Tuesday, August 7, 2018

भूले स्वाद बेर के / नागार्जुन

सीता हुई भूमिगत, सखी बनी सूपन खा
बचन बिसर गए गए देर के सबेर के !
बन गया साहूकार लंकापति विभीषण
पा गए अभयदान शावक कुबेर के !
जी उठा दसकंधर, स्तब्ध हुए मुनिगण
हावी हुआ स्वर्थामरिग कंधों पर शेर के !
बुढ्भंस की लीला है, काम के रहे न राम
शबरी न याद रही, भूले स्वाद बेर के !

Monday, August 6, 2018

Identity / Mamata Banerjee

What's your surname?
Your father's name?
What language do you speak?
What is your religion?
What do you eat?
You don't know?
Go away then,
This world has no room for you.

Who are you?
What's your identity?
Where do you live?
Where did you study?
Tell us.
Or else you're a traitor.

Who are you?
Whom do you support?
Have your previous five generations been registered?
What do you wear?
Do you have a 'Gobar-Dhan' account?
No?
You must be an illegal immigrant.

Do you listen to 'man ki baat'?
Do you write against the ruler?
Does your phone have Aadhar?
Are you a member of the 'Pay-B-Team'?
Have you registered all documents?
Are you against the oppressor?
Then there's no place for you.
Then you are an extremist.

Do you know the power of the ruler?
Do you know the agencies of the oppressor?
Are you vocal in protest?
Are you against the ruler?
Then you are anti-national.
So you get lost.

(Writer is the serving Chief Minister of Indian state of West Bengal. This poem is self-translation of her Bengali poem পরিচয়)

Sunday, August 5, 2018

बताता जा रे अभिमानी! / महादेवी वर्मा

बताता जा रे अभिमानी!

कण-कण उर्वर करते लोचन
स्पन्दन भर देता सूनापन
जग का धन मेरा दुख निर्धन
तेरे वैभव की भिक्षुक या
कहलाऊँ रानी!
बताता जा रे अभिमानी!

दीपक-सा जलता अन्तस्तल
संचित कर आँसू के बादल
लिपटी है इससे प्रलयानिल,
क्या यह दीप जलेगा तुझसे
भर हिम का पानी?
बताता जा रे अभिमानी!

चाहा था तुझमें मिटना भर
दे डाला बनना मिट-मिटकर
यह अभिशाप दिया है या वर;
पहली मिलन कथा हूँ या मैं
चिर-विरह कहानी!
बताता जा रे अभिमानी!

Saturday, August 4, 2018

Questions /Edith Nesbit

What do the roses do, mother, 
Now that the summer's done? 
They lie in the bed that is hung with red 
And dream about the sun. 

What do the lilies do, mother, 
Now that there's no more June? 
Each one lies down in her white nightgown 
And dreams about the moon. 

What can I dream of, mother, 
With the moon and the sun away? 
Of a rose unborn, of an untried thorn, 
And a lily that lives a day!

Friday, August 3, 2018

क़रार पाते हैं हम अपनी जगह / बासिर सुल्तान काज़मी

क़रार पाते हैं आख़िर हम अपनी अपनी जगह
ज़ियादा रह नहीं सकता कोई किसी की जगह

बनानी पड़ती है हर शख़्स को जगह अपनी
मिले अगरचे ब-ज़ाहिर बनी-बनाई जगह
हैं अपनी अपनी जगह मुतमइन जहाँ सब लोग
तसव्वुरात में मेरे है एक ऐसी जगह
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह
किए हुए है फ़रामोश तू जिसे 'बासिर'
वही है अस्ल में तेरा मक़ाम तेरी जगह

Thursday, August 2, 2018

Requiem / Ee Tiang Hong

Date from this day onwards
Whatever you will,
Use the momentous day
As it suits you, but with reverence,
As befits the great divide.
Tell your children to remember
The lessons of May 13[1],
Or tell them to forget
The friends or relatives who died,
It makes no difference,
Sun and moon will rise tomorrow
Sun and moon will set
For all our sorrow.


[1] 13 May Incident refers to the Sino-Malay sectarian violence of 1969 in Kuala Lumpur.

Wednesday, August 1, 2018

आग़ाज़ तो होता है / नाज़ (मीना कुमारी)

आग़ाज़ तो होता है अंजाम नहीं होता
जब मेरी कहानी में वो नाम नहीं होता
जब ज़ुल्फ़ की कालक में घुल जाए कोई राही
बदनाम सही लेकिन गुमनाम नहीं होता
हँस हँस के जवाँ दिल के हम क्यूँ चुनें टुकड़े
हर शख़्स की क़िस्मत में इनआ'म नहीं होता
दिल तोड़ दिया उस ने ये कह के निगाहों से
पत्थर से जो टकराए वो जाम नहीं होता
दिन डूबे है या डूबी बारात लिए कश्ती
साहिल पे मगर कोई कोहराम नहीं होता

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...