देखती हूँ बस,
और मेरे पहलू में आकर
सो जाती है नींद।
ये क्या रिश्ता है जो
नींद के आग़ोश में सो जाता है दर्द
दर्द के बिस्तर पर सो
जाती है नींद।
तोड़ लाने की चाह में
छत पर खड़े बच्चे की
मुठ्ठी से छूट कर
जमीं पर नीचे गिर कर
नाचते हुए सिक्के की नोंक पर
नाचती हुई
एक पल में काँच के प्याले की तरह
गिर कर
बिखर जाती है नींद ।
कभी आधी रात को
गलियों में बुरी आत्माओं के साथ
रोते हुए कुत्तों के पास जाकर
प्रेत लगी लड़की की तरह
बाल बिखेरे बैठ जाती है नींद।
मैं बैठी गिनती हूँ अपने दिल की
एक-एक धड़कन और
वक़्त का एक-एक पल।
तब रात के आख़िरी पहर
चुपचाप लौट आती है नींद।
मैं किसी अज़नबी की तरह
नज़र उठाकर देखती हूँ बस,
और मेरे पहलू में आकर
सो जाती है नींद।
ये क्या रिश्ता है जो
नींद के आग़ोश में सो जाता है दर्द
दर्द के बिस्तर पर सो
जाती है नींद।
No comments:
Post a Comment