Saturday, December 15, 2018

इस शहर के बारे में / हरप्रीत कौर

तुम कुछ कहो
इस शहर के बारे में
 
मैं जानता हूँ
तुम कुछ नहीं कहोगी
कहो ‘कि गर्मी बहुत है’
कहो ‘कि हमें अब जाना चाहिए’
कहो ‘कि ...

कुछ भी कहो
जो कह सको
इस शहर के बारे में
जानना चाहता हूँ तुम्हारे विचार
लिखनी हैं बहुत सी कविताएँ
लड़कियों के विचारों के बारे में
क्या सोचती है लड़कियाँ
शहर के बारे में ...

No comments:

Post a Comment