Monday, May 7, 2018

मंत्र कविता / नागार्जुन

ॐ श‌ब्द ही ब्रह्म है..
ॐ श‌ब्द्, और श‌ब्द, और श‌ब्द, और श‌ब्द
ॐ प्रण‌व‌, ॐ नाद, ॐ मुद्रायें
ॐ व‌क्तव्य‌, ॐ उद‌गार्, ॐ घोष‌णाएं
ॐ भाष‌ण‌...
ॐ प्रव‌च‌न‌...
ॐ हुंकार, ॐ फ‌टकार्, ॐ शीत्कार
ॐ फुस‌फुस‌, ॐ फुत्कार, ॐ चीत्कार
ॐ आस्फाल‌न‌, ॐ इंगित, ॐ इशारे
ॐ नारे, और नारे, और नारे, और नारे 

ॐ स‌ब कुछ, स‌ब कुछ, स‌ब कुछ
ॐ कुछ न‌हीं, कुछ न‌हीं, कुछ न‌हीं
ॐ प‌त्थ‌र प‌र की दूब, ख‌रगोश के सींग
ॐ न‌म‌क-तेल-ह‌ल्दी-जीरा-हींग
ॐ मूस की लेड़ी, क‌नेर के पात
ॐ डाय‌न की चीख‌, औघ‌ड़ की अट‌प‌ट बात
ॐ कोय‌ला-इस्पात-पेट्रोल‌
ॐ ह‌मी ह‌म ठोस‌, बाकी स‌ब फूटे ढोल‌

ॐ इद‌मान्नं, इमा आपः इद‌म‌ज्यं, इदं ह‌विः
ॐ य‌ज‌मान‌, ॐ पुरोहित, ॐ राजा, ॐ क‌विः
ॐ क्रांतिः क्रांतिः स‌र्व‌ग्वंक्रांतिः
ॐ शांतिः शांतिः शांतिः स‌र्व‌ग्यं शांतिः
ॐ भ्रांतिः भ्रांतिः भ्रांतिः स‌र्व‌ग्वं भ्रांतिः
ॐ ब‌चाओ ब‌चाओ ब‌चाओ ब‌चाओ
ॐ ह‌टाओ ह‌टाओ ह‌टाओ ह‌टाओ
ॐ घेराओ घेराओ घेराओ घेराओ
ॐ निभाओ निभाओ निभाओ निभाओ 

ॐ द‌लों में एक द‌ल अप‌ना द‌ल, ॐ
ॐ अंगीक‌रण, शुद्धीक‌रण, राष्ट्रीक‌रण
ॐ मुष्टीक‌रण, तुष्टिक‌रण‌, पुष्टीक‌रण
ॐ ऎत‌राज़‌, आक्षेप, अनुशास‌न
ॐ ग‌द्दी प‌र आज‌न्म व‌ज्रास‌न
ॐ ट्रिब्यून‌ल‌, ॐ आश्वास‌न
ॐ गुट‌निरपेक्ष, स‌त्तासापेक्ष जोड़‌-तोड़‌
ॐ छ‌ल‌-छंद‌, ॐ मिथ्या, ॐ होड़‌म‌होड़
ॐ ब‌क‌वास‌, ॐ उद‌घाट‌न‌
ॐ मारण मोह‌न उच्चाट‌न‌

ॐ काली काली काली म‌हाकाली म‌हकाली
ॐ मार मार मार वार न जाय खाली
ॐ अप‌नी खुश‌हाली
ॐ दुश्म‌नों की पामाली
ॐ मार, मार, मार, मार, मार, मार, मार
ॐ अपोजीश‌न के मुंड ब‌ने तेरे ग‌ले का हार
ॐ ऎं ह्रीं क्लीं हूं आङ
ॐ ह‌म च‌बायेंगे तिल‌क और गाँधी की टाँग
ॐ बूढे की आँख, छोक‌री का काज‌ल
ॐ तुल‌सीद‌ल, बिल्व‌प‌त्र, च‌न्द‌न, रोली, अक्ष‌त, गंगाज‌ल
ॐ शेर के दांत, भालू के नाखून‌, म‌र्क‌ट का फोता
ॐ ह‌मेशा ह‌मेशा राज क‌रेगा मेरा पोता
ॐ छूः छूः फूः फूः फ‌ट फिट फुट
ॐ श‌त्रुओं की छाती अर लोहा कुट
ॐ भैरों, भैरों, भैरों, ॐ ब‌ज‌रंग‌ब‌ली
ॐ बंदूक का टोटा, पिस्तौल की न‌ली
ॐ डॉल‌र, ॐ रूब‌ल, ॐ पाउंड
ॐ साउंड, ॐ साउंड, ॐ साउंड 

ॐ ॐ ॐ
ॐ ध‌रती, ध‌रती, ध‌रती, व्योम‌, व्योम‌, व्योम‌, व्योम‌
ॐ अष्ट‌धातुओं के ईंटो के भ‌ट्टे
ॐ म‌हाम‌हिम, म‌हम‌हो उल्लू के प‌ट्ठे
ॐ दुर्गा, दुर्गा, दुर्गा, तारा, तारा, तारा
ॐ इसी पेट के अन्द‌र स‌मा जाय स‌र्व‌हारा
ह‌रिः ॐ त‌त्स‌त, ह‌रिः ॐ त‌त्स‌त‌

Sunday, May 6, 2018

उड़ जायेगा हंस अकेला / कबीर

उड़ जायेगा हंस अकेला,
उड़ जायेगा हंस अकेला
जग दर्शन का मेला
जग दर्शन का मेला
 
उड़ जायेगा हंस अकेला...

जैसे पात गिरे तरुवर के
मिलना बहुत दुहेला
ना जानूँ किधर गिरेगा
लगेया पवन का रेला

उड़ जायेगा हंस अकेला
जग दर्शन का मेला...

जब होवे उमर पूरी
जब छूटेगा हुकुम हुजूरी
जम के दूत बड़े मजबूत
जम से पड़ा झमेला

उड़ जायेगा हंस अकेला
जग दर्शन का मेला...

दास कबीर हर के गुण गावे
वा हर को पारन पावे
गुरु की करनी गुरु जायेगा
चेले की करनी चेला

उड़ जायेगा हंस अकेला
जग दर्शन का मेला...

(Many artists have taken up this bhajan to sing over the time but the one artist that shall ever be associated with it is Pt. Kumar Gandharva Ji. Check out his rendition here on youtube )

Saturday, May 5, 2018

Feast / Edna St. Vincent Millay

I drank at every vine.
The last was like the first.
I came upon no wine
So wonderful as thirst.

I gnawed at every root.
I ate of every plant.
I came upon no fruit
So wonderful as want.

Feed the grape and bean
To the vintner and monger:
I will lie down lean
With my thirst and my hunger.

Friday, May 4, 2018

लगता है कि तुम हो / जाँ निसार अख़्तर

आहट सी कोई आए तो लगता है कि तुम हो
साया कोई लहराए तो लगता है कि तुम हो
जब शाख़ कोई हाथ लगाते ही चमन में
शरमाए लचक जाए तो लगता है कि तुम हो
संदल से महकती हुई पुर-कैफ़ हवा का
झोंका कोई टकराए तो लगता है कि तुम हो
ओढ़े हुए तारों की चमकती हुई चादर
नद्दी कोई बल खाए तो लगता है कि तुम हो
जब रात गए कोई किरन मेरे बराबर
चुप-चाप सी सो जाए तो लगता है कि तुम हो

Thursday, May 3, 2018

How Not to Stop / Gabeba Baderoon

Pa came to collect us from school 
in his white Valiant, the stern drive home. 
Pa sat at the head of the table, 
not talking at supper. 
Pa stood in the driveway 
with his back to us, throwing 
seed into the wind with quick slings 
of the hand, drawing the pigeons 
as though he'd called them. 
Pa carved his own domino set; 
on weekend games sly as chess, slapped 
the final piece on the wood table. 
Pa drove us home past the house 
he built, from which his family was removed 
in 1968, never looking again 
in its direction. 
Pa bought his leaf tea and hard cheddar 
from Queen Bess supermarket and bread 
at Protea bakery, the same shops 
down the street from their old house. 
Pa rehearsed how not to stop, not to get out 
and walk to the front door he had made.

Wednesday, May 2, 2018

हांडी में पड़े सपने / हरप्रीत कौर

मेरा प्रेम लौटता है
वापस मुझ तक
जैसे लौटती हैं गाये
हर रोज़ 
देहात के अपने घर

मुँह बिसूरे
हांडी में पड़े रहते हैं सपने
सपने नहीं चाहते कि
प्रेम हर रोज़ लौट आए
वापस मुझ तक

सपने चाहते हैं
भय-मुक्त होना
इसलिए वे डरते हैं
प्रेम से

प्रेम जब-जब उतरता है
सपनों की देह में
देह ज़हरीली हो जाती है
सपनों की

Tuesday, May 1, 2018

Borrowed Time / Ingeborg Bachmann

Harder days are coming. 
The loan of borrowed time 
will be due on the horizon. 
Soon you must lace up your boots 
and chase the hounds back to the marsh farms. 
For the entrails of fish 
have grown cold in the wind. 
Dimly burns the light of lupines. 
Your gaze makes out in fog: 
the loan of borrowed time 
will be due on the horizon. 

There your loved one sinks in sand; 
it rises up to her windblown hair, 
it cuts her short, 
it commands her to be silent, 
it discovers she's mortal 
and willing to leave you 
after every embrace. 

Don't look around. 
Lace up your boots. 
Chase back the hounds. 
Throw the fish into the sea. 
Put out the lupines! 

Harder days are coming.

घरेलू स्त्री / ममता व्यास

जिन्दगी को ही कविता माना उसने जब जैसी, जिस रूप में मिली खूब जतन से पढ़ा, सुना और गुना... वो नहीं जानती तुम्हारी कविताओं के नियम लेकिन उ...